Kia Seltos : टेक्नॉलॉजी, कंफर्ट और स्टाइल के साथ मिलता है बेहतर परफोर्मेंस

Kia Seltos – भारत में हर किसी का सपना होता है कि उनके पास ऐसी गाड़ी हो जो, दमदार इंजन, बेहतरीन परफॉर्मेंस, प्रीमियम इंटिरियर, और साथ में अच्छा कंफर्ट भी दे। जो हमारे हर मोड़ का साथी होने के साथ हमारे सभी सफ़र को मजेदार बना दे तो पेश है आपके लिए Kia Seltos. एडवांस फीचर्स और स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ ये SUV आपके बजट के हिसाब से काफी बेहतर फ़ैमिली कार हो सकती है। इसका खूबसूरत डिज़ाइन, डायमंड कट एलॉय व्हील और बड़ा सा पैनोरमिक सनरूफ इसको काफी प्रीमियम लुक देता है।

Kia Seltos
Kia Seltos

Seltos भारत में Kia Motors की सबसे पहली गाड़ी थी। इसी SUV के साथ Kia Motors ने भारत में एंट्री मारी थी और Kia Seltos सबसे सफल गाड़ी साबित हुई। क्योंकि उन्होंने इस प्राइस सेगमेंट के Vitara Brezza और Hyundai Creta जैसे 5 सीटर SUVs से Seltos को ज्यादा स्टाइलिश, प्रीमियम इंटीरियर, टेक्नोलॉजी और फीचर्स भर भर के दिए। इससे इस SUV की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई। आइए इस शानदार कार के बारे में आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं।

ताकतवर इंजन और जबरदस्त परफॉर्मेंस :

इंजन की बात करें तो इसमें डीज़ल और पेट्रोल दोनों ही इंजन ऑप्शन देखने को मिलता है। दोनों इंजन ऑप्शन आपके अपने चॉइस और परफोर्मेंस के हिसाब से है।

  • बात करें पेट्रोल इंजन की तो 1482 cc का स्मार्टस्ट्रीम G1.5 GDi 4 सिलेंडर टर्बो चार्जर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 157.81bhp का पावर और 253nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में आपको 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, जिससे इसकी ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी शानदार मिलता है।
  • वहीं 1.5 लीटर 1493 cc का CRDi VGT 4 सिलेंडर टर्बो चार्जर डीज़ल इंजन दिया गया है। जो 114.41bhp का पावर और 250nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। जिससे इसकी परफॉर्मेंस क्वालिटी और एन्हांस हो जाती है।
  • इन दोनों ही इंजन के साथ आपको 2WD यानी इसके दो पहियों में पावर मिलता है। जिसके साथ आप इसको शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों, हाइवे और गांव के कच्ची सड़क सभी रास्तों पर इसे आराम से चला सकते हैं।

माइलेज और ब्रेकिंग :

कंपनी की तरफ से Kia Seltos में आपको पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन ऑप्शन दिया गया है। जिससे लोग अपनी परफेक्ट चॉइस को अपना सकते हैं। बात करें इसके माइलेज की तो ARAI के अनुसार इसके डीज़ल वेरिएंट में आपको 19.1 kmpl का बेहतरीन माइलेज मिल जाती है। वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट में आपको 17.9 kmpl का अच्छा खासा माइलेज देखने को मिलता है। दोनों ही वेरियंट्स में BS VI 2.0 एमिशन के साथ 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके अलावा इसके व्हील में आपको दोनों तरफ डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया गया है, जिससे इसकी ब्रेकिंग पावर काफी अच्छी है।

खूबसूरत और स्टाइलिश लुक :

Kia Motors ने इसके डिज़ाइन में काफी अच्छा काम किया है। इतना आकर्षक ज्वेल LED हैडलैंप, क्रोम डोर हैंडल, Glossy Black ORVM और क्रोम बेल्टलाइन गार्निश इसके डिजाइन को लाजवाब बनाते हैं। इसके अलावा LED DRLs, हैडलैंप, टेलाइट्स, फोग लैंप्स, इलेक्ट्रॉनिक बूट ओपनिंग, एडजेस्टेबल हैडलैंप, रैन सेंसिंग वाइपर/वॉशर/डिफॉगर और 18 इंच के एलॉय व्हील इसको काफी अग्रेसिव और पावरफुल लुक प्रोवाइड करता है। इसके अलावा इंटीग्रेटेड एंटीना, रूफ रेल्स, पैनोरमिक सनरूफ, शार्क फिन एंटीना, LED टर्न इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

