Mahindra Scorpio N Price – अगर आप भी अपने लिए एक ऐसा SUV ढूंढ रहे हैं जिसका जबरदस्त इंजन, 10/10 डिजाइन, फीचर्स से लैस,बेहतर और कम्फर्टेबल केबिन और शानदार परफॉरमेंस हो तो महिंद्रा ने आप जैसे कस्टमरों को मध्य नज़र रखते हुए Scorpio N लॉन्च किया है, जो आपके फैमिली के लिए एक बढ़िया कार साबित हो सकती है। Mahindra Scorpio N सिर्फ एक SUV ही नहीं बल्कि परफॉरमेंस और ड्राइविंग की बेमिसाल उदहारण है। तो आईये जानते हैं Mahindra Scorpio N Price, इंजन की क्षमता, सिटींग स्पेस, लुक, माइलेज और गाड़ी के बारे में सब कुछ।
जबरदस्त इंजन और शानदार परफॉरमेंस:
इस गाड़ी को हाई वे, कच्ची सड़क, या फिर ऑफरोड सभी जगह बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। Mahindra Scorpio N का 2198cc का डीज़ल इंजन जबरदस्त पावर और टॉर्क जेनरेट करता है जो एक SUV के लिए बिलकुल परफेक्ट है। क्यूंकि इसका 2198cc का डीज़ल इंजन 172.45BHp का पावर और 400 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ड्राइविंग को और भी स्मूथ और आसान बनाने के लिए इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। और ऑफ रोडिंग के लिए इसके Mahindra Scorpio N Z4 Diesel मॉडल में 4×4 का भी ऑप्शन मिलता है।
आरामदायक, बेहतर स्पेस और विशाल केबिन:
महिंद्रा ने इस SUV कार को 6 और 7 सीटर दोनों ही ऑप्शन में मार्केट में उतारा है। जो एक बड़े परिवार के लिए एक फैमिली कार के नजरिये से अच्छा विकल्प है। साथ ही, लम्बी यात्राओं या फैमिली ट्रिप के सामान के लिए इस कार में 460 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
बेहतर माइलेज और एक अच्छा फ्यूल टैंक:
बात करे Mahindra Scorpio N की माइलेज की तो ARAI ( Automotive Research Association of India ) के प्रमाण के अनुसार 15.42 किमी प्रति लीटर माइलेज इसको एक किफायती SUV बनती है। साथ ही लम्बी दूरी के फैमिली ट्रेवल और ट्रिप के लिए इसमें 57 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है। जो एक फैमिली कार के लिए परफेक्ट है।
सुरक्षा में है एकदम बेहतर:
महिंद्रा ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा का भी अच्छा ख्याल रखा है। इस SUV में बेहतर सुरक्षा के लिए 6 एयर बैग्स दिए गए हैं। साथ ही, ग्लोबल एनकैप ने इस शानदार SUV को 5 Star रेटिंग दिया है। और इसमें डीज़ल और पेट्रोल दोनों प्रकार के इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा आईये इसके अमेजिंग फीचर्स के बारे में विस्तार से –
Mahindra Scorpio N के फीचर्स:
अगर बात करे इस SUV के फीचर्स के बारे में तो इसके फीचर्स में कोई कमी नहीं है। बाकि मॉर्डन गाड़ियों की तरह ही इसमें एक से एक शानदार और कमाल के फीचर्स को महिंद्रा ने इस कार में शामिल किया है। तो इसके फीचर्स कुछ ये हैं –
- LED प्रोजेक्टर हेडलैंप
- ऑटोमॅटीक सनरूफ
- Push Start/Stop स्विच
- फ़्रंट और रियर कैमरा
- डिजिटल ड्राइविंग डिस्प्ले
- बड़ा इंफोरटेंमेंट टचस्क्रीन
- कूल्ड ग्लोव बॉक्स
- ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कण्ट्रोल सिस्टम
- अलेक्सा असिस्टेंट
- वायरलेस चार्जिंग
- पावर OVRMs
- ऑटो हेडलैम्प्स
- ऑटो वाइपर्स
- 6-वे ड्राइवर पावर अडजस्टेबले सीट
- स्टेरिंग और गियर लीवर में लेदर
- पावर स्टेरिंग विथ टिल्ट फंक्शन
- USB चार्ज C – Type पोर्ट
- इंटीरियर में लेदर की डिजाइन
- क्रूज कण्ट्रोल
- 18 – इनचेस डायमंड कट अलॉय व्हील्स
- LED DRLs
- स्टेरिंग मोन्टेड कण्ट्रोल
- बेहतर साउंड सिस्टम ( Sony 12-speakers with sub-woofer )
Mahindra Scorpio N Price:
आईये देखते हैं Mahindra Scorpio N Price के बारे में तो महिंद्रा ने इस SUV को अन्य गाड़ियों की तरह ही बेस से लेकर टॉप मॉडल में लॉन्च किया है। इसकी Price की बात करे तो इसके बेस वैरिएंट (Mahindra Scorpio N Z2 पेट्रोल MT with 1997 cc,पेट्रोल इंजन, मैन्युअल, 200 BHp ) की Ex-शोरूम कीमत 13.99 लाख रूपए और इसके टॉप वेरिएंट ( Mahindra Scorpio N Z8L डीजल AT 4WD 7 सीटर कार्बन एडीशन with 2184 cc डीज़ल इंजन, आटोमेटिक TC, 172.45BHp ) की Ex-शोरूम कीमत 24.89 लाख रूपए है। और इसी प्रकार गाड़ी में थोड़े थोड़े फीचर्स और इंजन पावर बढ़ने से उसकी कीमत तय होती है। अधिक जानकारी के लिए महिंद्रा के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
निष्कर्ष –
तो दोस्तों अपने इस आर्टिकल में Mahindra Scorpio N Price, उसके शानदार फीचर्स, दमदार और पॉवरफुल इंजन,आरामदायक और बिग केबिन, बड़ा फ्यूल टैंक, अच्छी माइलेज, बूट स्पेस और इस गाड़ी के सुरक्षा के बारे में जाना, अगर आपको यह इनफार्मेशन अच्छी लगी होगी तो इसे अपने गाड़ी के शौक़ीन दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।