Skoda Kodiaq : दमदार इंजन, एडवांस फीचर्स और प्रीमियम इंटीरियर, सभी बड़ी फ़ैमिली के लिए लग्ज़री SUV

Skoda Kodiaq – अगर आपका भी परिवार 6,7 लोगों का है जिसमें बच्चे भी और बूढ़े भी और अपने लिए एक ऐसी फैमिली कार ढूंढ रहे हैं जिसका एक्सटीरियर डिज़ाइन स्टाइलिश हो, एडवांस फीचर्स हो, प्रीमियम इंटीरियर हो और साथ ही काफी आरामदायक सीट्स हो तो स्कोडा कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी आपके लिए पेश किया है Skoda Kodiaq. जो न सिर्फ स्टाइलिश, पावरफुल, और फीचर्स से लैस है बल्कि सेफ्टी में भी कहीं आगे है।

Skoda Kodiaq

अगर आप इसी बजट में थोड़ा लग्जरी वाली फीलिंग्स लेने चाहते हो तो Skoda Kodiaq आपके सभी क्राइटेरिया पर खड़ा उतरेगा। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Skoda Kodiaq के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं, ताकि आप चुन सको अपना बेस्ट फ़ैमिली कार।

पॉवरफुल इंजन और जबरदस्त परफोर्मेंस :

स्कोडा ने Kodiaq में 1984 cc का 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है। जो 201bhp का पॉवर और 320nm का टॉक जेनरेट करता है। जिससे ये कार काफी अच्छा परफॉर्मेंस देता है। और हर मोड़ पर आपका साथ नहीं छोड़ता। साथ ही इसमें 7 स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। जिससे ड्राइविंग क्वालिटी और एक्सपीरियंस काफी शानदार और आरामदाय मिलता है। यही नहीं इसमें आपको ऑल व्हील ड्राइव यानि 4×4 ऑप्शन भी है। जिससे यह शहर की चिकनी सड़क हो या पहाड़ी इलाकों का पथरीला और ऊबर खाबड़ रास्ता सभी पर काफी आसानी से दौड़ती है। साथ ही आपको अपनी परिस्थितियों के अनुसार ड्राइव करने के लिए 6 अलग अलग ड्राइविंग मोड्स दिए जा रहे हैं। जो सफर को और रोमांचक बनाने वाला है।

फ्यूल और माइलेज :

Skoda Kodiaq माइलेज के मुकाबले में भी अपनी सेगमेंट की बाक़ी कॉम्पिटीटर गाड़ियों से आगे है। इसमें ARAI के मुताबिक 14.86 kmpl का बेहतरीन माइलेज देखने को मिलता है। जो आपके जेब पर कम दबाव डालेगा। साथ ही इसके अंदर 62 लीटर का काफी बड़ा फ्यूल टैंक दिया है, जिसे एक बार भरने पर बार बार रिफिल करने वाली टेंशन ही दूर हो जाएगी। और अच्छी माइलेज से आपका गाड़ी पर खर्च कम आयेगा।

Skoda Kodiaq
Skoda Kodiaq : Interior

इंटीरियर है काफी खूबसूरत :

इंटीरियर की बात किया जाए तो Skoda Kodiaq के अंदर बैठने पर काफी आराम महसूस होता है। और सीट्स भी ऐसी है कि बड़े बुजुर्गों को ठंड में गर्म और गर्मी में ठंडी हवा के साथ राहत देगी। और भी कई सारे कंफर्टेबल फीचर्स लगाए गए हैं जिससे बैठने वाले लोगों को काफी आराम और सुकून मिलता है और लंबे से लंबा सफर भी आसानी से बिना थके पूरा किया जा सकता है। इन फीचर्स में Ambient लाइट, 12 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, टेकोमीटर, पॉवर स्टीयरिंग, फ्रंट और रियर AC वेंट्स, हीटर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूस कंट्रोल, वैनिटी मिरर, रियर रीडिंग लैंप, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, फ्रंट और रियर USB चार्जिंग पोर्ट, कूल्ड ग्लोब बॉक्स, ऑटोमेटिक हैडलैंप, वॉयस कमांड्स, पैडल शिफ्टर, रियर विंडो सनब्लाइंड और Google / Alexa कनेक्टिविटी जैसे स्मार्ट टेक्नोलॉजी से भी लैस किया है।

