Hyundai Verna : खूबसूरती, टेक्नोलॉजी, फीचर्स और प्रीमियमनेस का बेहतरीन संगम

Hyundai Verna – जब आप अपने लिए कोई ऐसी सेडान कार की बात करते हैं जो देखने में खूबसूरत, स्टाइलिश और प्रीमियम हो, जो पावरफुल इंजन और अच्छा परफॉर्मेंस दे और साथ में बजट फ्रेंडली भी हो तो पेश है अपने लिए, Hyundai Verna. ये सेडान आपके लिए सबसे परफेक्ट चॉइस बन सकता है। ये कार इतनी ख़ूबसूरत लगती है, कि आप इसे पहली नज़र में ही पसंद करने लग जाओगे। और जब भी बजट के अंदर की सेडान की बात की जाती है तो लोग Maruti Baleno और Toyota Glanza जैसी गाड़ियों की बात करते हैं लेकिन Hyundai Verna इस बजट का हाइ क्लास सेडान से कम नहीं लगती है। तो आइए आपको इस शानदार कार के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Hyundai Verna

इंजन और परफॉर्मेंस :

Hyundai Verna में 1.5 लीटर 1482 cc का टर्बो चार्जर GDi 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 157.57bhp का पावर और 253nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ ये सेडान काफी बेहतर परफॉर्मेंस देता है। इसके साथ 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, जो एक ड्राइविंग को आसान और स्मूद बनाता है। आपको बता दें कि Hyundai की तरफ से इसमें केवल एक ही पेट्रोल इंजन का ऑप्शन देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें न आपको डीजल और नहि इलेक्ट्रिक का वेरिएंट मिलते हैं। हो सता है भविष्य में कंपनी इसके EV वर्ज़न को भारत में लॉन्च कर सकती है। इस पेट्रोल इंजन के साथ ये 210 kmph की टॉप स्पीड तक आराम से दौड़ सकती है।

माइलेज और ब्रेकिंग :

अगर बात करें माइलेज की तो Hyundai Verna अपने सेगमेंट में सबसे अच्छा और बेहतरीन माइलेज देने का दावा करता है। कंपनी ने इसमें केवल पेट्रोल इंजन दिया है लेकिन ये डीज़ल से भी अच्छा माइलेज देता है। ARAI के अनुसार Hyundai Verna में आपको 20.6 kmpl का बेहतरीन माइलेज मिलता है। लेकिन ये हाइवे पर 18.89 kmpl का माइलेज हो जाती है, जो काफी अच्छा है। इससे आपके जेब पर कम से कम दबाव पड़ेगा। बात करें इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसके दोनों ही तरफ डिक्स ब्रेक फंक्शन दिया गया है। इस ब्रेक के साथ ये सेडान कार 100 की स्पीड से 0 तक पहुंचने में केवल 8.49 सेकंड्स लगती है।

खूबसूरत और आकर्षक डिज़ाइन :

कंपनी ने Verna को काफी खूबसूत और प्रीमियम लुकिंग डिज़ाइन प्रोवाइड किया है। इसके Horizon LED positioning lamp,Parametric connected LED tail lamps और Black chrome parametric radiator grille इसको काफी स्टाइलिश बनाता है। साथ ही Window belt line satin chrome, Outside door mirrors, Outside door handles Satin chrome, Red front brake calipers के साथ Intermittent variable front wiper इसके लुक में चार चांद लगाते हैं। इसके अलावा एक्सटीरियर में एडजेस्टेबल हैडलैंप, रियर विंडो वाइपर, रियर स्पॉइलर, इंटीग्रेटेड एंटीना, शार्क फिन एंटीना, कॉर्निंग हैडलैंप्स, सनरूफ, LED DRLs, हैडलैंप और टेललाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

प्रीमियम इंटीरियर जिसमें दिखे लग्ज़री की झलक :

