MG Hector Plus : ताकतवर इंजन, बेहतर परफोर्मेंस और कंफर्ट से भरा, ये है आम आदमी की लग्ज़री SUV

MG Hector Plus – आप भी ऐसी SUV खोज रहे हैं जो आपके फैमिली का एक नया सदस्य बन सके। जिसमें पावरफुल इंजन, बेहतर परफोर्मेंस, कंफर्टेबल सीट्स, फीचर्स से लैस और एक लग्ज़री का अहसास हो। तो मॉरिस गैरेजेस (MG) ने आपके लिए ही बनाया है MG Hector Plus. दरअसल ये 5 सीटर MG Hector का एक 7 सीटर वर्ज़न है जिसे कंपनी ने बड़े परिवार जिसमें 6,7 लोग रहते हैं उनको सोच कर इस 5 सीटर SUV का 7 सीटर वर्ज़न MG Hector Plus को मार्केट में उतरा था। ये SUV आम आदमी के लिए एक लग्ज़री से कम नहीं है। इसमें बैठने पर आपको लग्ज़री वाली फिलिंग आयेगी। आइए जानते है इस आर्टिकल में इस शानदार SUV के बारे में सबकुछ।

MG Hector Plus

पावरफुल इंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस :

ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी मॉरिस गैरेजेस की तरफ से इसमें दो इंजन ऑप्शन डीजल और पेट्रोल दोनों ही वेरियंट्स उपलब्ध कराया गया है। जो –

  1. जिसमें डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर 1956 cc का 4 सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। जो 167.67bhp का पावर और 350nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आपको फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) मिलता है। डीज़ल वेरिएंट में केवल 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स दिया है। जो कि ऑटोमैटिक होता तो और भी अच्छा हो सकता था।
  2. वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर 1451 cc का 4 सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 141.04bhp का पावर और 250nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजनों में भी आपको फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) देखने को मिलता है। साथ ही पेट्रोल वेरिएंट में आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस व परफोर्मेंस और भी स्मूद और आसान हो जाता है।

इन दोनों ही इंजन ऑप्शन को आप अपने चॉइस और परफोर्मेंस के हिसाब से सिलेक्ट कर सकते हैं। आप चाहे इसका पेट्रोल इंजन खरीदो या डीज़ल इंजन, दोनों ही अच्छा परफोर्मेंस देता है। चाहे वो शहर के ट्रैफिक वाले इलाके में चलाने हो या पहाड़ी और गांव के कच्ची सड़कों पर दौड़ाना हो, सभी तरह के परिस्थिति के लिए MG Hector Plus एक भरोसेमंद साथी साबित होती है।

माइलेज और ब्रेकिंग :

बात करे इसमें आपको कितना माइलेज मिलता है ? तो दोनों ही इंजन ऑप्शन में आपको अलग-अलग माइलेज देखने को मिलता है। अगर बात करें डीजल वेरिएंट की तो ARAI के अनुसार MG Hector Plus का डीजल वेरिएंट 15.58 kmpl का बेहतरीन माइलेज देता है। और ये SUV 195 km की टॉप स्पीड पर जा सकता है।
बात रही पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज की तो ARAI के मुताबिक MG Hector Plus का पेट्रोल इंजन वेरिएंट का 12.34 kmpl का माइलेज देता है।

हालांकि ये डीजल वेरिएंट से कम है क्योंकि उसका इंजन पावर भी अधिक है। और इस SUV पेट्रोल वेरिएंट भी 195 km की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है। अब बात करते हैं इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया गया है। जो इसके धांसू स्पीड को तुरंत रोकने के लिए काफी है। 18 इंच के एलॉय व्हील के साथ इसके फ्रंट में MacPherson Strut suspension और रियर में Rear twist beam Suspension दिया गया है।

स्टाइलिश एक्सटीरियर जो दिल जीत ले :

Morris Garages (MG) ने अपने सभी गाड़ियों के बाहरी लुक के ऊपर बहुत अच्छे से काम किया है। चाहे वो MG Hector हो, Hector Plus हो, Gloster हो, या Astor हो सभी का लुक ऐसा है कि पहली नज़र में ही दिल छू जाता है। और सभी लोगों का अटेंशन आपकी ओर आकर्षित कर लेता हैं। बात किया जाए MG Hector Plus की तो डायमंड मेश ग्रील, कनेक्टेड LED, टेललैंप, और डुअल टोन 18 इंच एलॉय व्हील इसको एक परफेक्ट स्टाइलिश कार बनाती है। और ये सभी कलर ऑप्शन में खूबसूरत ही लगता है चाहे वो Havana Grey, White, Red या फिर Starry Black कलर हो सभी में हेक्टर प्लस खूबसूरत ही लगता है।

प्रीमियम इंटीरियर, जिसमें आयेगी लग्जरी फीलिंग :

