Mercedes-Maybach GLS 600 – अगर आप कोई ऐसी गाड़ी देखना चाहते हैं। जो देखने में बेहद खूबसूरत हो, इंजन ऐसा जिससे 1000 हॉर्सपॉवर का पावर जेनरेट हो, फीचर्स और इंटीरियर में लग्ज़री और कंफर्ट कूट-कूट के भरा हो, जो किसी 7 स्टार होटल जैसा फील दे, और एक्सटीरियर डिज़ाइन ऐसा की कहीं भी जाओ तो रॉयल फील दे और सभी लोगों का अटेंशन अपनी ओर आकर्षित कर ले। तो पेश है आपके लिए Mercedes-Maybach GLS 600.

ये Mercedes-Maybach GLS 600 न सिर्फ एक लग्ज़री SUV है बल्कि कई लोगों को पाने की तमन्ना है। और मल्टी-मिलेनियर और बिलेनियर की पहली पसंद में से एक होता है। और इसका सीधा टक्कर लग्ज़री के बादशाह Rolls Royce Ghost, Phantom और Spector जैसी गाड़ियों से होता है। आइए इस आर्टिकल में इस लग्ज़रियों की लग्जरी SUV Mercedes-Maybach GLS 600 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
V8 Engine जो है, 5 फॉरच्यूनर के बराबर :
Mercedes Benz ने इस SUV के अंदर V8 का 3982 cc अत्यधिक पावरफुल 8 सिलेंडर पेट्रोल इंजन को इंस्टॉल किया है। जो 1000hp जितना पावर जेनरेट करता है। साथ ही 550bhp की पावर 700nm का टॉक, जो 5 फॉरच्यूनर को अकेले खींच के इधर से उधर कर देने की क्षमता रखता है। इस इंजन के साथ ये SUV 250km की टॉप स्पीड तक आराम से दौर सकती है। साथ ही इस इंजन के लिए 9 स्पीड (9G-TRONIC) ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। जिससे आप इसके पावर का अंदाज़ा लगा सकते हैं। वहीं ये गाड़ी AWD यानी 4×4 ड्राइव टाइप के साथ आता है। यानी इसका चारों व्हील्स में पावर जाती है।
परफोर्मेंस ऐसा की भूल जाओगे डिफेंडर और रेंज रोवर :
बात करें इसके परफोर्मेंस की तो Mercedes-Maybach GLS 600 को एक बार चलाने के बाद डिफेंडर और रेंज रोवर को भूल जाओगे। इसका V8 इंजन 250 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से सड़क पर दौड़ती है। साथ ही कैसा भी सड़क हो ऊबड़ खबर हो या हाइवे की चिकनी, सड़क सभी पर दमदार परफोर्मेंस देता है। और केवल 4.9 सेकंड्स में 0-100 km की स्पीड अचीव कर लेता है। साथ ही ये 10 kmpl का माइलेज देता है। जो इसके बाक़ी कॉम्पिटीटर से अच्छा माइलेज है।
और इसमें लगा 22 इंच का एलॉय व्हील इसको एक मस्क्युलर और दमदार लुक प्रोवाइड करता है। जिससे जब रोड पर निकलती है तो लोग वीडियो बनाने और फोटो खींचने से थकते नहीं हैं। इसका फ्रंट और रियर में लगा Air Suspension की वजह से कैसा भी ऊबड़ खाबड़ रास्ता हो थोड़ा सा भी शॉक होने नहीं देता और एकदम स्मूथली ड्राइविंग होता है।
इंटीरियर ऐसा, 7 स्टार होटल जैसा :
इसको जब बाहर से देखोगे तब ही इतनी ख़ूबसूरत तो इसका इंटीरियर की तो क्या ही कहने, लोग एक बार इसके अंदर बैठने का सपना देखते हैं। इसके अंदर बैठने पर ऐसा महसूस होता है कि जैसे बादलों में सफ़र कर रहे हैं। सीट्स ऐसी की जिसमें से Ac और हीटर का हवा निकले और एक बार बैठने के बाद दूसरे गाड़ियों की सीट आपको अच्छी ही नहीं लगेगी। और Ambient लाइट तो इतने खूबसूरत लगते हैं जिसको शब्दों में बयान नहीं की जा सकती। और यहीं नहीं आप इसे आपके पसन्द की कोई भी लाइट लगा सकते हैं जिसके लिए इसमें 64 डिफरेंट कलर दिया गया है।

