New Honda Activa 2025 – होंडा ने अपनी सेगमेंट में एक नया स्कूटर New Honda Activa लांच कर दी है। जिसमे पहले मुकाबले कुछ नए फीचर्स को शामिल किया गया है।
Honda Activa Price & Features.
New Honda Activa 2025 की बात करे तो Honda Activa देश की बेस्ट सेल्लिंग स्कूटर है, नए एक्टिवा 110 को कंपनी ने पिछले एक्टिवा के मुकाबले कुछ बदलाव किये है जो इसे थोड़ा अलग बनती है।
New Honda Activa 2025 को कंपनी ने तीन वैरिएंट में लांच किया है जिसमे जिसमें स्टैंडर्ड, डिलक्स और टॉप मॉडल एच-स्मार्ट शामिल हैं. इस स्कूटर को शुरुआती कीमत एक्स शोरूम प्राइस 80950 में लांच किया गया है।
बात लुक और डिज़ाइन की करे तो पिछले एक्टिवा के तरह ही है इसमें कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला , कंपनी ने इसे कुल 6 कलर्स के साथ लांच की है जो की पर्ल साइरन ब्लू, पर्ल प्रेशियस व्हाइट, पर्ल इग्नियस ब्लैक, डिसेंट ब्लू मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे और रेबेल रेड मेटैलिक शामिल हैं.
power और performance.
New Honda Activa 2025 में 109 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7.8 एचपी का पावर और 9.05 एन एम् का टॉर्क उत्पन्न करता है, इसमें आइडलिंग स्टॉप सिस्टम भी दिया गया है जिससे माइलेज और बेहतर हो सक, कंपनी के मुताबित इसका माइलेज 47 kmpl है।
New Honda Activa 2025 new Features.
नई होंडा एक्टिवा में कुछ नई फीचर भी ज्यादा गया है जिसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है जो आपको नेविगेशन के साथ साथ कॉल नोटिफिकेशन जैसे सुविधाओं का इस्तेमाल करने का सुविधा देता है। इसमें चार्जिंग के लिए टाइप c चार्जर भी दिया गया है।
Activa 6G Key Highlights
Engine Capacity | 109.51 cc |
Mileage | 47 kmpl |
Kerb Weight | 106 kg |
Fuel Tank Capacity | 5.3 litres |
Max Power | 7.88 bhp |
USB Charging Port | Yes |