कंपनी ने न केवल Hyundai Verna को बाहर से स्टाइलिश बनाया है बल्कि जब आप इसके अंदर बैठोगे तो आपको थोड़ा सा लग्ज़री वाली फिलिंग आयेगी क्योंकि Hyundai Motors ने इसके इंटीरियर में भी अच्छे से काम किया है। इसका स्पोर्टी ब्लैक इंटिरियर में रेड एक्सेंट और डुअल टोन डैशबोर्ड किसी लग्ज़री सेडान जैसी लगती है। सॉफ्ट टच फिनिश, मेटल फिनिश डोर हैंडल, मेटल फिनिश पेकिंग ब्रेक, लैदर रैपड स्टीयरिंग व्हील/गियर शिफ्ट सिलेक्टर, फ्रंट मैप लैंप और मेटल पैडलेट के साथ डिफरेंट कलर एंबिएंट लाइट काफी प्रीमियम और स्पोर्टी इंटीरियर लगता है।

Hyundai Verna

कंफर्ट भी है काफी उम्दाह :

अगर कोई गाड़ी आप खरीदते हैं तो आपको उस गाड़ी में बैठकर कैसा लगा ये इन मोटर वाहन निर्माता कंपनियों के लिए बहुत मायने रखती है। जितना अच्छा कंफर्ट हो लोग उस गाड़ी को उतना ही खरीदना पसंद करते हैं। Hyundai Verna पावरफुल, स्टाइलिश, और प्रीमियम के साथ कंफर्ट में भी आगे है। इसमें काफी सारे कंफर्टेबल फीचर्स दिए गए हैं जो आपको काफी आराम महसूस कराता है। वो सभी फीचर्स नीचे दिए गए हैं।

  • पॉवर स्टीयरिंग
  • AC वेंट्स ( फ्रंट/रियर) और हीटर
  • एडजेस्टेबल स्टीयरिंग
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • वेंटिलेटेड सीट्स
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स
  • एयर क्वालिटी कंट्रोल
  • एक्सेसरी पावर आउटलेट
  • ट्रैक लाइट
  • वैनिटी मिरर
  • रियर रीडिंग लैंप
  • एडजेस्टेबल हेडरेस्ट
  • क्रूज़ कंट्रोल
  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स
  • कीलेस एंट्री
  • कूल्ड ग्लवबॉक्स
  • वॉयस कमांड्स
  • पैडल शिफ्टर
  • USB Type-C चार्जर पोर्ट
  • सेंटर कंसोल विद स्टोरेज
  • रियर कर्टन
  • लगेज हुक और नेट
  • बैटरी सेवर
  • फॉलो मि होम हैडलैंप्स
  • वॉयस एसिस्ट सनरूफ
  • फ्रंट और रियर कप होल्डर्स

एंटरटेनमेंट –

बात करें मनोरंजन की तो Hyundai Verna में इसके लिए रेडियो, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, Integrated 2DIN Audio, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले स्पोर्ट, 8 BOSE प्रीमियम साउंड स्पीकर, 2 ट्विटर और 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जिसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर यूट्यूब, Netflix, अमेजॉन प्राइम, वीडियो गेम्स और किसी भी मूवी/वेब सीरीज जैसे मनोरंजन आदि कर सकते हैं।

सुरक्षा का है पूरा ध्यान :

कंपनी ने अपने सभी Creta और Alcazar समेत Hyundai Verna को काफी सेफ और सुरक्षित कार बनाया है। क्योंकि सेफ्टी किसी भी व्यक्ति के लिए ठीक वैसे ही है जैसे गाड़ी के लिए फ्यूल क्यूंकि बिना फ्यूल के कोई गाड़ी कब बंद हो जाए कोई नहीं जानता वैसे ही सेफ्टी फीचर्स न हो तो घटना कब हो जाए कोई नहीं जानता। ख़ैर कंपनी ने Verna में काफी सारे स्मार्ट सेफ्टी टेक्नोलॉजी को इंस्टॉल किया गया है, जो निम्नलिखित है –

