Mahindra Bolero Neo – बोलेरो निओ एक ऐसी बिग साइज़ मस्क्युलर SUV है जो अगर सड़क पर चलती है तो लोग इसे नज़र अंदाज़ नहीं करते हैं। ये Bolero Classic का ही अपग्रेडेड वर्ज़न है जिसे महिंद्रा ने 2023 में मार्केट में उतारा था। ये बिग साइज़ SUV कंपनी के इरादों पर खड़ी उतरी है। इसका ऊंचा स्टांस, चौड़ा व्हील्स, और अग्रेसिव लुक काफ़ी दमदार और पावरफुल लुक देता है। मिडिल क्लास के लोग, जिनका बड़ा परिवार है, उनके लिए ये एक परफेक्ट फ़ैमिली कार बन सकती है, क्योंकि ये 7,8 सीटर SUV है।

इसका रोड प्रेजेंस भी काफी अच्छा है, साथ में माइलेज की कोई कमी नहीं है। अगर पूरी फैमिटी को कहीं जाना है जैसे कोई ट्रिप, वीकेंड पर छुट्टियां मनाने, या किसी शादी-फंक्शन में कहीं भी पूरी फ़ैमिली आराम से Bolero Neo में कंफर्टेबल बैठ कर जा सकती है। आइए इस आर्टिकल में आपको Mahindra Bolero Neo के बारे में सभी जानकारी प्रदान करते हैं। जिसमें इसके इंजन, परफोर्मेंस, कंफर्ट और एक्सटीरियर-इंटीरियर जैसे अन्य सभी महत्वपूर्ण फीचर्स को आपके सामने रखेंगे।
इंजन और परफॉर्मेंस :
Mahindra Bolero Neo में आपको 1.5 लीटर 1493 cc का 3 सिलेंडर mHAWk टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन दिया गया है। जो 100bhp का पावर और 260nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जिससे ये सड़क पर काफी अच्छा प्रदर्शन करती है। इसमें आपको रियर व्हील ड्राइव (RWD) मिलता है यानि इसके पीछे के टायर्स में पावर मिलता है। साथ ही 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स दिया गया है। इसके साथ ये SUV शहर की ट्रैफिक, हाइवे या गांव के कच्ची सड़क सभी आराम से दौड़ने के लिए जानी जाती है। आइए माइलेज जानते हैं। ख़ासकर गांव के लोगों में इसका क्रेज़ काफी बड़ा है, क्योंकि ये Classic Bolero से स्टाइलिश और शानदार दिखता है।
माइलेज और ब्रेकिंग :
कंपनी ने Mahindra Bolero Neo को एक रफ एंड टफ़ SUV बनाया है, लेकिन फिर भी ये अच्छी खासी माइलेज प्रदान करती है। ARAI के अनुसार इसका डीज़ल इंजन 17.29 kmpl का बेहतरीन माइलेज देता है। जो एक SUV होने के नजरिए से काफी अच्छा और फ्यूल एफिशिएंट माइलेज है। साथ ही हाइवे पर इसका माइलेज 16.16 kmpl का देता है। इसके अच्छा माइलेज देने के पीछे इसके माइक्रो-हाइब्रिड स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम और इको मोड बेहतर माइलेज देने में मददगार साबित होता है।
धांसू एक्सटीरियर डिज़ाइन :
महिंद्रा ने पुराने वाले Bolero Classic का बॉडी फ्रेम में ही इसे ढाला है। इसका मस्क्युलर बॉडी, X-शेप बंपर और सिग्नेचर क्रोम ग्रील एक धाकड़ लुक प्रोवाइड करता है। इससे Mahindra Bolero Neo का रोड प्रेजेंस भी काफी जबरदस्त है। चौड़े एलॉय व्हील, ऊंचा स्टांस और स्पेयर टायर एक रियल SUV वाली फीलिंग्स देता है। Sporty static bending headlamps, Signature Bolero side cladding, Wheel arch cladding, Dual tone ORVMs, Sporty alloy wheels, X type spare wheel एक प्रॉपर SUV का अहसास दिलाता है। इसके अलावा एक्सटीरियर में रियर विंडो वाइपर/डिफॉगर, रियर स्पॉइलर, साइड स्टेपर, इंटीग्रेटेड एंटीना, हैलोजेन हैडलैंप्स, फ्रंट फोग लाइट्स, मैनुअल बूट ओपनिंग और LED DRLs जैसे फीचर्स शामिल हैं।

