Mohammad Shami Net Worth – भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले बेहद प्रभावशाली और धाकड़ गेंदबाज, मोहम्मद शमी आज दुनिया के टॉप क्लास गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे शीर्ष पर आते हैं। शमी ने अपनी खतरनाक गेंदबाज़ी से ऐसे ऐसे दिग्गज़ बल्लेजाजों को पानी पिलाया है, जिसके सामने बड़े बड़े गेंदबाज रन खा कर आ जाते हैं। चाहे वो ODI हो, टी20 हो या फिर टेस्ट क्रिकेट उन्होंने सभी फॉर्मेट्स में अपना जलवा बिखेरा है। रेगुलर सीरीज से लेकर चैम्पियंस ट्रॉफी तक उन्हें अपनी आक्रामक गेंदबाज़ी और विकेट टेकिंग स्किल्स के बलबूते पर टीम इंडिया को कई सारे मैच जीताए हैं। आइए आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Mohammad Shami Net Worth और उनसे जुड़ी कई सारे रोचक तथ्यों को आपके सामने परोसते हैं।

Mohammad Shami Biography :
मोहम्मद शमी का जन्म 9 मार्च 1990 (आयु – 35 वर्ष) को उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा के छोटे से गांव साहसपुर में हुआ था। उनके पिता ‘तौसीफ़ अली’ एक किसान थे, और माता ‘अंजुमन आरा’ हाउसवाइफ थीं। उनके पिता अपने जवानी के दौरान तेज़ गेंदबाज थे। इसीलिए उन्होंने मोहम्मद शमी कब 15 वर्ष के हुए तो उनको बदरुद्दीन सिद्दीकी जो मुरादाबाद के क्रिकेट कोच थे, उनके यहां ट्रेनिंग के लिए भेजने लगे। शमी ने अमीर हसन खान P.G कॉलेज, मुरादाबाद से अपना स्कूलिंग की। परन्तु उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर बनाने के चलते हायर एजुकेशन नहीं ली और मैट्रिक के बाद कॉलेज से ड्रॉप आउट ले लिया।
उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बदौलत 6 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ODI डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने 6 नवंबर 2013 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट और 21 मार्च 2014 को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 डेब्यू किया। और आज वो टीम इंडिया के टॉप क्लास गेंदबाज हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में वो 2008 से मोहन बागान और 2010 से वेस्ट बंगाल के लिए और आईपीएल में वर्तमान में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हैं। अब आइए Mohammad Shami Net Worth को भी जान लेते हैं।
- पूरा नाम – मोहम्मद शमी अहमद
- उपनाम – शमी, लाला
- जन्म – 9 मार्च 1990
- जन्म स्थान – साहसपर, अमरोहा (उत्तर प्रदेश)
- पिता – मोहम्मद तौसीफ़ अली
- माता – अंजुमन आरा
- शिक्षा – 10th Standard (कॉलेज ड्रॉप आउट)
- स्कूल/कॉलेज – अमीर हसन खान PG कॉलेज, मुरादाबाद
- राष्ट्रीयता – भारतीय
- बोलिंग – राइट आर्म पेस/फास्ट बॉलर
- लंबाई – 5 फीट 8 इंच
- बैटिंग – दाएं हाथ
- रोल – तेज़ गेंदबाज
- जर्सी नंबर – वर्तमान 11
- आईपीएल टीम – सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
Mohammad Shami Net Worth :
मोहम्मद शमी ने पिछले कुछ सालों में ऐसी गेंदबाजी की है कि अब वो भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाजी की रीढ़ बन चुके हैं। और इससे उन्होंने अपने हुनर और काबिलियत को अच्छी तरीके से साबित किया है। लेकिन उन्होंने न केवल मैदान में अपना कारनामा किया है बल्कि मैदान के बाहर भी उन्होंने काफी दौलत, इज्जत और शोहरत हासिल किया है। आज उनके पास वो सबकुछ है जो किसी इंसान के लिए एक सपना सा होता है। बात करें Mohammad Shami Net Worth की तो मीडिया के मुताबिक आज वो करीब ₹60-65 करोड़ रुपए के मालिक हैं। जो अमेरिकी डॉलर में $7.5-8 मिलियन डॉलर होता है। ये पैसों का इतना बड़ा साम्राज्य उन्हें क्रिकेट में अपने करियर बनाने के बाद कमाए हैं। उनके आय के श्रोतों की बात करें तो BCCI कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल, ब्रांड एंडोर्समेंट, विज्ञापन, प्रोमोशन आदि शामिल हैं। आइए उनके कमाई के श्रोतों को एक एक करने समझते हैं।
BCCI से मिलता है इतना करोड़ रुपए :
मोहम्मद शमी BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के ग्रेड-A में शामिल हैं। जिसके तहत उनको प्रति वर्ष ₹5 करोड़ों रुपए सालाना वेतन के तौर पर दिए जाते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तरफ से मिलने वाला ये वेतन उनके कमाई के बड़े हिस्सों में से एक है। वहीं उन्हें हर फॉर्मेट्स के प्रति मैच में एक निश्चित धनराशि मैच फीस के रूप में दी जाती है।
