MG Gloster : फॉरच्यूनर से ज्यादा बड़ा, ज्यादा फीचर्स, बेहतर स्पेस और कंफर्ट, ये SUV है आपके लिए परफेक्ट

MG Gloster – अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो कि ऐसी गाड़ी ढूंढ रहे हैं जो पावरफुल इंजन, बेहतर परफोर्मेंस, ज्यादा कंफर्ट और स्मार्ट फीचर्स से लैस हो तो MG Gloster आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। ये गाड़ी न सिर्फ बड़ा और दमदार लुक देता है बल्कि इसके सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी फॉरच्यूनर से भी ज्यादा बड़ा, ज्यादा फीचर्स, बेहतर स्पेस और कंफर्ट देखने को मिलता है।

MG Gloster

6 और 7 सीटर ऑप्शन वाली इस गाड़ी में सभी रो में इतना स्पेस है कि लंबा से लंबा व्यक्ति भी आराम से बैठकर सफर कर सकता है। आइए इस आर्टिकल में हम MG Gloster के बारे में सारी जानकारियों को प्राप्त करते हैं।

पावरफुल इंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस :

बात किया जाए इसके इंजन की तो जितनी बड़ी गाड़ी है उतना बड़ा और पावरफुल इसका इंजन भी है। मॉरिस गैरेजेस (MG) ने Gloster के अंदर 2.0 लीटर ट्विन टर्बो 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया है। जो 1996 cc का ये इंजन 212.55bhp का अधिकतम पावर और 478.5nm का अधिकतम टॉक जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ ये कार किसी भी सतह चाहे वो शहर की चिकनी सड़क हो या कच्ची और पथरीला रास्ता सभी पर आराम से चलने योग्य बनता है।

साथ ही इसके अंदर 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 4WD ड्राइव टाइप भी दिया गया है। जिससे परफोर्मेंस और भी स्मूद हो जाती है। और ड्राइविंग एक्सपीरियंस को अच्छा और आसान बनाता है। वहीं इसमें दिया जाने वाला 3 ड्राइव मोड (स्पोर्ट्, नॉर्मल और इको) अपने परिस्थिति के हिसाब से ड्राइव करने का मज़ा देता है।

फ्यूल और माइलेज :

MG Gloster के अंदर आपको काफी बेहतर माइलेज देखने को मिलता है। इतना पावरफुल इंजन और इतनी बड़ी गाड़ी के लिहाज़ से ये माइलेज काफी जबरदस्त है। ARAI के अनुसार MG Gloster 15.34 kmpl माइलेज देता है जो इस सेगमेंट के सभी गाड़ियों की तुलना में कहीं ज्यादा है। बात रही इसके फ्यूल की तो MG कंपनी ने इस SUV को केवल डीजल वेरिएंट में ही मार्केट में उतरा है। इसमें आपको पेट्रोल का ऑप्शन नहीं मिलता है। साथ ही 75 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। यानी आराम से कहीं ट्रिप पर या लंबी दूरी के सफ़र के लिए इसमें फ्यूल की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।

MG Gloster
MG Gloster : Interior

स्मार्ट फीचर्स और प्रीमियम इंटीरियर :

MG Gloster के प्रीमियम इंटीरियर डिज़ाइन लोगों को अपना दीवाना बनाए बैठा है। इसके अंदर बैठने पर जो प्रीमियम और लग्जरी फील आती है, उसे शब्दों में बताया नहीं जा सकता है। साथ ही ऐसी ऐसे कंफर्टेबल फीचर्स लगाए गए हैं जिससे SUV में बैठने वाले लोगों को काफी कंफर्ट और आराम महसूस होता है। MG Gloster के इंटीरियर में 12.28 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, टेकोमीटर, पॉवर स्टीयरिंग, फ्रंट और रियर AC वेंट्स, हीटर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूस कंट्रोल, वैनिटी मिरर, रियर रीडिंग लैंप, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, फ्रंट और रियर USB चार्जिंग पोर्ट, कूल्ड ग्लोब बॉक्स, ऑटोमेटिक हैडलैंप, वॉयस कमांड्स, पैडल शिफ्टर, रियर विंडो सनब्लिंड फीचर्स शामिल है।

1. एडवांस इंटरनेट फीचर्स –

साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले स्पोर्ट, लाव लोकेशन, नेविगेशन विद लाइव ट्रैफिक, SOS बटन, लाइव वैदर, ओवर स्पीडिंग अलर्ट स्मार्टवॉच ऐप, हिंदी/इंग्लिश वॉयस, कमांड्स, रिमोट व्हेकिल स्टेटस चेक, डिजिटल कार की, Google / Alexa कनेक्टिविटी, Geo Fence अलार्म जैसे स्मार्ट टेक्नोलॉजी से भी लैस किया है।