प्रीमियम इंटीरियर और स्मार्ट फीचर्स :

कंपनी के तरफ से न केवल इसको बाहर से स्टाइलिश बनाया है बल्कि अंदर से भी काफी सुन्दर बनाया है। ताकि जब आप इसके अंदर बैठो तो आपको एक ऐसा फील आए कि आप कुछ अलग चला रहे हैं। इसका सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, गार्निश स्टिच पैटर्न, साउंड मूड लैंप्स, ऑल ब्लैक इंटिरियर विद sage Green Insert लुक काफी प्रीमियम फील देता है। इन सब के साथ डिफरेंट कलर एंबिएंट लाइट इसके खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। इसके अलावा इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और और 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और पावर स्टेरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Kia Seltos
Kia Seltos

कंफर्ट ऐसे भी है भरपूर :

किसी SUV की सबसे जरूरी चीजों में से एक होता है उसका कंफर्ट, क्योंकि आपको उसके अंदर बैठना होता है। और अगर कभी लंबी दूरी के सफ़र करना पड़ा हो कंफर्टेबल फीचर्स ही आपको आराम से अपनी मंजिल तक बिना थके पहुंचने में मदद करती है। और ड्राइविंग का एक अच्छा एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है। बात करें Kia Seltos की तो इसमें निम्नलिखित फीचर दिए गए हैं जो आपको कंफर्ट देने के लिए इंस्टॉल किए गए हैं।

  • 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
  • 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर
  • पॉवर स्टीयरिंग
  • AC वेंट्स (फ्रंट और रियर)
  • हीटर
  • एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • वेंटीलेटेड और सॉफ्ट सीट्स
  • लैदर सीट्स
  • एक्सेसरी पावर आउटलेट
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • एयर क्वालिटी कंट्रोल
  • वैनिटी मिरर
  • फ्रंट और रियर USB Type-C
  • लंबर सपोर्ट
  • एडजेस्टेबल हेडरेस्ट
  • रियर सेंटर आर्म रेस्ट
  • कीलेस एंट्री
  • रियल टाइम व्हीकल ट्रैकिंग
  • वॉयस कमांड्स
  • पैडल शिफ्टर
  • 3 ड्राइव मोड्स (Eco, Normal और Sport)
  • रियर विंडो सनब्लाइंड
  • सनग्लास होल्डर
  • Heads Up Display (HUD)
  • फ्रंट और रियर कप होल्डर्स
  • ग्लोब बॉक्स
  • आदि

एंटरटेनमेंट –

बात करें मनोरंजन की Kia Seltos में इसके लिए रेडियो, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले स्पोर्ट, 12 BOSE प्रीमियम साउंड स्पीकर, 4 ट्विटर और 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जिसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर यूट्यूब, Netflix, अमेजॉन प्राइम, वीडियो गेम्स और किसी भी मूवी/वेब सीरीज जैसे मनोरंजन आदि कर सकते हैं।

एडवांस इंटरनेट फीचर्स –

आज कल के सभी गाड़ियों में एडवांस इंटरनेट फीचर्स तो मिलेंगे ही मिलेंगे, और Kia Seltos में भी काफी सारे फीचर्स दिए है। जैसे रिमोट इमोबिलाइजर, लाइव वैदर, नेविगेशन विद लाइव ट्रैफिक, ड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले स्पोर्ट, Google / Alexa कनेक्टिविटी, OTA Updates, SOS/Emergency Assistance और Geo-Fence Alert, ओवर स्पीडिंग अलर्ट जैसे कई एडवांस इंटरनेट फीचर्स को इंस्टॉल किया हुआ है।

सेफ्टी की कोई कमी नहीं है :

