Skoda Kushaq : डिज़ाइन, परफॉर्मेंस और प्रीमियम के साथ कंफर्ट का बेहतरीन संगम

Skoda Kushaq – जब आप अपने फ़ैमिली के लिए कोई ऐसी गाड़ी की तलाश में होते हैं, जो कि पॉवरफुल हो, माइलेज अच्छी खासी हो, सेफ़्टी फीचर्स हो और कंफर्ट के साथ परफॉर्मेंस भी अच्छा हो तो आपके इस रिक्वायरमेंट को पूरा करने के लिए पेश है Skoda Kushaq. ये प्रीमियम और फीचर्स से भरी हुई SUV आपके फ़ैमिली के लिए एक परफेक्ट कार बन सकता है। इस गाड़ी आपको बेहतरीन माइलेज, अच्छा परफॉर्मेंस और पावर के साथ स्टाइलिश लुक दिया गया है।

Skoda Kushaq

ये आपके नए सफ़र का साथी होने के साथ हर मोड़ पर लग्ज़री SUV वाली फिलिंग देगा। Skoda की ये SUV भारतीय मार्केट में एक अच्छी खासी पकड़ बन चुकी है। जिससे इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta और Maruti Brezza जैसे गाड़ियों से रहता है। आइए इस शानदार SUV Skoda Kushaq के बारे में विस्तार आपको डिटेल्स देते हैं, जिसमें हम इसके इंजन माइलेज, इंटिरियर, एक्सटीरियर और सेफ्टी फीचर्स समेत अन्य डिटेल्स को भी प्रदान करेंगे।

दमदार इंजन और जबरदस्त परफॉर्मेंस :

किसी SUV की खासियत उसके पावर से होता है। क्योंकि वो बनाई ही इसीलिए जाती है ताकि वो परफॉर्मेंस अच्छा दे सके। Skoda Kushaq में भी आपको अच्छा इंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलता है। इसका 1.5 लीटर 1498 cc का TSI 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 147.51bhp का पावर और 250nm टॉर्क जेनरेट करता है। जिससे ये किसी भी रस्ते चाहे शहर के चिकनी और भीड़ भाड़ वाले सड़क हो या गांव की कच्ची सड़क हो, सभी पर आराम से दौड़ती है और बेहतर परफोर्मेंस प्रदान करता है। कंपनी ने इसमें केवल पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया है, जिसके साथ आपको 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और फ्रंट व्हील ड्राइव का ऑप्शन देखने को मिलता है। इस ट्रांसमिशन के साथ इस SUV में आपको काफी अच्छा स्मूद ड्राइविंग और बेहतर परफोर्मेंस का मज़ा मिलता है।

माइलेज और ब्रेकिंग :

भारत में लोग चाहे कोई बाइक खरीदे या कोई कार, लोग उसमें माइलेज को जरूर देखना चाहते हैं। क्योंकि फ्यूल एफिशिएंट कार या बाइक लोगों काफी पसन्द आते हैं। लेकिन अगर आप कोई अच्छा प्रदर्शन करने वाले SUV को देखते हैं तो उसमें आपकी उम्मीद ये होती है कि माइलेज कम मिलेगा। लेकिन Skoda Kushaq में इसका बिल्कुल उल्टा है। ARAI के अनुसार इसमें आपको 18.86 kmpl का बेहतरीन माइलेज मिलता है। जो कि सेगमेंट के अन्य SUV से अच्छा है। और पेट्रोल वेरिएंट में इतना अच्छा माइलेज वाकई काबिले तारीफ है। वहीं इसमें आपको 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिसे कहीं दूर के सफ़र या लॉन्ग ट्रिप पर जाते समय एक बार फिल करने पर दुबारा फ्यूल की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। बात करें इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें आगे (फ्रंट) में डिस्क ब्रेक और पीछे (रियर) में नॉर्मल ड्रम ब्रेक दिया गया है।

एक्सटीरियर का लुक लाजवाब :

ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Skoda ने Kushaq को काफी मॉडर्न और लग्ज़री स्टाइल लुक दिया है। जिस तरह इसका फ्रंट लुक अग्रेसिव है उसी तरह इसका रियर लुक भी काफी खूबसूरत दिखता है। सिग्नेचर ग्रील विद क्रोम आउटलाइन , क्रोम फिनिश, सिल्वर रूफ रेल्स, एयरोडायनेमिक टेलगेट स्पॉइलर, रियर बंपर एयर इंटेक और ट्रैंक क्रोम गार्निश से काफी ज्यादा स्टाइलिश और शॉप डिजाइन दिखता है। इसके अलावा एडजेस्टेबल हैडलैंप, रैन सेंसिंग वाइपर/डिफॉगर, रियर विंडो वाइपर, रियर स्पॉइलर, इंटीग्रेटेड एंटीना, शार्क फिन एंटीना, कॉर्निंग हैडलैंप्स, सनरूफ, LED DRLs, हैडलैंप, रूफ रेल्स और टेललाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंटीरियर में लग्ज़री की झलक :

कम्पनी ने इसके न केवल एक्सटीरियर डिज़ाइन को अच्छा किया है बल्कि इसके इंटीरियर यानी अंदर के डिज़ाइन में भी काफी अच्छे से काम किया है। पेंटेड डेकोर डैशबोर्ड, क्रोम लाइनिंग ऑन डैशबोर्ड, क्रोम फिनिश इनसाइड डोर हैंडल, क्रोम गार्निश ऑन AC वेंट्स, और इसके साथ एंबिएंट लाइट काफी प्रीमियम लगता है। सॉफ्ट टच मेटीरियल, सॉफ्ट सीट्स और 10.0 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 7 डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे फीचर्स शामिल है।

