Toyota Supra mk5 Price in India – टोयोटा का नाम सुनकर हमारे दिमाग सिर्फ फॉरच्यूनर या इनोवा क्रिस्टा का नाम आता है। लेकिन जो असल मायने में कार लवर्स होते हैं वो इन सब से ऊपर का ज्ञान रखते हैं। Toyota Supra Mk5 ऐसा सुपरकार जिसे एग्जॉस्ट का बादशाह माना जाता है, ये स्पोर्ट्स कार प्रेमियों के बीच ये काफी पॉपुलर है। इसका बोल्ड और स्टाइलिश डिज़ाइन, धांसू स्पीड, पावरफुल एग्जॉस्ट और दमदार इंजन लोगों को काफी पसन्द आता है। कंपनी ने जब 2019 में इसे लॉन्च किया तब इसका क्रेज़ और हाईप ऐसा क्रिएट हुआ कि इसका सीधा सीधा टक्कर/मुकाबला BMW Z4, Porsche 718 Cayman और Nissan Z से किया जाता है। इसका आइकॉनिक नाम एक स्पोर्टी और मॉडर्न फील देता है। आइए इस आर्टिकल में हम Toyota Supra Mk5 Price in India के बारे में जानते हैं, साथ में Supra Mk5 के कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में भी बताते हैं।

Toyota Supra mk5 Key Features :
इस सुपरकार में कंपनी ने 3.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड 1998 cc 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। जो 382 हॉर्सपॉवर और 500nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसे साथ आपको 8 स्पीड ऑटोमैटिक और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स देखने को मिलता है। इस पावरफुल इंजन के साथ टोयोटा सुपरा महज़ 4.1 सेकंड्स में 0-100 km/h की स्पीड पकड़ लेता है। साथ ही ये 250 km/h तक की हवा जैसी रफ़्तार पकड़ सकती है। ARAI के अनुसार इसका माइलेज लगभग 11-12 kmpl तक मिल सकता है।
Coupe बॉडी शेप होने से इसका स्टैंड काफी जबरदस्त लुक देता है। बोल्ड और शार्प लुक, पावरफुल इंजन, लग्ज़री इंटिरियर और रोड प्रेजेंस इसको एक परफेक्ट स्पोर्ट्स कार की कैटेगरी में शामिल करता है। साथ में आपको सेफ्टी फीचर्स भी अच्छे खासे प्रोवाइड किया गया है। इसमें आपको 6 एयरबैग्स, रियर कैमरा, ADAS फीचर्स, 360⁰ कैमरा आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि अभी तक ये इंडियन मार्केट में एंट्री नहीं मारी है।
एक्सटीरियर में है धांसू लुक :
Toyota Supra Mk5 का बोल्ड, स्लीक, और अग्रेसिव डिज़ाइन काफी जबरदस्त लुक देता है। फ्रंट में वाइड ग्रील के साथ शार्प कट्स, LED Headlights इसके डिज़ाइन में बेमिसाल खूबसूरती और प्रीमियमनेस डाल देता है। 19 इंच एलॉय व्हील, कनेक्टेड टेललाइट, शार्प कट्स और रियर स्पॉइलर इससे एक स्पोर्टी और लग्ज़री वाइब देती है।
प्रीमियम और लग्ज़री इंटीरियर :
इसका इंटीरियर भी वैसा ही स्पोर्टी और लग्ज़री है जैसा इसका एक्सटीरियर। इसका ब्लैक और मरून कलर कॉम्बो के साथ प्रीमियम मेटेरियल (लैदर और कार्बन फाइबर)काफी ज्यादा जबरदस्त और प्रीमियम फील देता है। इसमें 8.8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.2 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, वायरलेस एप्पल कार प्ले/एंड्रॉयड ऑटो, 12 JBL Sound System Speaker, Heads Up Display (HUD AC वेंट्स और हीटर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा हिटेड एंड कूल्ड सीट्स, डुअल जान क्लाइमेट कंट्रोल, स्पोर्टी स्टीयरिंग, लेदरेट सीट्स जैसे कंफर्टेबल फीचर्स शामिल हैं। इन फीचर्स के होने से आपको इसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी शानदार और आरामदायक लगेगा।

Toyota Supra mk5 Price in India :
इस आइकॉनिक सुपर कार को अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। लेकिन भारत में मौजूद हाइ स्पीड कार लवर्स, जिन्हें ऐसे कार्स का शौक है जिसका एग्जॉस्ट सिस्टम काफी धांसू हो जिससे अत्यधिक धांसू और अग्रेसिव साउंड निकले। उन्हें Toyota Supra काफ़ी पसंद आ रहा है। और वो इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं Toyota Supra mk5 Price in India. बहरहाल अब तक तो भारत में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन कुछ सालों में टोयोटा इसे जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियली नोटिस या लीक्स जारी नहीं की गई है। अब अगर Supra भारत लॉन्च हुआ तो उसका एक्सपेक्टेड अनुमानतः ₹85 लाख से ₹95 लाख रुपए तक एक्स शोरूम कीमत का अंदाज़ा लगाया गया है। जो ऑन रोड आते आते करीब ₹1 से ₹1.1 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है।
दोस्तों अपने इस आर्टिकल में Toyota Supra mk5 Price in India के बारे में जाना है। ये स्पोर्ट्स कार अभितक भारतीय सड़कों पर नहीं दौड़ रही है। अगर आपको यह छोटा सा इन्फोर्मेशन पसंद आया है तो इसे आप अपने कार लवर दोस्तों के साथ साझा (शेयर) जरूर करें ।
ये भी पढ़ें –
- Which Car is Best In India in Hindi ? जल्दी जानिए अपनी पहली फ़ैमिली कार के बारे में सबकुछ
- Range Rover : रफ्तार, मस्क्युलर बॉडी, एडवांस टेक्नोलोजी और स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स लैस आती है ये लग्ज़री SUV
- Mahindra XUV700 Ebony Edition: फीचर्स से भरपूर, दमदार इंजन और ब्लैक बोल्ड लुक के साथ हुई लॉन्च हुई महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग SUV