Kia Carnival – जब भी हम किसी ऐसे गाड़ी के बारे में बात करते हैं जिसमें बैठकर हम अपने पूरे परिवार या दस्तों के साथ किसी लंबी यात्रा, पिंकनिक, या लॉन्ग ड्राइव पर जा सके तो हम ऐसी कोई बड़ी गाड़ी की कल्पना करते हैं, जो हमारी रिक्वायरमेंट को पूरा कर सके। जिसमें हमे कंफर्ट महसूस हो, गाड़ी स्टाइलिश हो, परफोर्मेंस भी हो और पॉवरफुल इंजन के साथ सेफ्टी टेक्नोलॉजी से कोई समझौता नहीं हो। तो पेश है आपके लिए एक परफेक्ट फ़ैमिली कार Kia Carnival. ये एक MPV होने के साथ साथ चलता फिरता लग्ज़री हाउस है। जो आपको काफ़ी कंफर्ट के साथ हर सफर में एक नया एक्सपीरियंस और लग्ज़री फिलिंग देता है। आइए इस धांसू गाड़ी Kia Carnival के बारे में पूरी डिटेल्स जानते हैं।

पॉवरफुल इंजन और जबरदस्त परफॉर्मेंस :
Kia Carnival के इंजन की बात करें तो इसका Smartstream in Line इंजन 2151 cc के क्षमता वाली 4 सिलेंडर डीजल इंजन आता है। जो 190bhp का पावर के साथ 441nm का अच्छा खासा टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ इस MPV में काफ़ी तगड़ा परफोर्मेंस देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। जिससे इसकी परफॉर्मेंस क्वालिटी और एन्हांस हो जाती है, और ड्राइविंग काफी आसान व एक्सपीरियंस काफी अच्छा हो जाता है। इसके साथ आपको 4 ड्राइव मोड (Eco/Normal/Sport/Smart) भी देखने को मिलते हैं, जिससे आप अपनी परिस्थिति के हिसाब से Kia Carnival को चलाने का मज़ा उठा सकते हैं।
माइलेज भी अच्छा :
भारत में जो लोग भी अपने लिए कोई नई गाड़ी लेने जाते हैं तो वो उसमें माइलेज को जरूर देखते हैं। और अगर बात करें Kia Carnival के माइलेज की तो ARAI के मुताबिक Carnival में आपको 14.85 kmpl का माइलेज मिलता है। BS VI 2.0 एमिशन के साथ इसका इंजन कम प्रदुषण करता है। कंपनी के तरफ से इसमें केवल एक डीज़ल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इसमें आपको पेट्रोल या EV इंजन की उपलब्धता नहीं मिलती। वहीं। इसमें 72 लीटर का बड़ा सा फ्यूल टैंक दिया गया है। जिसे किसी ट्रिप पर जाते समय एक बार टैंक फुल करने पर सफर में बार बार रिफिल करने की टेंशन ही खत्म हो जाएगी।
स्टाइलिश और धांसू लुक :
Kia Carnival एक MPV स्टाइल व्हीकल है। कंपनी ने इसके बाहरी लुक में काफी अच्छा काम किया है। इसका ब्लैक क्रोम टाइगर नोस ग्रील, Ice Cube LED Projector Headlams, रियर स्पॉइलर, क्रोम प्लेटेड स्लाइड प्लेट और डोर हैंडल पर क्रोम फिनिश इसको काफी स्टाइलिश लुक प्रोवाइड करता है। साथ ही एक्सटीरियर में 2 सनरूफ, एडजेस्टेबल हैडलैंप, रैन सेंसिंग वाइपर, वॉशर डिफॉगर, रियर विंडो वाइपर, रियर स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीना, रूफ रेल्स, LED DRLs हैडलैंप और टेलाइट्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
प्रीमियम इंटीरियर के साथ बेहतरीन कंफर्ट :
Kia Carnival के अंदर जैसे ही आप दरवाजे खोलकर अंदर जाएंगे वैसे ही आपको एक रॉयल और लग्ज़री इंटिरियर का अहसास होगा। इस डिगमेंट में इतना अच्छा स्पेस, कंफर्ट और टेक्नोलॉजी देने वाला Kia Motors की ये इकलौती MPV है। इसका लेदरेट स्टीयरिंग व्हील, सॉफ्ट टच लैदर फिनिश, सिल्वर इनसाइड डोर हैंडल 12.3 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और 64 डिफरेंट कलर एंबिएंट लाइट जैसे फीचर्स से आपको काफी प्रीमियम इंटीरियर महसूस होगा। वहीं 2nd रो कैप्टन सीट विद पॉवर्ड रिलैक्सिंग सीट्स, वेंटिलेशन, हीटिंग, लैग सपोर्ट, सीट रिक्लाइन, स्लाइडिंग, और सिंकिंग जैसे फीचर्स आपको काफी सुकून, आराम और कंफर्ट महसूस कराएगा।