2. एंटरटेनमेंट –

साथ ही मनोरंजन के लिए रेडियो, 12 स्पीकर्स, एंप्लीफायर, सबवूफर, 12.28 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जिसमें आप यूट्यूब, Netflix, अमेजॉन प्राइम, वीडियो गेम्स और किसी भी मूवी/वेब सीरीज का आनंद उठा सकते हैं।

स्टाइलिश एक्सटीरियर डिज़ाइन :

बात करें इसके एक्सटीरियर फीचर्स की तो MG Gloster के अंदर पैनोरमिक सनरूफ, एडजेस्टेबल हैडलैंप, रैन सेंसिंग वाइपर, रियर विंडो वाइपर, 19 इंच एलॉय व्हील, रियर स्पॉइलर, रूफ रेल्स, ऑटोमेटिक हैडलैंप, इलेक्ट्रिक बूट ओपनिंग, LED DRLs, हैडलैंप और टेललाइट्स जैसे कई सारी सुविधाएं दिए गया हैं।

MG Gloster
MG Gloster : Exterior

रखा है सुरक्षा का पूरा ध्यान :

बात करें इसके सेफ्टी फीचर्स की तो ग्लोबल NCAP की तरफ से क्रैश टेस्ट में इसको 5/5 स्टार रेटिंग मिली है। जिससे ये साबित होता है कि ये एक सुरक्षित SUV है। MG Gloster के सभी सेफ्टी फीचर्स आप नीचे देख सकते हैं –

  • 360 ⁰ कैमरा
  • ABS (Anti-locking Breaking System)
  • EBD (Electronic Breakforce rhe)
  • सीट बेल्ट वार्निंग
  • ब्रेक एसिस्ट
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • चाइल्ड सेफ्टी लॉक
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  • TPMS (Tyre Pressure Monitoring System)
  • 6 एयरबैग्स (ड्राइवर, पैसेंजर, साईड)
  • कर्टन एयरबैग
  • इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • डोर अज़ार वार्निंग
  • इंजन इमोबिलाइजर
  • रियर कैमरा विद गाइडलाइंस
  • स्पीड अलर्ट
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
  • हिल एसिस्ट
  • हिल डिसेंट कंट्रोल
  • इंपैक्ट सेंसिंग ऑटो
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
  • ब्लाइंड स्पॉट कैमरा

ADAS Feature –

इसमें फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकॉगनेशन, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप एसिस्ट, एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और फुल ऑटोनॉमस पार्किंग जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। जिससे ड्राइविंग करते टाइम आप सेफ और सुरक्षित रहोगे।

फॉरच्यूनर से भी बड़ा MG Gloster:

दोस्तों देखा जाए तो ये SUV अपने सेगमेंट में बादशाह कहे जाने वाले फॉर्च्यूनर से भी साइज़ ज्यादा बड़ा है। साइज़ के अलावा इसका इंटीरियर फॉरच्यूनर से ज्यादा प्रीमियम और लग्जरी फील देता है। और उससे कहीं ज्यादा फीचर्स अवेलेबल है। साथ ही 2nd और 3rd रो में भी फॉर्च्यूनर से अधिक स्पेस मौजूद है जिससे लंबे कद के व्यक्ति भी आसानी से बैठ सकते है। और काफी आरामदायक भी है।

इसकी सबसे ख़ास बात ये है कि ये फॉरच्यूनर से 4 से 5 लाख रुपए कम कीमत में मिल जाती है। बात करें इसके डिमेंशन की तो इसकी लंबाई 4985mm, चौड़ाई 1926mm और ऊंचाई 1867mm है। साथ ही 6 और 7 सीटर ऑप्शन वाले इस कार के अंदर 343 लीटर का बूट स्पेस और 75 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। अब आइए इसके प्राइस को भी जान लेते हैं।

कीमत और वेरिएंट :

मॉरिस गैरेजेस कंपनी ने Gloster के टोटल 15 वेरियंट्स मार्केट उपलब्ध रख है। बात करें इसकी कीमत की तो इस SUV के बेस वेरिएंट (Gloster Sharp 4×2 7Str) की एक्स शोरूम प्राइस ₹39.57 लाख से शुरू होता है। वहीं इसका टॉप मॉडल (Gloster Snow Storm 4×4 7Str) की एक्स शोरूम कीमत ₹44.74 लाख तक है। बाकि सभी वेरिएंट्स को देखने के लिए इसपर क्लिक करें – MG Gloster Variants

निष्कर्ष – दोस्तों अपने इस लेख में MG Gloster के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसमें आपने इंजन, वेरिएंट, कीमत, परफॉर्मेंस, माइलेज, और कार से जुड़े अन्य तथ्यों को विस्तार से जाना है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

इसे जरूर पढ़ें –

Author

  • 4way News

    4WAY NEWS – एक न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको ऑटोमोबाइल, शिक्षा, मनोरंजन, बिज़नेस और खेल से जुड़ी ताज़ा और सटीक जानकारी प्रदान करता हैं। 4WAY NEWS के साथ जुड़ें और जानिए हर क्षेत्र की बेहतरीन खबरें, एक ही जगह पर!

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top