Skoda Kushaq

कंफर्ट का बेहतरीन उदाहरण :

अगर कोई गाड़ी आप खरीदते हैं तो आपको उस गाड़ी में बैठकर कैसा लगा ये इन मोटर वाहन निर्माता कंपनियों के लिए बहुत मायने रखती है। जितना अच्छा कंफर्ट हो लोग उस गाड़ी को उतना ही खरीदना पसंद करते हैं। Skoda Kushaq भी कंफर्ट के मामले में काफी अच्छा है। कंपनी की तरफ से इसमें कई सारे कंफर्टेबल फीचर्स लगाए गए हैं। जो आपको सफर के दौरान काफी आराम महसूस कराता है, और लंबे से लंबा सफर भी आराम और कंफर्ट के साथ पूरा हो जाता है। इसके सभी सेफ्टी फीचर्स निम्नलिखित हैं –

  • पॉवर स्टीयरिंग
  • AC वेंट्स ( फ्रंट/रियर) और हीटर
  • एडजेस्टेबल स्टीयरिंग
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स
  • एयर क्वालिटी कंट्रोल
  • एक्सेसरी पावर आउटलेट
  • ट्रैक लाइट
  • वैनिटी मिरर
  • रियर रीडिंग लैंप
  • एडजेस्टेबल हेडरेस्ट
  • क्रूज़ कंट्रोल
  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स
  • कीलेस एंट्री
  • कूल्ड ग्लवबॉक्स
  • वॉयस कमांड्स
  • पैडल शिफ्टर
  • USB Type-C चार्जर पोर्ट
  • सेंटर कंसोल विद स्टोरेज
  • रियर कर्टन
  • लगेज हुक और नेट
  • बैटरी सेवर
  • फॉलो मि होम हैडलैंप्स
  • वॉयस एसिस्ट सनरूफ
  • फ्रंट और रियर कप होल्डर्स

एंटरटेनमेंट –

बात करें मनोरंजन की तो Skoda Kushaq में इसके लिए रेडियो, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले स्पोर्ट, 6 BOSE प्रीमियम साउंड स्पीकर, सबवूफर और 10.0 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जिसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर यूट्यूब, Netflix, अमेजॉन प्राइम, वीडियो गेम्स और किसी भी मूवी/वेब सीरीज जैसे मनोरंजन आदि कर सकते हैं।

एडवांस इंटरनेट फीचर्स –

आज कल के लगभग सभी गाड़ियों में एडवांस इंटरनेट फीचर्स तो मिलेंगे ही मिलेंगे आपको इसीलिए Skoda Kushaq में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले स्पोर्ट, रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, रिमोट व्हेकिल इग्निशन स्टार्ट/स्टॉप और इनबिल्ट ऐप (MySKODA Connect) जैसे एडवांस इंटरनेट फीचर्स से भी लैस किया है। जो आपको ड्राइविंग के दौरान काफी लाभदायक फीचर्स साबित होते हैं।

डायमेंशन और कैपेसिटी :

Skoda Kushaq की लंबाई 4225mm, चौड़ाई 1760mm और ऊंचाई 1612mm है। जो देखने में 5 सीटर SUV सेगमेंट की सबसे बड़ी गाड़ी लगती है। इसका डिज़ाइन और आकर से रोड प्रेजेंस काफी तगड़ी मिलती है। वहीं 155mm का ग्राउंड क्लियरेंस और 2651mm का लंबा व्हीलबेस इसको एक अच्छा और मस्क्युलर स्टांस प्रोवाइड करता है।

क़ीमत और वेरिएंट :

भारतीय मार्केट में Skoda Kushaq के कुल 15 वेरिएंट उपलब्ध है जो अलग अलग कीमत और अलग अलग फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है। लेकिन आपको कंपनी के तरफ से पेट्रोल के अलावा कोई और फ्यूल (डीजल या EV) वर्ज़न नहीं दिया गया है। बात करें इसके कीमत को तो Kushaq के सबसे बेस मॉडल (Kushaq 1.0L Classic) की एक्स शोरूम कीमत ₹10.99 लाख रुपए से शुरू होकर इसके टॉप मॉडल (Kushaq 1.5L Prestige DSG) की एक्स शोरूम कीमत ₹19.01 लाख रुपए तक है।

Skoda Kushaq

Skoda Kushaq के राइवल्स (प्रतिद्वंद्वी) :

Skoda Kushaq के भारतीय मार्केट में काफी मजबूत राइवल्स हैं जिससे इसका हमेशा तगड़ा मुकाबला चलता रहता है। लेकिन स्कोडा का नया स्टाइल, रिलाईबलिटी, कंफर्ट और फीचर्स Kushaq को मार्केट बने रहने में सक्षम करती है। इसके राइवल्स है –

निष्कर्ष – दोस्तों अपने इस लेख में Skoda Kushaq से सम्बन्धित समस्त जानकारी प्राप्त कर ली है। जिसमें आपने इंजन, वेरिएंट, कीमत, परफॉर्मेंस, माइलेज, इंटीरियर एक्सटीरियर और कार से जुड़े अन्य तथ्यों को विस्तार से जाना है। लेकिन आपके लिए एक हिदायत है कि, ये लेख उपलब्ध जानकारी के अनुसार लिखी गई है कृपया खरीदारी करते समय Skoda की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप से संपर्क करें। क्योंकि समय के साथ गाड़ियों फीचर्स की कमी और बढ़ोतरी होती रहती है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी देखें –
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top