Kia Sonet : नए फीचर्स, दमदार इंजन और स्टाइल के साथ मिलता है अच्छा परफॉर्मेंस

Kia Sonet – मोटर वाहन निर्माता कंपनी किसी भी देश में तब टिक पाती है जब वो अपने कस्टमर के उनके कार से जुड़े उन सभी रिक्वायरमेट्स को पूरा करते हैं जो किसी वाहन के मालिक के लिए जरूरी होता है। जैसे कि, दमदार इंजन हो, बढ़िया परफॉर्मेंस हो, माइलेज अच्छी दे, कंफर्ट भी हो और इसके साथ सेफ्टी टेक्नोलॉजी तो निश्चित ही हो, अगर आपकी भी ये सारी रिक्वायरमेंट्स हैं तो आप बिल्कुल सही गाड़ी के बारे में पढ़ने आए हैं।

Kia Sonet

आज हम आपको Kia Motors की एक ऐसी कॉम्पैक्ट SUV की सारी डिटेल्स प्रदान करेंगे जो कि मार्केट में आते ही अपने प्रतिद्वंद्वी गाड़ियों को पछाड़ने में कामयाब रही है। और हम बात कर रहे हैं Kia Sonet के बारे में। Kia Motors की ये SUV भारत में कंपनी की दूसरी और सबसे सफल गाड़ियों में से एक रही है। इस 5 सीटर कॉम्पैक्ट SUV ने कस्टमर के दिमाग में ऐसा इमेज बनाया है कि लोग बाकी गाड़ियों को छोड़ Kia Sonet की ओर ज्यादा झुकाव रखते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से आपको इसके सभी के सभी स्पेसिफिकेशन और जानकारियां बताते हैं, जिससे आपको अपने लिए सही और परफेक्ट कार खोजने में दिक्कत न हो।

दमदार इंजन जो दे बेहतर परफॉर्मेंस :

Kia Sonet के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें डीज़ल और पेट्रोल दोनों ही इंजन ऑप्शन प्रोवाइड किया है। जिसे आप अपने चॉइस और परफोर्मेंस के हिसाब से परचेज कर सकते हैं। इसके इंजन में –

  1. पहला इंजन में आपको 1.5 लीटर 1493 cc CRDi VGT डीज़ल इंजन दिया गया है। ये इंजन 4 सिलेंडर टर्बो चार्जर के साथ 114bhp का पावर और 250nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ आपको 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, साथ ही फ्रंट व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है।
  2. इसके बाद इसमें दूसरा इंजन 1000 cc का Smartstream G1.0 TGDi पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये टर्बो चार्जर के साथ 4 सिलेंडर इंजन 118bhp का पावर और 172nm का टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है और इसमें भी आपको फ्रंट व्हील ड्राइव दिया गया है।

दोनों ही इंजन ऑप्शन के साथ इसे शहर के ट्रैफिक वाले इलाके, हाइवे और गांव की कच्ची सड़क सभी पर आराम से दौड़ा सकते हैं। इसमें आपको 3 अलग अलग ड्राइव मोड (Normal/Sport/Eco) दिए गए हैं जिससे आप अपने सिचुएशन (परिस्थिति) के हिसाब से चला सकते हैं।

माइलेज और ब्रेकिंग :

बात करें इसके माइलेज की ARAI के अनुसार इसके डीज़ल वेरिएंट में आपको 19 kmpl का बेहतरीन माइलेज देखने को मिलता है। और इसके बाद पेट्रोल इंजन में आपको 18.4 kmpl का माइलेज मिलता है। ये इस सेगमेंट की दूसरी गाड़ियों के मुकाबले में काफी बेहतरीन माइलेज है। दोनों ही इंजन में आपको माइलेज के साथ अच्छा परफॉर्मेंस भी मिलता है, और SUV काफी फ्यूल एफिशिएंट भी बन जाती है। कंपनी ने डीजल और पेट्रोल दोनों ही वेरियंट्स को भारत में उपलब्ध कराया है। जिससे दोनों ही इंजन को पसन्द करने वाले ग्राहकों तक कंपनी की पहुंच होती है। साथ में 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जिसे किसी लॉन्ग ट्रिप या दूर के सफ़र पर जाते टाइम एक बार ही फ्यूल भरने पर बिना किसी रुकावट के सफ़र कर सकते हैं। बात करें इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया है। 16 इंच के इस एलॉय व्हील के साथ आपको फ्रंट में MacPherson Strut Suspension और रियर में Rear twist beam Suspension दिया गया है।

एक्सटीरियर डिज़ाइन जो है काफी खूबसूरत :

