Kaun Hai Gauri Spratt – आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर मीडिया के सामने अपने 25 साल पुराने दोस्त गौरी स्प्रैट के साथ अपने रोमांटिक रिश्ते के बारे में बताया है। और उन्होंने ये बात कंफर्म कर दिया है की वे दोनों एक दूसरे को डेट कर रहें हैं। Gauri Spratt आमिर खान के परिवार में अच्छे से घुलमिल गए हैं और साथ ही, बॉलीवूड की दुनिया में ढल रहीं हैं।
आमिर खान ने मीडिया में कहा की “मैंने सोचा कि आप सभी के लिए उनसे मिलना एक अच्छा अवसर होगा, इसके अलावा हमें छिपना भी नहीं पड़ेगा। उन्होंने कल रात शाहरुख खान और सलमान खान से मुलाकात की, खान और गौरी इस रिलेशनशिप में एक साल से हैं।
Kaun Hai Gauri Spratt:
Gauri Spratt बेंगलुरु में रहती हैं, गौरी का जन्म 21 अगस्त 1971 को हुआ, गौरी ऐंग्लो – इंडियन है उनकी माता पिता की बात करे तो उनकी माँ पंजाबी- आइरिश और पिता तमिल ब्रटिश। है। गौरी स्प्राट एक उद्यमी हैं जो हेयरड्रेसिंग का बिजनेस चलाती हैं।गौरी का शुरुआती पढाई ब्लू माउंटेन स्कूल से हुयी उसके बाद गौरी लन्दन में यूनिवर्सिटी ऑफ़ आर्ट्स से फैशन, स्टाइलिंग और फ़ोटोग्राफ़ी में FDA (फ़ाउंडेशन डिग्री इन आर्ट्स) की डिग्री प्राप्त की हैं, और वर्तमान में खान के प्रोडक्शन हाउस में काम करती हैं।
आमिर खान ने मीडिया में बताया की मेरी नई प्रेमिका गौरी से आपलोगों को मिलाने का सबसे अच्छा समय है। मैंने उनकी मुलाकात कल रात सलमान और शाहरुख़ खान से भी करवाई है।
Gauri Spratt Age :
गौरी स्प्रिट के उम्र की बात करे तो गौरी का जन्म 19 अगस्त 1971 में हुआ फिलहाल वे 44 साल की हैं, आमिर खान और गौरी स्प्रिट के ऐज डिफरेंस देखे तो आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को हुआ इसतरह आमिर खान गौरी स्प्रिट से 14 साल बड़े है। मतलब दोनों के उम्र में 14 साल का फासला है।
गौरी का है 6 साल का बेटा:
मीडिया का कहना है की गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) एक बच्चे की माँ हैं। उनका एक 6 साल का बेटा है, जो अपने माँ के साथ ही रहता है। हालांकि, मीडिया को से मिले जानकारी के अनुसार गौरी पहले से शादी शुदा है।
गौरी होंगी आमिर खान की तीसरी पत्नी।
आपको बताते चले की आमिर खान पहले ही दो शादी कर चुके है। आमिर खान की पहले पत्नी की बात करे तो आमिर खान ने 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी जिसके 2 बच्चे इरा और जुनैद है , उसके बाद 2005 में आमिर ने अपना दूसरी शादी किरण रओ से की उनसे एक है जिसका नाम आज़ाद है 2021 में लगभग 16 साल रिश्ते में रहने के बाद वो उनसे अलग हो गए। अब 2025 में आमिर ने अपने गर्लफ्रेंड का चेहरा बेनकाब किया है उन्होंने अपने फिल्म लगान का जिक्र करते हुए कहा के ‘भुवन को उसकी गौरी मिल ही गई’ अगर सच में गौरी की शादी आमिर से हुई तो वे उनकी तीसरी पत्नी होंगी।
View this post on Instagram
फ़िलहाल मीडिया में गौरी स्प्रैट के बारे में कोई भी अधिक इनफार्मेशन उपलब्ध नहीं है। अधिक जानकारी प्राप्त होने ही आपको बता दिया जायेगा। इसीलिए आप इस वेबसाइट पर दुबारा विजिट करें या नोटिफिकेन को ऑन कर लें।