- टेस्ट मैच – ₹15 लाख रुपए
- वनडे मैच – ₹6 लाख रुपए
- टी20 मैच – ₹3 लाख रुपए
हर मैच से मिलने वाले फीस उनके लिए निरंतर आय का श्रोत है। और इन सब को जोड़ा जाए तो वो हर साल बीसीसीआई से ₹7-8 करोड़ रुपए कमाते हैं। जो IPL के बाद दूसरा सबसे बड़ा कमाई का जरिया है।
Mohammad Shami Net Worth आईपीएल की कमाई :
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने Mohammad Shami Net Worth को बढ़ाने में काफी योगदान दिया है। उन्होंने 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए अपने आईपीएल डेब्यू किया था। इसके बाद वे दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटेल्स), पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस जैसे फ्रैंचाइजी के साथ खेल चुके हैं। और वर्तमान में सनराइजर्स हैदराबाद के पेस बॉलर के रूप में खेल रहे हैं। बात करें इनके IPL से कमाई की तो 2018-19 में उन्हें दिल्ली के तरफ से ₹3 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। फिर 2020-21 में पंजाब ने उनको ₹4.80 करोड़ में और इसके बाद इस साल के आईपीएल मेगा नीलामी में हैदराबाद ने उनको ₹10 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर अपने टीम में शामिल किया है। जो Mohammad Shami Net Worth के सबसे बड़ी आय के श्रोत है।
Mohammad Shami Net Worth ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई :
क्रिकेट के मैदान से बाहर शमी ने कई सारे नेशनल और मल्टी नेशनल ब्रांड्स के विज्ञापन किए हैं। इन एंडोर्समेंट के साथ उनकी आय में सालाना ₹2-3 करोड़ रुपए का योगदान होता है। और कथित तौर पर वो प्रति ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए ₹1 करोड़ चार्ज करते हैं। जो Mohammad Shami Net Worth को बढ़ाने में एक बड़ा रोल प्ले करता है। उन्होंने निम्नलिखित ब्रांड्स के विज्ञापन किए हैं –
- Nike
- CEAT Tyres
- SS Cricket
- OctaFX
- Stanford
- Puma
- Hell Energy Drink
- Vision 11
- Sheopal’s
- Blitz Pulse
150 बीघा का फॉर्महाउस और करोड़ों का बंगला :
मोहम्मद शमी के होमटाउन अमरोहा में एक बहुत बड़ा और खूबसूरत फॉर्महाउस बनवाया है। जो करीब 150 बीघे में फैला है, जिसमें शमी ने कई सारे पिच और नेट बनवाया है जिसमें वो प्रैक्टिस करते हैं। शमी के इस शानदार फॉर्महाउस की कीमत लगभग ₹12-15 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास कोलकाता के पदारनगर के पास एक शानदार अपार्टमेंट है। लेकिन मीडिया में इनके कीमत को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन अनुमानतः वो भी 10 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति होगी। जो Mohammad Shami Net Worth में शामिल है।

करोड़ों रुपए के गाड़ियां :
शमी के गैराज में एक से एक लग्ज़री और सुपर कार्स लगी रहती है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। आज उनके पास महंगी से महंगी लग्जरी गाड़ियां और दुनिया के सुपर कार्स हैं। उनके कार कलेक्शन में –
- Jaguar F-Type – ₹98.13 लाख
- Range Rover Velar – ₹94.30 लाख
- Audi – ₹44 लाख
- BMW 5 Series – ₹65 लाख
- Toyota Land Cruiser – ₹1.41 करोड़
- Toyota Fortuner – ₹45 लाख
- Royal Enfield Continental GT 650 – ₹3.50 लाख
निष्कर्ष – दोस्तों अपने इस आर्टिकल में Mohammad Shami Net Worth के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही उनके कमाई के श्रोत, घर, गाड़ियों एवं उनसे जुड़े अन्य तथ्यों को विस्तार से जाना है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये जरूर पढ़ें –
- Mohammad Siraj Net Worth : कभी थे ऑटो चालक के बेटे आज हैं, करोड़ों के संपत्ति के मालिक
- Abhishek Sharma Net Worth : करोड़ों का आलीशान घर, लग्ज़री गाड़ियां और करोड़ों के संपत्ति के हैं मालिक। जानिए पूरी डिटेल्स
- Ajinkya Rahane Net Worth : करोड़ों का बांग्ला और लक्ज़री गाड़ियों के शौक़ीन हैं अजिंक्या रहाणे। जानिए कितने करोड़ के संपत्ति के हैं मालिक ?