IPL Tickets 2025 – दोस्तों आपलोगों को पता ही है की आईपीएल का सीजन शुरू होने वाला है और 22 मार्च को IPL – Indian Premier League का पहला मैच KKR VS RCB में रात 8 बजे से होने वाला है। फैंस में अभी से ही काफी उत्सुकता है और वो लोग चैंपियंस ट्रॉफी के साथ साथ IPL का आने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसीलिए आइये देखते हैं की कैसे आप IPL के मैच की टिकट खरीद सकते हैं और अपनी फेवटर IPL फ्रेंचाइजी टीम को स्टेडियम में बैठ कर चियर्स कर सकते है और मैच का आनंद उठा सकते हैं।
कब होगी टिकट बुक होना शुरू और क्या होगी कीमत ?
IPL Tickets 2025 की टिकट बुकिंग की बात करे तो लीग शुरू होने के 2,3 हफ्ते प्ले ही टिकट बुकिंग शुरू हो गयी है। अभी से लोग अपने फेवटर टीम की मैच देखने के लिए टिकट बुक करना शुरू कर दिए हैं । वहीँ टिकट प्राइस की बात करे तो ये टिकट 400 रुपये से शुरू होकर 50,000 रूपए से अधिक तक है। ज़्यादा मांग के कारण आपको पहले से ही ऑनलाइन साइटों से बुकिंग कर लेना चाहिए।
कहाँ से बुक करे IPL Tickets 2025 की टिकट ?
ये हैं कुछ ऑनलाइन साइट जिससे आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं –
bookmyshow, paytm insider और IPLT20 इन सब प्लेटफार्म से आप टिकट बुक कर सकते हैं।
टिकट बुक कैसे करे ? Full Process –
- अपने से कोई टिकट बुकिंग साइट ( जैसे – bookmyshow, paytm insider और IPLT20 ) चुने।
- वह मैच चुनें जिसमें आप देखना चाहत हैं, और टिकट सेलेक्ट करे जितना टिकट आपको बुक करना है।
- अपनी पसंदीदा सीटिंग पोजीशन सेलेक्ट करें, जो नार्मल से लेकर VIP तक हो सकती है।
- चेकआउट के लिए आगे बढ़ें और अपनी पर्सनल इनफार्मेशन ऐड करें।
- डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI, या नेट बैंकिंग का उपयोग करके टिकट का पेमेंट पूरा करें।
- अपने टिकट विवरण के साथ ईमेल या एसएमएस के माध्यम से पुष्टि प्राप्त करें।
ऑफलाइन स्टेडियम से टिकट कैसे बुक करे ?
जो लोग भी खुद से ऑफलाइन में क्रिकेट मैच टिकट खरीदना चाहते हैं –
- स्टेडियम के बॉक्स ऑफिस जाएँ, जहाँ मैच के टिकट उपलब्ध होते हैं।
- कुछ खुदरा दुकाने में होती है जहाँ से आप आसानी से टिकट ले सकते हैं।
- टिकट काउंटर पर जाएँ और अपने पसंदीदा सिटींग पोजीशन को बताये।
- टिकट को लेके जाँच करे और अपनी परसनल डिटेल्स दें।
- फिर ऑनलाइन या कैश पेमेंट करें और अपने टिकट को लेके स्टेडियम में जाएँ और मैच का आनंद उठाये।
निष्कर्ष –
साथियों आपने जाना की कैसे IPL Tickets 2025 बुक कर सकतें हैं जिसमें अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों को बिलकुल आसानी से सीखा। अगर आपको ये इन्फोर्मशन पसंद आई होगी तो इसे अपने क्रिकेट लवर दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।