New Maruti Grand Vitara – मारुती सुजुकी अपनी सेगमेंट में एक और नयी दमदार और बहुत सारे फीचर्स से लैस 7 सीटर SUV New Maruti Grand Vitara को जोड़ने वाली है , इस आर्टिकल में हम New Maruti Grand Vitara : कब होगी लांच और Grand Vitara 7-Seater के फीचर्स, माइलेज, कीमत और परफॉरमेंस के बारे में विस्तार से जानेंगे, तो चलिए देखते।
New Maruti Grand Vitara 2025 में मिल सकता है मॉर्डन और फ्यूचरस्टिक डिजाइन
मारुती सुजुकी अपने अपकमिंग SUV को फैमिली कार के तौर पर लॉन्च कर रही है, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस New Maruti Grand Vitara 2025 में नई मॉर्डन और फ्यूचरस्टिक डिजाइन के साथ – साथ साइड पैनल का नया लुक देखने को मिल सकता है इसके अलावा इसके फ़्रंट,साइड और रियर लुक में बदलाव किया जा सकता। सबसे बड़ा बदलाव इसके C पिलर में किया जायेगा जिसमे से 3rd रॉव का स्पेस दिया जायेगा। आईये बात करते हैं इसके नए और कमाल के फीचर्स।
ये है अपकमिंग Grand Vitara 7 सीटर के जबरदस्त फीचर्स
LED हेडलैंप, एक चौड़ा लोअर एयर इनटेक, एक मस्कुलर बोनट वर्टिकल LED फ़ॉग लैंप, शार्प ट्रिपल-बीम के साथ साइड पैनल में नया लुक देखने को मिल सकता है। इसके साथ – साथ एक 18 इनचेस का व्हील देखने को मिलगा। 360 डिग्री कैमरा, 6 एयर बैग ,पैनारोमिक सनरूफ, 3rd रो में AC और बेहरतर इंफोरटेंमेंट सिस्टम देखे जा सकते हैं।
New Maruti Grand Vitara का इंजन पावर :
नई ग्रैंड विटारा में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.5 लीटर K15C नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। जो 103 bhp का पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ साथ इस SUV को ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ कंपनी लॉन्च कर सकती है। या फिर कार को 1.5 लीटर Atkinson पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जाने की सम्भावना है।
कब होगा लॉन्चऔर क्या होगी कीमत ?
इसके प्राइज की बात करे तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 22 लाख रूपए से शुरुआत होगी और इसको 2025 के अंतिम महीनो ( नवंबर ) में मारुती सुजुकी इसको लॉन्च कर सकती है।