Mercedes-Maybach GLS 600 के इंटीरियर में 12.3 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 11.6 इंच रियर टच स्क्रीन डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, टेकोमीटर, पॉवर स्टीयरिंग, फ्रंट और रियर AC वेंट्स, हीटर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूस कंट्रोल, वैनिटी मिरर, रियर रीडिंग लैंप, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, फ्रंट और रियर USB चार्जिंग पोर्ट, कूल्ड ग्लोब बॉक्स, ऑटोमेटिक हैडलैंप, वॉयस कमांड्स, पैडल शिफ्टर, रियर विंडो सनब्लिंड, 2nd रो कैप्टन सीट टंबल फोल्ड, लेन चेंज इंडिकेटर, जैसे लग्ज़री फीचर्स शामिल है।
एडवांस इंटरनेट फीचर्स –
इसके अलावा वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले स्पोर्ट, लाइव लोकेशन, नेविगेशन विद लाइव ट्रैफिक, SOS बटन, लाइव वैदर, ओवर स्पीडिंग अलर्ट स्मार्टवॉच ऐप, हिंदी/इंग्लिश वॉयस कमांड्स, रिमोट व्हेकिल स्टेटस चेक, डिजिटल कार की, Google / Alexa कनेक्टिविटी, Geo Fence अलार्म जैसे एडवांस इंटरनेट फीचर्स से भी लैस किया है।
एंटरटेनमेंट –
साथ ही मनोरंजन के लिए रेडियो, 13 Burmester Sound System, एंप्लीफायर, सबवूफर, 12.3 इंच फ्रंट और 11.6 इंच रियर टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जिसमें आप यूट्यूब, Netflix, अमेजॉन प्राइम, वीडियो गेम्स और किसी भी मूवी/वेब सीरीज का आनंद उठा सकते हैं।
एक्सटीरियर ऐसा की देखने वाले फोटो और वीडियो बनाने लगे :
Mercedes-Maybach GLS 600 नाम ही ऐसा है कि जब भी रोड पर निकलती है लोग इसको तबतक देखते रहते हैं जबतक आंखों से ओझल न हो जाए। यही रोड प्रेजेंस इसको और लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है। इसके एक्सटीरियर में पैनोरमिक सनरूफ, LED DRLs, हैडलैंप, क्रोम ग्रील और गार्निश, टिंटेड ग्लास, एडजेस्टेबल हैडलैंप, हैडलैंप वॉशर, रैन सेंसिंग वाइपर, साइड स्टेपर, इलेक्ट्रॉनिक बूट ओपनिंग, जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसका डुअल टोन ब्लैक और गोल्डन कलर लोगो सबसे ज्यादा पसंद आती है।

सेफ़्टी में भी है नंबर 1:
Mercedes-Maybach GLS 600 को कंपनी ने नहीं सिर्फ स्टाइलिश, अत्यधिक पावरफुल इंजन, बेहतरीन से बेहतरीन परफॉर्मेंस और लग्ज़री से भर दिया गया है बल्कि उन्होंने इसको काफी सेफ और सिक्योर SUV भी बनाया है। इसके अंदर वो सारे स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स टेक्नोलॉजी दिए गए हैं जो कि किसी भी खतरे या दुर्घटने से इसमें बैठने वाले लोगों की जान को बचाने में अपना योगदान देंगे। इसके सारे सेफ्टी फीचर्स नीचे देख सकते हैं –
- ABS (Anti-locking Breaking System)
- 360 ⁰ कैमरा
- EBD (Electronic Breakforce rhe)
- सीट बेल्ट वार्निंग
- ब्रेक एसिस्ट
- सेंट्रल लॉकिंग
- चाइल्ड सेफ्टी लॉक
- ट्रेक्शन कंट्रोल
- TPMS (Tyre Pressure Monitoring System)
- 8 एयरबैग्स (ड्राइवर, पैसेंजर, साईड)
- कर्टन एयरबैग
- इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
- डोर अज़ार वार्निंग
- इंजन इमोबिलाइजर
- रियर कैमरा विद गाइडलाइंस
- स्पीड अलर्ट
- स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
- हिल एसिस्ट
- हिल डिसेंट कंट्रोल
- एंटी पिंच पावर विंडो
- इंपैक्ट सेंसिंग ऑटो
- स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
- इंपैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
- ब्लाइंड स्पॉट कैमरा
ADAS Feature –
Mercedes-Maybach GLS 600 के अंदर Level-2 ADAS Technology इंस्टॉल किया गया है। जिसमें फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकॉगनेशन, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप एसिस्ट, एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और फुल ऑटोनॉमस पार्किंग जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। जो हर सफर में आपको सुरक्षित रखता है।
डायमेंशन और कैपेसिटी :
ये Most Luxurious SUV की लंबाई 5208mm, चौड़ाई 2157mm, और ऊंचाई 1838mm है। वहीं इसमें 520 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। 5 लोगों के बैठने वाले इस SUV का व्हील बेस 3135mm है। क्योंकि इसमें 22 इंच का एलॉय व्हील लगाया गया है। जिससे ये काफी ऊंचा हो जाता है। इसीलिए इलेक्ट्रिक साइड फूट स्टेपर भी दिया गया है। जिससे आप आसानी से ऊपर चढ़ सकते हैं।
क़ीमत है करोड़ों में :
Mercedes-Maybach GLS 600 की कीमत भी करोड़ों में है। भारतीय लग्ज़री मार्केट में इसके 2 वेरियंट्स अवेलेबल है जिसे नीचे देखिए –
Mercedes-Maybach GLS 600 Variants | Price Ex-Showroom |
Mercedes-Benz Maybach GLS 600 4MATIC | ₹3.35 करोड़ |
Mercedes-Benz Maybach GLS 600 Night Series | ₹3.71 करोड़ |
निष्कर्ष – दोस्तों अपने इस लेख में Mercedes-Maybach GLS 600 के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसमें आपने इंजन, वेरिएंट, कीमत, परफॉर्मेंस, माइलेज, और कार से जुड़े अन्य तथ्यों को विस्तार से जाना है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी देखें –
- Range Rover : केवल 6 सेकंड में पकड़ती है 100 km/h की रफ्तार, मस्क्युलर बॉडी, एडवांस टेक्नोलोजी और स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स लैस आती है ये लग्ज़री SUV
- Toyota Fortuner 2025 : धांसू लुक, एडवांस फीचर्स और नए अवतार के साथ हुई लॉन्च। देखिए पूरी डिटेल्स
- MG Gloster : फॉरच्यूनर से ज्यादा बड़ा, ज्यादा फीचर्स, बेहतर स्पेस और कंफर्ट, ये SUV है आपके लिए परफेक्ट