एंटरटेनमेंट –

साथ ही मनोरंजन के लिए रेडियो, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, 13 फ्रंट और रियर स्पीकर्स, एंप्लीफायर, 1 सबवूफर, वायरलेस चार्ज, 5 Type – C USB चार्जिंग पोर्ट, ड्रॉयड ऑटो/एप्पल कार प्ले, 12 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जिसमें आप यूट्यूब, Netflix, अमेजॉन प्राइम, वीडियो गेम्स और किसी भी मूवी/वेब सीरीज का आनंद उठा सकते हैं।

स्टाइलिश एक्सटीरियर डिज़ाइन :

Skoda Kodiaq का बाहर से लुक इतना प्रीमियम और लग्जरी है कि किसी को पहली नजर में ये BMW और Jaguar कंपनी की कार लगे। इसकी फ्रंट ग्रील बिल्कुल BMW की X Series की कार के जैसा दिखाई पड़ता है। साथ ही शार्प LED हैडलैंप, और स्टिक डिज़ाइन DRLs काफी रॉयल और दमदार लुक प्रोवाइड करता है। और पैनोरमिक सनरूफ भी काफी अच्छे दिखाई देते हैं। साथ ही 18 इंच एलॉय व्हील, रियर स्पॉइलर, रूफ रेल्स, ऑटोमेटिक हैडलैंप, इलेक्ट्रिक बूट ओपनिंग, LED DRLs, हैडलैंप और टेललाइट्स जैसे कई सारी सुविधाएं दी गई हैं।

Skoda Kodiaq
Skoda Kodiaq : Exterior

सेफ्टी फीचर्स :

स्कोडा ने अपने सभी गाड़ियों में काफी अच्छे अच्छे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं ताकि लोगों को उनकी गाड़ी में बैठकर सेफ महसूस हो। Skoda Kodiaq में भी कंपनी के द्वारा काफी एडवांस सेफ्टी फीचर्स इंस्टॉल किया गया है। जो आपको हर सफर में प्रोटेक्ट करेगा और आपको हर मोड़ पर साथ देगा। इसमें ग्लोबल NCAP में 5 सेफ्टी रेटिंग
इसके सारे सेफ्टी फीचर्स को नीचे देखिए –

  • 360 ⁰ कैमरा
  • ABS (Anti-locking Breaking System)
  • EBD (Electronic Breakforce rhe)
  • सीट बेल्ट वार्निंग
  • ब्रेक एसिस्ट
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • चाइल्ड सेफ्टी लॉक
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  • TPMS (Tyre Pressure Monitoring System)
  • 9 एयरबैग्स (ड्राइवर, पैसेंजर, साईड)
  • कर्टन एयरबैग
  • इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD)
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • डोर अज़ार वार्निंग
  • इंजन इमोबिलाइजर
  • रियर कैमरा विद गाइडलाइंस
  • स्पीड अलर्ट
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
  • हिल एसिस्ट
  • हिल डिसेंट कंट्रोल
  • इंपैक्ट सेंसिंग ऑटो
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
  • ब्लाइंड स्पॉट कैमरा
  • ADAS फीचर

डायमेंशन और कैपेसिटी :

Skoda Kodiaq की रोड प्रेजेंस भी काफी जबरदस्त है। इसकी टोटल लंबाई 4758mm, चौड़ाई 1864mm और ऊंचाई 1679mm है। जिससे जब गाड़ी रोड पर निकलती तो लोग मुड़ मुड़ के देखते हैं। साथ ही इसके अंदर 281 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। जो अगर आपको छोटा लग रहा है तो इसका 3rd रो सीट को फोल्ड करने के बाद 786 लीटर का स्पेस बन जाता है जिसमें बड़ा से बड़ा लगेज आराम से फिट हो जाएगा। 7 लोगों की बैठने की कैपेसिटी वाली इस SUV में 155mm ग्राउंड क्लियरेंस और 2791mm का व्हीलबेस मिलता है।

क़ीमत और वेरिएंट :

स्कोडा ने भारतीय बाजारों में Skoda Kodiaq के दो पेट्रोल वेरिएंट को लॉन्च किया है। दोनों ही पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ अलग अलग प्राइस में आता है। लगभग 2 लाख रूपये का अंतर है। दोनों वेरियंट्स को नीचे देखिए –

Skoda Kodiaq VariantsPrice
Skoda Kodiaq Spotline₹46.89 लाख
Skoda Kodiaq Selection ₹48.69 लाख


निष्कर्ष – दोस्तों अपने इस लेख में Skoda Kodiaq के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसमें आपने इंजन, वेरिएंट, कीमत, परफॉर्मेंस, माइलेज, और कार से जुड़े अन्य तथ्यों को विस्तार से जाना है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

इसे भी पढ़े –
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top