सेफ्टी किसी भी इंसान के लिए उतना ही जरूरी है जितना किसी गाड़ी को चलने के लिए फ्यूल जरूरी है। क्योंकि सेफ्टी फीचर्स के बदौलत काई बड़े बड़े हादसे होने से बच जाते हैं। और Kia Motors की सभी गाड़ियों में सुरक्षा को काफी प्रॉयोरिटी दी जाती है। और इसीलिए अच्छा खासा सेफ्टी फीचर्स दिए होते हैं, Kia Seltos के सभी सेफ्टी फीचर्स को नीचे देख सकते हैं।

  • 360 ⁰ कैमरा
  • Anti-locking Breaking System (ABS)
  • Electronic Breakforce Distribution (EBD)
  • सीट बेल्ट वार्निंग
  • रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट
  • ब्रेक एसिस्ट
  • चाइल्ड सेफ्टी लॉक
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  • 6 एयरबैग्स (ड्राइवर, पैसेंजर, साईड)
  • कर्टन एयरबैग
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • Heads Up Display (HUD)
  • डोर अज़ार वार्निंग
  • इंजन इमोबिलाइजर
  • रियर कैमरा विद गाइडलाइंस
  • स्पीड अलर्ट
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
  • हिल एसिस्ट
  • ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट

ADAS System –

कंपनी के तरफ से Kia Seltos में Level 2 ADAS Technology दिया गया है। जो ड्राइविंग को बेहतर और सुरक्षित बनाए रखने में मदद करता है। ये सारे ADAS फीचर्स नीचे देख सकते हैं –>

  1. एडॉप्टिव क्रूस कंट्रोल – यह कार को एक निर्धारित स्पीड में बनाए रखता है।
  2. ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग – कोई दुर्घटना होने की स्थिति में कार को ऑटोमैटिक रूप से रोक देता है।
  3. कीप लेन एसिस्ट – इसकी मदद से गाड़ी अपने लेन के भीतर ही रहता है, और लेन से बाहर निकलने पर ड्राइवरको अलर्ट कर देता है।
  4. ड्राइवर अटेंशन वार्निंग – अगर ड्राइवर गाने बजाने या किसी से बात करने में अपना ध्यान ड्राइविंग से हटा लेता है तो ये फीचर तुरंत ड्राइवर को वार्निंग देने लगता है।
  5. साथ ही फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ट्रैफिक जैम एसिस्ट, जैसे अन्य ADAS फीट्स है। इन सभी फीचर्स को पढ़कर आप ये जरूर समझ गए हो कि ये SUV सेफ्टी के मामले में भी काफी अच्छा है। जो आपको और आपकी फ़ैमिली को सफर के दौरान सुरक्षित रखेगी।
Kia Seltos
Kia Seltos

डायमेंशन और कैपेसिटी :

इस 5 सीटर SUV Kia Seltos की लंबाई 4365mm, चौड़ाई 1800mm और ऊंचाई 1645mm के साथ 2610mm का व्हील बेस है, जिससे इसका स्टांस और रोड प्रेजेंस काफी अच्छा मिलता है। वहीं इसका 433 लीटर का बूट स्पेस बड़े और बहुत सारा सामान कैरी कर सकते हैं। वहीं 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

कीमत और वेरिएंट :

भारत में Kia Seltos के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरियंट्स को मिलाकर कुल 22 वेरियंट्स उपलब्ध है। जिसमें से डीजल के 10 और पेट्रोल के 12 वेरियंट्स शामिल है। बात करे इसके कीमत की तो डीज़ल वेरिएंट के सबसे बेस मॉडल Kia Seltos HTE (O) की एक्स शोरूम कीमत ₹12.71 लाख रुपए से शुरू होकर इसके टॉप मॉडल Kia Seltos X-Line Diesel AT की एक्स शोरूम कीमत ₹20.51 लाख रुपए तक है।

वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट के सबसे बेस मॉडल Kia Seltos HTE (O) Petrol की एक्स शोरूम कीमत ₹11.19 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप मॉडल Kia Seltos X-Line Turbo DCT ₹20.56 लाख रुपए तक है।

निष्कर्ष – दोस्तों अपने इस लेख में Kia Seltos के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसमें आपने इंजन, वेरिएंट, कीमत, परफॉर्मेंस, माइलेज, और कार से जुड़े अन्य तथ्यों को विस्तार से जाना है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी देखें –
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top