MG Hector Plus का इंटीरियर ऐसा लगता है जैसे कोई लग्ज़री SUV का इंटीरियर हो। डुअल टोन के साथ लैदर सॉफ्ट टच, लेटगरेट सीट्स, ब्रशेड मैटेलिक फिनिश, मर्सिडीज़ स्टाइल स्टीयरिंग व्हील और बड़ा सा पैनोरमिक सनरूफ इस SUV को और भी भव्य और लग्ज़री बनाता है। इसीलिए ये आम आदमी के लिए एक परफेक्ट लग्ज़री फ़ैमिली कार बन सकती है। साथ ही लैदर रैपड स्टीयरिंग, ग्लोब बॉक्स, कलर एंबिएंट लाइट, लेदरेट डोर आर्म रेस्ट, इनसाइड डोर हैंडल क्रोम फिनिश, फ्रंट और रियर रीडिंग लैंप, 2nd रो सीट रिक्लाइन, वैनिटी मिरर, सनग्लासेस होल्डर, और 8 विभिन्न प्रकार के एंबिएंट लाइट, ये सारे फीचर्स इसके इंटीरियर को और भी अच्छा, कंफर्टेबल और प्रीमियम बनाता है।

MG Hector Plus

कंफर्टेबल और एडवांस फीचर्स :

MG Hector Plus के इंटिरियर में काफी कंफर्टेबल फीचर्स को इंस्टॉल किया गया है। जिससे अंदर बैठने पर काफी आराम महसूस होता है। और सीट्स भी ऐसी है कि बड़े बुजुर्गों को ठंड में गर्म और गर्मी में ठंडी हवा के साथ राहत देगी। और भी कई सारे कंफर्टेबल फीचर्स लगाए हैं जो लंबे से लंबा सफर भी आसानी से बिना थके पूरा किया जा सकता है। इसके इंटीरियर में –

  • 14 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम
  • 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर
  • वेंटिलेटेड सीट्स
  • टेकोमीटर
  • पॉवर स्टीयरिंग
  • फ्रंट और रियर AC वेंट्स
  • हीटर
  • नेविगेशन सिस्टम
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट
  • एयर क्वालिटी कंट्रोल
  • 4 ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • क्रूस कंट्रोल, रियर रीडिंग लैंप
  • इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन
  • फ्रंट USB चार्जिंग पोर्ट
  • कूल्ड ग्लोब बॉक्स
  • ऑटोमेटिक हैडलैंप
  • वॉयस कमांड्स
  • रियल टाइम व्हीकल ट्रैकिंग

ऊपर लिखे सारे एडवांस फीचर्स शामिल है। ये सभी फीचर्स काफी काफ़ी यूजफुल और लाभदायक है जो आपको बहुत कंफर्ट फील देती है।

एडवांस इंटरनेट फीचर्स –

MG Hector Plus में कई एडवांस इंटरनेट फीचर्स भी दिया है, जिसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले स्पोर्ट, लाइव लोकेशन, नेविगेशन विद लाइव ट्रैफिक, SOS बटन, लाइव वैदर, ओवर स्पीडिंग अलर्ट स्मार्टवॉच ऐप, हिंदी/इंग्लिश वॉयस कमांड्स, रिमोट व्हेकिल स्टेटस चेक, डिजिटल कार की, Google / Alexa कनेक्टिविटी, Geo Fence अलार्म, E-Call i-Call और ओवर स्पीडिंग अलर्ट जैसे स्मार्ट टेक्नोलॉजी से भी लैस किया है।

एंटरटेनमेंट –

साथ ही मनोरंजन के लिए रेडियो, इंटीग्रेटेड 2DIN Audio, वायरलेस चार्जिंग, ब्ल्यूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी, 8 इनफिनिटी स्पीकर, 2 ट्विटर, 1 सब वूफर, एप्पल कार प्ले/एंड्रॉयड ऑटो और 14 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जिसमें आप यूट्यूब, Netflix, अमेजॉन प्राइम, वीडियो गेम्स और किसी भी मूवी/वेब सीरीज का आनंद उठा सकते हैं। और MG द्वारा दिया गया i-SmartApp, JioSaavn, और MG Discover App भी आपके का आ सकता है।

सेफ्टी फीचर्स भी है कमाल का :

MG Hector Plus को कंपनी ने न केवल स्मार्ट फीचर्स, दमदार इंजन, स्टाइलिश लुक, और प्रीमियम इंटीरियर के साथ बनाया है, बल्कि उन्होंने इसमें MG Hector Plus को अपने बाकी गाड़ियों की तरह काफ़ी सेफ और सुरक्षित बनाया है। इसमें लेवल Level 2 ADAS से लेकर 360⁰ कैमरा और 6 एयरबैग तक सभी प्रकार के स्मार्ट सेफ्टी टेक्नोलॉजी को इंस्टॉल किया गया है। जिससे ये आपको हर सफर में सुरक्षित महसूस करवाएगा। इसके सभी सेफ्टी फीचर्स निम्नलिखित है –