Kia Sonet के एक्सटीरियर डिज़ाइन के तो क्या ही कहने, इसका डिज़ाइन काफी सुंदर और मॉडर्न है कि पहली नज़र में ही आपका दिल छू जाएगा। इसका सिल्वर ब्लैक कैपलर, डेल्टा फिनिश, क्राउन ज्वेल LED हैडलैंप, स्टार मैप LED DRLs, LED कनेक्टेड टेललाइट्स, स्पोर्टी क्रिस्टल कट एलॉय व्हील, kia सिग्नेचर टाइगर नोस ग्रील, और एयरोडायनेमिक फ्रंट और रियर स्लाइड प्लेट काफी ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देता है। साथ ही बेल्ट लाइन क्रोम, ग्लौसी ब्लैक रूफ, रियर विंडो वाइपर/वॉशर/डिफॉगर, 16 इंच एलॉय व्हील, टिंटेड ग्लास, रियर स्पॉइलर, इंटीग्रेटेड एंटीना, रूफ रेल्स, सनरूफ, LED Headlamps, LED Taillights और LED Fog Lamps जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंटीरियर का उम्दाह डिज़ाइन :

कंपनी ने Kia Sonet के एक्सटीरियर के साथ साथ इंटीरियर को भी सुंदर और मॉडर्न बनाया है। जब आप इसके नादर बैठकर ट्रैवल करेंगे तो आपको ऐसा फील होगा कि आप कोई प्रीमियम गाड़ी में सफ़र कर रहे हैं। इसमें Silver Painted Door Handles, Connected Infotainment & Cluster Design, Black High Gloss, Leatherette Wrapped Gear Knob, Leatherette Wrapped Door armrest और Smooth LED Ambient Sound Lighting जैसे फीचर्स Kia Sonet के इंटीरियर को काफी प्रीमियम बनाता है। और अंदर तकनीकों का ऐसा बेहतरीन इन्तेमाल किया गया है कि ये आपके सफर को मज़ेदार बना देगा। लोगों को इसका ऑल ब्लैक इंटिरियर विद स्पोर्टी वाइट इंसर्ट और D-Cut स्टीयरिंग व्हील सबसे ज्यादा पसंद आता है।

Kia Sonet
Kia Sonet

कंफर्ट में है काफी अच्छा :

अगर कोई गाड़ी आप खरीदते हैं तो आपको उस गाड़ी में बैठकर कैसा लगा ये इन मोटर वाहन निर्माता कंपनियों के लिए बहुत मायने रखती है। जिस भी गाड़ी में आपको ज्यादा कंफर्ट मिलेगा आप उसे ही चलाना पहले पसन्द करेंगे। क्योंकि लोग आजकल शो-ऑफ के साथ अपने कंफर्ट पर भी ज्यादा ध्यान देते हैं। कंपनी ने Kia Sonet में भी अपने सेगमेंट की बाक़ी Hyundai Venue और Maruti Suzuki Brezza, जैसे गाड़ियों को टक्कर देने के लिए अच्छे खासे कंफर्टेबल फीचर्स दिए हैं। जो किसी ड्राइवर से पैसेंजर तक सबको कंफर्ट और आराम महसूस कराता है। इसके सारे कंफर्टेबल फीचर्स इस प्रकार है –

  • 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
  • 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर
  • पॉवर स्टीयरिंग
  • AC वेंट्स ( फ्रंट/रियर) और हीटर
  • एडजेस्टेबल स्टीयरिंग
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • वेंटिलेटेड सीट्स
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स
  • एयर क्वालिटी कंट्रोल
  • एक्सेसरी पावर आउटलेट
  • ट्रैंक लाइट
  • वैनिटी मिरर
  • रियर रीडिंग लैंप
  • एडजेस्टेबल हेडरेस्ट
  • क्रूज़ कंट्रोल
  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स
  • कीलेस एंट्री
  • कूल्ड ग्लवबॉक्स की
  • वॉयस कमांड्स
  • पैडल शिफ्टर
  • USB Type-C चार्जर पोर्ट (फ्रंट और रियर)
  • सेंटर कंसोल विद स्टोरेज
  • रियर कर्टन
  • लगेज हुक और नेट
  • बैटरी सेवर
  • फॉलो मि होम हैडलैंप्स
  • वॉयस एसिस्ट सनरूफ
  • फ्रंट और रियर कप होल्डर्स
  • रियर विंडो सनब्लाइंड

एंटरटेनमेंट –

बात करें मनोरंजन की तो किसी भी गाड़ी में मनोरंजन के जितने अच्छे इंतेज़ाम होंगे सफर उतना ही रोमांचक होगा। Kia Sonet में इसके लिए रेडियो, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले स्पोर्ट, 7 BOSE प्रीमियम साउंड स्पीकर, 2 ट्विटर, 1 सबवूफर और 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जिसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर यूट्यूब, Netflix, अमेजॉन प्राइम, वीडियो गेम्स और किसी भी मूवी/वेब सीरीज जैसे मनोरंजन आदि कर सकते हैं।

एडवांस इंटरनेट फीचर्स –

आज कल के सभी गाड़ियों में एडवांस इंटरनेट फीचर्स तो मिलेंगे ही मिलेंगे, ये फीचर्स आपकी काफी मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक महसूस कराता है और ड्राइविंग के समय काफी हेल्पफुल रहता है। Kia Sonet में भी काफी सारे फीचर्स दिए है। जैसे लाइव लोकेशन, रिमोट व्हेकिल स्टेटस चेक, रिमोट इमोबिलाइजर, लाइव वैदर, नेविगेशन विद लाइव ट्रैफिक, Save Route/Place , Google / Alexa कनेक्टिविटी, OTA Updates और SOS/Emergency Assistance जैसे कई एडवांस इंटरनेट फीचर्स को इंस्टॉल किया हुआ है।