कंफर्ट का बेहतरीन अहसास :
किसी भी गाड़ी में एक सबसे महत्वपूर्ण चीज़ होती है उसका कंफर्ट, क्योंकि आपको उसके अंदर बैठना होता है। और अगर कभी लंबी दूरी के सफ़र करना पड़ा हो कंफर्टेबल फीचर्स ही आपको आराम से अपनी मंजिल तक बिना थके पहुंचने में मदद करती है। और साथ ही ड्राइविंग का एक अच्छा एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है। और Kia Motors ने अपने कस्टमर के कंफर्ट को मध्य नज़र रखते हुए Kia Carnival को पेश किया था। जो कि उनके ग्राहकों को काफी पसंद आया है और Carnival अच्छी तरह से अपने उद्देश्य पर खड़ी उतरी है। इसके अंदर आपको काफी सारे कंफर्टेबल फीचर्स देखने को मिलते हैं जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
- 12.3 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
- 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर
- पॉवर स्टीयरिंग
- AC वेंट्स
- हीटर
- एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- वेंटीलेटेड और सॉफ्ट सीट्स
- लैदर सीट्स
- लंबर सपोर्ट
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- एयर क्वालिटी
- वैनिटी मिरर
- फ्रंट और रियर USB Type-C
- एडजेस्टेबल हेडरेस्ट
- रियर सेंटर आर्म रेस्ट
- कीलेस एंट्री
- 2nd रो कैप्टन सीट विद पॉवर्ड रिलैक्सिंग सीट्स
- लैग सपोर्ट
- सीट रिक्लाइन
- स्लाइडिंगऔर सिंकिंग
- आदि
एंटरटेनमेंट –>
Kia Carnival में मनोरंजन के लिए रेडियो, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले स्पोर्ट, 12 प्रीमियम साउंड स्पीकर और 12.3 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जिसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर यूट्यूब, Netflix, अमेजॉन प्राइम, वीडियो गेम्स और किसी भी मूवी/वेब सीरीज जैसे मनोरंजन आदि कर सकते हैं।
एडवांस इंटरनेट फीचर्स –>
आज कल के सभी गाड़ियों में एडवांस इंटरनेट फीचर्स तो मिलेंगे ही मिलेंगे, और बात आए Kia की तो वो अपने सभी गाड़ियों में फीचर्स भर भर के देता है। Kia Carnival में वायरलेस चार्जिंग, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले स्पोर्ट, Google / Alexa कनेक्टिविटी, OTA Updates, SOS/Emergency Assistance और Geo-Fence Alert जैसे एडवांस इंटरनेट फीचर्स को इंस्टॉल किया हुआ है।
Kia Carnival है सेफ्टी फीचर्स से लोडेड :
Kia के किसी भी प्रकार के गाड़ी हो चाहे वो Carens हो या EV का Sysor हो उन्होंने अपने सभी गाड़ियों में सेफ्टी टेक्नोलॉजी की कोई कटौती नहीं की है। Kia Carnival में भी आपको Level 2 ADAS Technology, ABS, EBD, TPMS, Cruise control या 360⁰ कैमरा जैसे सभी प्रकार के स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलता है। जो निम्नलिखित है –
- 360 ⁰ कैमरा
- Anti-locking Breaking System (ABS)
- Electronic Breakforce Distribution (EBD)
- सीट बेल्ट वार्निंग
- रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट
- ब्रेक एसिस्ट
- चाइल्ड सेफ्टी लॉक
- ट्रेक्शन कंट्रोल
- 8 एयरबैग्स (ड्राइवर, पैसेंजर, साईड)
- कर्टन एयरबैग
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
- Heads Up Display (HUD)
- डोर अज़ार वार्निंग
- इंजन इमोबिलाइजर
- रियर कैमरा विद गाइडलाइंस
- स्पीड अलर्ट
- स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
- हिल एसिस्ट
- हिल डिसेंट कंट्रोल
- ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट
ADAS Feature –>
वर्तमान समय में सेफ्टी का सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी ADAS System को माना जाता है। kia Carnival में भी कंपनी के तरफ से Level 2 ADAS Technology के टोटल 12 फीचर्स को इंस्टॉल किया गया है। जिसमें फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकॉगनेशन, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप एसिस्ट, एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम और एडॉप्टिव हाइ बीम एसिस्ट जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। जो गाड़ी की सेफ्टी को और भी ज्यादा मजबूत बना देती है।

डायमेंशन और कैपेसिटी :
Kia Carnival एक MPV यानी वैन स्टाइल गाड़ी है, जो काफी बड़ी और धांसू लगती है। इसकी लंबाई 5155mm, चौड़ाई 1995mm और ऊंचाई 1775mm है इतने बड़े साइज़ होने की वजह से इसका रोड प्रेजेंस काफी जबरदस्त है। इस 7 सीटर MPV के सभी रो में लोग आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं। सभी रो में थई सपोर्ट, हेडरूम, लेगरूम और शोल्डर स्पेस काफी अच्छा मिलता है। इसका 3090mm का व्हीलबेस काफी अच्छा स्टांस प्रोवाइड करता है।
इतने कीमत में मिलती है लग्ज़री वाली फिलिंग :
कंपनी के तरफ से Kia Carnival में केवल 1 ही वेरिएंट (Kia Carnival Limousine Plus) उपलब्ध कराया गया है जिसके साथ केवल 2151 cc का डीजल इंजन दिया गया है। बात करें इसकी कीमत की तो इस इकलौते वेरिएंट के एक्स शोरूम कीमत ₹63.91 लाख रुपए है। आप इसके ऑन रोड प्राइस को नीचे देख सकते हैं।
VARIANT – Carnival Limousine Plus | PRICE |
Ex-Showroom Price | ₹63,91,000 |
RTO | ₹6,39,100 |
Insurance | ₹2,75,675 |
Others | ₹63,910 |
On Road Price (Kolkata) | ₹73,69,685* |
निष्कर्ष – दोस्तों अपने इस लेख में Kia Carnival के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसमें आपने इंजन, वेरिएंट, कीमत, परफॉर्मेंस, माइलेज, और कार से जुड़े अन्य तथ्यों को विस्तार से जाना है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।