  • 360 ⁰ कैमरा
  • ABS (Anti-locking Breaking System)
  • ब्रेक एसिस्ट
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • चाइल्ड सेफ्टी लॉक
  • सीट बेल्ट वार्निंग
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  • TPMS (Tyre Pressure Monitoring System)
  • 6 एयरबैग्स (ड्राइवर, पैसेंजर, साईड)
  • कर्टन एयरबैग
  • इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD)
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • डोर अज़ार वार्निंग
  • इंजन इमोबिलाइजर
  • स्पीड अलर्ट
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
  • एंटी पिंच पावर विंडो
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
  • हिल एसिस्ट
  • IOSFIX चाइल्ड सीट माउंट्स

ADAS Technology –

आज के मॉडर्न जमाने में जो भी नई गाड़ी आती है उसमें ADAS होना अनिवार्य सा हो गया है। जो लोग भी नई गाड़ी खरीदतें हैं वो उसके सेफ्टी में ADAS Technology को जरूर खोजते हैं। MG Hector Plus में भी Level 2 ADAS के कुल 14 फीचर दिया गया है, जिससे ड्राइविंग को बेहतर और सुरक्षित बनाए रखने में मदद करता है। जिसके फीचर्स नीचे दिए गए हैं –

  • एडॉप्टिव क्रूस कंट्रोल – यह कार को एक निर्धारित स्पीड में बनाए रखता है।
  • ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग – कोई दुर्घटना होने की स्थिति में कार को ऑटोमैटिक रूप से रोक देता है।
  • कीप लेन एसिस्ट – इसकी मदद से गाड़ी अपने लेन के भीतर ही रहता है, और लेन से बाहर निकलने पर ड्राइवरको अलर्ट कर देता है।

साथ ही लेन चेंज इंडिकेटर, फ्रंट कोलिशन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ट्रैफिक जैम एसिस्ट, हाइट बीम एसिस्ट जैसे अन्य ADAS फीट्स है।

MG Hector Plus

डायमेंशन और कैपेसिटी :

इसकी लंबाई 4699mm, चौड़ाई 1835mm और ऊंचाई 1760mm है जिससे इसका रोड प्रेजेंस और ड्राइविंग काफी अच्छा एक्सपीरियंस देता है। साथ ही इसके शहर के भीड़ भीड़ वाले इलाकों में भी आराम से चला सकते हैं। 6 और 7 सीटर वाले इस गाड़ी का 2750mm का व्हील बेस है। बात रही इसकी कैपेसिटी की तो 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। और कंपनी की तरफ से इसको 6 और 7 सीटर वर्ज़न में उपलब्ध कराया गया है। जिसके 6 सीटर वेरिएंट में 2nd रो कैप्टन सीट देखने को मिलता है। साथ ही 587 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है, जो अपने बहुत सारे लगेज को आराम से कैरी करने के लिए काफी है।

क़ीमत और वेरिएंट (MG Hector Plus Price) :

MG Hector Plus का डीजल और पेट्रोल दोनों वेरियंट्स को मिलकर टोटल 23 वेरियंट्स भारत में उपलब्ध है।

  • डीज़ल वेरिएंट के बेस मॉडल (MG Hector Plus Style 7 Str Diesel) की एक्स शोरूम कीमत ₹17.50 लाख से शुरू होकर इसके टॉप वेरिएंट (MG Hector Plus BlackStorm) की एक्स शोरूम कीमत ₹23.41 लाख तक है।
  • वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट का बेस मॉडल (MG Hector Plus Select Pro 7 Str) की एक्स शोरूम कीमत ₹18.85 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल (MG Hector Savvy Pro CVT 7 Str) की एक्स शोरूम कीमत ₹23.67 लाख तक है।

MG Hector Plus के राइवल्स (प्रतिद्वंद्वी) :

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Hector Plus का काफी अच्छे और तगड़े SUVs के साथ कंपीटिशन (मुकाबला) चलता रहता है।

  1. Mahindra XUV700
  2. Tata Safari
  3. Hyundai Alcazar
  4. Toyota Innova Crysta
  5. Mahindra Scorpio-N

निष्कर्ष – दोस्तों अपने इस लेख में MG Hector Plus से सम्बन्धित समस्त जानकारी प्राप्त कर ली है। जिसमें आपने इंजन, वेरिएंट, कीमत, परफॉर्मेंस, माइलेज, इंटीरियर एक्सटीरियर और कार से जुड़े अन्य तथ्यों को विस्तार से जाना है। लेकिन आपके लिए एक हिदायत है कि, ये लेख उपलब्ध जानकारी के अनुसार लिखी गई है कृपया खरीदारी करते समय MG की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप से संपर्क करें। क्योंकि समय के साथ गाड़ियों फीचर्स की कमी और बढ़ोतरी होती रहती है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी देखें –

Author

  • 4way News

    4WAY NEWS – एक न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको ऑटोमोबाइल, शिक्षा, मनोरंजन, बिज़नेस और खेल से जुड़ी ताज़ा और सटीक जानकारी प्रदान करता हैं। 4WAY NEWS के साथ जुड़ें और जानिए हर क्षेत्र की बेहतरीन खबरें, एक ही जगह पर!

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top