सेफ्टी के लिए है एडवांस टेक्नोलॉजी :

सेफ्टी किसी भी इंसान के लिए उतना ही जरूरी है जितना किसी गाड़ी को चलने के लिए फ्यूल जरूरी है। क्योंकि सेफ्टी फीचर्स के बदौलत काई बड़े बड़े हादसे होने से बच जाते हैं। Kia Motors की सभी गाड़ियों में सुरक्षा को काफी प्रॉयोरिटी दी जाती है। और इसीलिए अच्छा खासा सेफ्टी फीचर्स दिए होते हैं, Kia Sonet के सभी सेफ्टी फीचर्स को नीचे देख सकते हैं।

  • 360 ⁰ कैमरा
  • Anti-locking Breaking System (ABS)
  • Electronic Breakforce Distribution (EBD)
  • सीट बेल्ट वार्निंग
  • रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट
  • ब्रेक एसिस्ट
  • चाइल्ड सेफ्टी लॉक
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  • 6 एयरबैग्स (ड्राइवर, पैसेंजर, साईड)
  • कर्टन एयरबैग
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • Heads Up Display (HUD)
  • डोर अज़ार वार्निंग
  • इंजन इमोबिलाइजर
  • रियर कैमरा विद गाइडलाइंस
  • स्पीड अलर्ट
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
  • हिल एसिस्ट
  • ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट

Level-2 ADAS Technology –

कंपनी के तरफ से Kia Sonet में Level 2 ADAS Technology दिया गया है। जो ड्राइविंग को बेहतर और सुरक्षित बनाए रखने में मदद करता है। ये सारे ADAS फीचर्स नीचे देख सकते हैं –

  1. फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग
  2. ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग
  3. ट्रैफिक जैम एसिस्ट
  4. लेन डिपार्चर वार्निंग
  5. लेन कीप एसिस्ट
  6. ड्राइवर अटेंशन वार्निंग
  7. लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट
  8. एडॉप्टिव हाइ बीम एसिस्ट
  9. ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर

इन सभी फीचर्स को पढ़कर आप ये जरूर समझ गए हो कि ये SUV सेफ्टी के मामले में भी काफी अच्छा है। जो आपको और आपकी फ़ैमिली को सफर के दौरान सुरक्षित रखेगी।

डायमेंशन और कैपेसिटी :

Kia Sonet की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1790mm और ऊंचाई 1642mm है, इसके साथ आपको 2500mm का व्हीलबेस इसको एक अच्छा और जबरदस्त स्टांस प्रोवाइड करता है। 5 सीटर वाले इस गाड़ी में आपको 385 लीटर का बूट स्पेस और 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके बूट स्पेस में आप आराम से बहुत सारे लगेज को फिट कर सकते हैं। इस स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट SUV का रोड प्रेजेंस भी काफी जबरदस्त है।

Kia Sonet
Kia Sonet

क़ीमत और वेरिएंट :

Kia ने भारत में टोटल 18 वेरियंट्स को उपलब्ध कराया है। जिसमें आपको डीज़ल और पेट्रोल दोनों ही इंजन ऑप्शन मिलता है जिसे ग्राहक अपने इंटरेस्ट के हिसाब से खरीद सकते हैं। बात करें इसके कीमत की तो इसके बेस मॉडल (Sonet HTE) के (एक्स शोरूम) कीमत ₹8 लाख रुपए से शुरू होकर इसके टॉप मॉडल की (एक्स शोरूम) कीमत ₹15.60 लाख तक है।

Kia Sonet के राइवल्स (प्रतिद्वंद्वी) :

Kia Sonet के भारतीय बाज़ार में निम्नलिखित प्रतिद्वंद्वी हैं –

  1. Hyundai Venue
  2. Tata Nexon
  3. Maruti Suzuki Brezza
  4. Mahindra XUV 3XO
  5. Renault Kiger
  6. Nissan Magnite

निष्कर्ष – दोस्तों अपने इस लेख में Kia Sonet से सम्बन्धित समस्त जानकारी प्राप्त कर ली है। जिसमें आपने इंजन, वेरिएंट, कीमत, परफॉर्मेंस, माइलेज, इंटीरियर एक्सटीरियर और कार से जुड़े अन्य तथ्यों को विस्तार से जाना है। लेकिन आपके लिए एक हिदायत है कि, ये लेख उपलब्ध जानकारी के अनुसार लिखी गई है कृपया खरीदारी करते समय Kia Motors की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप से संपर्क करें। क्योंकि समय के साथ गाड़ियों फीचर्स की कमी और बढ़ोतरी होती रहती है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी देखें –
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top