क्लासिक इंटीरियर और काफी सारा स्पेस :
Mahindra Bolero Neo बड़े परिवारों के लिए काफी बेहतर फ़ैमिली कार साबित हो सकता है। इसमें बैठने के बाद आपको काफी सारा स्पेस ही स्पेस मिलता है। इसके बड़े बड़े विंडो और कंफर्टेबल सीट्स आपको और आपके फ़ैमिली को काफी आराम महसूस करवाएगा। इसके फर्स्ट, 2nd और 3rd रो में काफी अच्छा कंफर्ट और स्पेस मिलता है, और बैठने पर आपको बेहतर लेग रूम, हेड रूम, अंडर थाई सपोर्ट और बहुत सारा सोल्डर स्पेस देखने को मिलता है। प्रीमियम इटालियन स्टाइल इंटीरियर, रूफ लैंप्स, स्टीयरिंग व्हील गार्निश, पियानो ब्लैक स्टाइलिश सेंटर कंसोल 6.77 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 3.5 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे फीचर्स लोगों को अच्छा लगता है।
एंटरटेनमेंट –
साथ ही एंटरटेनमेंट के लिए रेडियो, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, इंटीग्रेटेड 2DIN Audio, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, 4 साउंड स्पीकर विद 2 ट्विटर USB पोर्ट और 6.77 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे मनोरंजन के फीचर्स दिए गए हैं। ये फीचर्स आपके सफर को मज़ेदार और रोमांचक बनाता है।
सेफ्टी का है पूरा ध्यान :
किसी भी व्यक्ति के लिए ये आवश्यक है कि वो कोई भी वाहन खरीदे तो उसमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स के बारे में जरूर जान लें। क्योंकि सेफ्टी फीचर्स उसी तरह इंपॉर्टेंट है जैसे गाड़ियों के लिए फ्यूल। खैर Mahindra Bolero Neo में कंपनी ने निम्नलिखित सेफ्टी फीचर्स दिए हैं –
- ABS (Anti-locking Breaking System)
- EBD (Electronic Breakforce Distribution)
- सेंट्रल लॉकिंग
- Day&Night Rear View Mirror
- सीट बेल्ट वार्निंग
- चाइल्ड सेफ्टी लॉक
- 2 एयरबैग्स
- इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD)
- इंजन इमोबिलाइजर
- स्पीड अलर्ट
- ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट
डायमेंशन और कैपेसिटी :
देखने में ये SUV काफी बड़ी दिखती है। और जब खड़ी हुई हो तो इसका स्टैंड स्टाइल भी धांसू और अग्रेसिव लगता है। Mahindra Bolero Neo की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1795mm और ऊंचाई 1817mm है, जो एक बड़े SUV की निशानी है। इससे रोड पर चलते वक्त काफी बड़ी गाड़ी दिखती है, जिससे रोड प्रेजेंस काफी तगड़ा होता है। साथ ही 384 लीटर का बूट स्पेस और 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। साथ ही अगर आप इसके 3rd रो को फोल्ड कर दें तो 700-800 लीटर का बूट स्पेस बन जाता है।
Mahindra Bolero Neo Price :
कंपनी ने इसको करीब चार अलग अलग वेरियंट्स में मार्केट में उपलब्ध कराया है। इसका बेस वेरिएंट (Bolero Neo N4) की एक्स शोरूम कीमत ₹9.95 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल (Bolero Neo N10 Optian) की एक्स शोरूम कीमत ₹12.15 लाख रुपए तक है। इसके सभी वेरिएंट्स के कीमत को नीचे देख सकते हैं।

Mahindra Bolero Neo के राइवल्स (प्रतिद्वंद्वी) :
भारत के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में Bolero Neo के काफी सारे तगड़े तगड़े कॉम्पिटीटर (प्रतिद्वंद्वी) है, जो रफ एंड टफ़ ड्राइव, फैमिली यूज और रूरल एरिया को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसके प्रतिद्वंद्वी –
- Tata Nexon
- Maruti Suzuki Brezza
- Renault Kiger
- Kia Sonet
- Hyundai Venue
निष्कर्ष – दोस्तों अपने इस लेख में Mahindra Bolero Neo से सम्बन्धित समस्त जानकारी प्राप्त कर ली है। जिसमें आपने इंजन, वेरिएंट, कीमत, परफॉर्मेंस, माइलेज, इंटीरियर एक्सटीरियर और कार से जुड़े अन्य तथ्यों को विस्तार से जाना है। लेकिन आपके लिए एक हिदायत है कि, ये लेख उपलब्ध जानकारी के अनुसार लिखी गई है कृपया खरीदारी करते समय Mahindra की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप से संपर्क करें। क्योंकि समय के साथ गाड़ियों फीचर्स की कमी और बढ़ोतरी होती रहती है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी देखें –
- Kia Carnival : पॉवरफुल इंजन, एडवांस टेक्नोलॉजी, स्मार्ट फीचर्स और लग्ज़री सब मिलता है केवल इतनी कीमत पर
- Maruti Ertiga 2025: आपके बजट में आने वाला बेस्ट फैमिली कार, स्पेस, कम्फर्ट और परफॉरमेंस का बेहतर संगम
- Range Rover : रफ्तार, मस्क्युलर बॉडी, एडवांस टेक्नोलोजी और स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स लैस आती है ये लग्ज़री SUV