Yamaha FZ-S Fi Hybrid: भारत में लांच हुई देश की सबसे पहली हाइब्रिड बाइक, जानिए कितनी है कीमत और फीचर्स के बारे में …

Yamaha FZ-S Fi Hybrid – जापानी मोटरबाइक कंपनी यामाहा ने आज देश की सबसे पहली हाइब्रिड मोटर बाइक लॉन्च की है। ये हाइब्रिड बाइक रेगुलर FZ-S Fi मॉडल पर ही बेस्ड है लेकिन यामाहा ने इसके इंजन और फीचर्स में कुछ बदलाव किये हैं। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1.45 लाख रूपए राखी है। आज हम Yamaha FZ-S Fi Hybrid के प्राइज, इंजन, माइलेज, और टेक्नोलॉजी बारे ही जानेंगे

Yamaha FZ-S Fi Hybrid
Yamaha FZ-S Fi Hybrid Launch

कंपनी ने आज 11 मार्च 2025 को Yamaha FZ-S Fi Hybrid मोटर बाइक को भारतीय बज़ार में आधिकारिक तौर पर बिक्री हेतु लांच कर दिया है। दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने इसके इंजन मेकैनिजम में कुछ बदलाव किये है। दमदार इंजन और आकर्षक लुक से लैस ये हाइब्रिड बाइक रेगुलर FZ-S Fi मॉडल के ऊपर ही बनाई गई है। बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.44800 लाख रूपए तय की गई है। जिसे आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट और डीलरशिप से बुक करके खरीद सकते हैं।

जानिए कैसी है Yamaha FZ-S Fi Hybrid ?

यामाहा ने इससे पहले अपनी हाइब्रिड स्कूटी को भारत में लांच किया था जो काफी सफल रही। और कंपनी ने अपनी हाइब्रिड बाइक भी लॉन्च करने की घोषणा की थी जिसका ग्राहकों का लम्बे वक़्त से इंतजार था। FZS FI V4 मॉडल पर बेस्ड ये मोटर बाइक रेगुलर मॉडल से 14,000 महँगा है। और इसका डिजाइन भी उससे मिलता जुलता है लेकिन हाइब्रिड वर्शन में इंटिग्रेटेड फ्रंट टर्न सिग्नल को ऐड किया गया और बाइक के ऐरोडायनामिक को और जयदा बेहतर बनाया गया है।

कंपनी ने इसमें 149 cc का ब्लू कोर इंजन का इस्तेमाल किया है। और इंजन को OBD – 2B के मानक पर तैयार किया गया है। साथ ही, इसके इंजन में स्मार्ट मोटर जेनरेटर ( SMG ) और स्टार्ट एंड स्टॉप सिस्टम इंस्टॉल किया है। जो साइलेंट स्टार्ट और इंजन बंद होने पर केवल क्लच को रिलीज करने से ही पुनः स्टार्ट होने में मदद करती है। जिससे परफॉरमेंस और जयदा अच्छा हो जाता है। साथ ही गाड़ी का माइलेज रेगुलर FZS FI V4 से बेहतर होगा।

Yamaha FZ-S Fi Hybrid Featurs:

इसमें यामाहा के द्वारा TFT इंस्टूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो फूली कलर्ड है। जिसे उपभोक्ता अपने स्मार्ट फ़ोन Y – Connect एप्लीकेशन को डाउनलोड करके कनेक्ट कर सकतें है। इस TFT इंस्टूमेंट क्लस्टर में आपको ( TBT ) टर्न बाई टर्न नेविगेशन सिस्टम, गूगल मैप, रियल टाइम डायरेक्शन और नेविगेशन इंडेक्स जैसी टेक्नोलॉजीज की सुविधा मिलती है। कंपनी ने इसके हैंडल बार की पोजीशन को थोड़ा बदलाव किया है ताकि लम्बी दूरी के यात्राओं को आरामदायक बनाया जा सके।

Yamaha FZ-S Fi Hybrid

Yamaha FZ-S Fi Hybrid की बॉडी साइज़:

बाइक की बॉडी की बनावट की बात करें तो बाइक की लम्बाई 2000mm, चौड़ाई 780mm, ऊंचाई 1080mm और ग्राउंड क्लीयरेन्स 165mm है। इसके अलावा बाइक का कुल वजन 138kg, सीट की ऊंचाई 790mm और व्हील बेस 1330mm के साथ ये बाइक लांच हुई है,  जिससे इसकी ओवरऑल लुक और परफॉरमेंस काफी बेहतर है। बाइक को रेसिंग ब्लू और सियान मेटैलिक ब्लू, इन दो कलोरों में लांच किया है।

हार्डवेयर की एक झलक:

Yamaha FZ-S Fi Hybrid बाइक में यामाहा ने सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम ( ABS ) का यूज़ किया है और साथ ही 13 लीटर का फ्यूल टैंक ऐड किया है। 17 इंच के टायर वाले इस बाइक के फ़्रंट व्हील में 282mm का डिस्क और पीछे वाले व्हील में ड्यूटी ड्रम ब्रेक सिस्टम है। बाइक के आगे वाले चक्के में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पिछले चक्के में मोनोशॉक ससपेंशन का यूज़ किया गया है।

क्या होता हाइब्रिड बाइक ?

हाइब्रिड बाइक्स यानि ऐसी बाइक्स जिसे पेट्रोल/डीजल के अलावा इलेक्ट्रिक मोटर के जरिये भी चलाया जा सकता है। ऐसे बाइक्स में दोनों प्रकार के इंजन्स का समायोजन होता है।  इसमें ऐसे इंजन्स उपयोग होता है जिसमे अधिक कुशलता और कम परिचालन का लागत आता है। और ऐसे गाड़ियां कम प्रदुषण और पर्यावरण अनुकूल होती है।

निष्कर्ष – तो दोस्तों अपने इस पोस्ट में अभी अभी ही लॉन्च हुई  Yamaha FZ-S Fi Hybrid के बारे जाना है। अगर आपको यह इनफार्मेशन पसंद आयी हो तो इसे अपने बाइक्स के शौक़ीन दोस्तों को जरूर शेयर करें।

ये भी पढ़े – Toyota Urban Cruiser EV: फयूचरस्टिक डिजाइन और दमदार इंजन का सबसे अच्छा कॉम्बिनेशन

New Maruti Grand Vitara : कब होगी लांच और Grand Vitara 7-Seater में क्या होगा खास ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top