  • 5 स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग
  • 5 स्टार ग्लोबल NCAP चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग
  • 360 ⁰ कैमरा
  • Anti-locking Breaking System (ABS)
  • Electronic Breakforce Distribution (EBD)
  • सीट बेल्ट वार्निंग
  • रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट
  • ब्रेक एसिस्ट
  • चाइल्ड सेफ्टी लॉक
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  • 6 एयरबैग्स (ड्राइवर, पैसेंजर, साईड)
  • कर्टन एयरबैग
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • Heads Up Display (HUD)
  • डोर अज़ार वार्निंग
  • इंजन इमोबिलाइजर
  • रियर कैमरा विद गाइडलाइंस
  • स्पीड अलर्ट
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
  • हिल एसिस्ट
  • ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट

ADAS System –

कंपनी के तरफ से Hyundai Verna में Level 2 ADAS Technology दिया गया है। जो ड्राइविंग को बेहतर और सुरक्षित बनाए रखने में मदद करता है। ये सारे ADAS फीचर्स नीचे देख सकते हैं –

  1. एडॉप्टिव क्रूस कंट्रोल – यह कार को एक निर्धारित स्पीड में बनाए रखता है।
  2. ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग – कोई दुर्घटना होने की स्थिति में कार को ऑटोमैटिक रूप से रोक देता है।
  3. कीप लेन एसिस्ट – इसकी मदद से गाड़ी अपने लेन के भीतर ही रहता है, और लेन से बाहर निकलने पर ड्राइवरको अलर्ट कर देता है।
  4. साथ ही फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ट्रैफिक जैम एसिस्ट, लेन डिपार्चर अलर्ट, एडेप्टिव हाइ बीम एसिस्ट, और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे अन्य ADAS फीट्स है। इन सभी फीचर्स को पढ़कर आप ये जरूर समझ गए हो कि ये सेडान सेफ्टी के मामले में भी काफी अच्छा है। जो आपको और आपकी फ़ैमिली को सफर के दौरान सुरक्षित रखेगी।
Hyundai Verna

डायमेंशन और कैपेसिटी :

Hyundai Verna की लंबाई 4535mm, चौड़ाई 1765mm और 1475mm ऊंचाई दिया गया। इससे और इसके डिज़ाइन की वजह से इसका रोड प्रेजेंस काफी जबरदस्त है। साथ ही 528 लीटर का बूट स्पेस और 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बड़े से बूट स्पेस में आप आराम से बड़े बड़े लगेज को फिट कर सकते हैं और ज्यादा सामान कैरी करके ले जा सकते हैं। आइए इसी कीमत जानते हैं।

क़ीमत और वेरिएंट :

भारत में Hyundai Verna की टोटल 16 वेरियंट्स देखने को मिलती है। जो सभी के अभी पेट्रोल इंजन के साथ आता है। बात करें इसके कीमत की तो इसके बेस मॉडल (Verna EX) की एक्स शोरूम कीमत ₹11.07 लाख रुपए से शुरू होकर इसके टॉप मॉडल (Verna SX Opt Turbo DCT DT) की एक्स शोरूम कीमत ₹17.55 लाख रुपए तक है। इसके सभी 16 अलग अलग वेरियंट्स में अलग अलग कीमत है जो उसके फीचर्स और टेक्नोलॉजी के आधार पर तय होता है।

निष्कर्ष – दोस्तों अपने इस लेख में Hyundai Verna के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिसमें आपने इंजन, वेरिएंट, कीमत, परफॉर्मेंस, माइलेज, और कार से जुड़े अन्य तथ्यों को विस्तार से जाना है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी देखें –

Author

  • 4way News

    4WAY NEWS – एक न्यूज़ प्लेटफॉर्म है जो आपको ऑटोमोबाइल, शिक्षा, मनोरंजन, बिज़नेस और खेल से जुड़ी ताज़ा और सटीक जानकारी प्रदान करता हैं। 4WAY NEWS के साथ जुड़ें और जानिए हर क्षेत्र की बेहतरीन खबरें, एक ही जगह पर!

    View all posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top