Hyundai Creta 2025 : पहले से ज्यादा स्टाइलिश, प्रीमियम और दमदार इंजन के साथ, मिलेगा नई टेक्नोलॉजी का रोमांच

Hyundai Creta 2025 – अगर आप कभी भी अपनी बाइक या कार से सड़क पर निकलते हो तो आपको यकीनन एक न एक गाड़ी ऐसी मिल ही जाएगी जिसे आपने अनगिनत बार देखा होगा। जी, हां आपने जो ऊपर टाइटल में पढ़ा है मैं उसी कार यानी Hyundai Creta की बात कर रहा हूं। ये SUV दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Hyundai की सबसे सक्सेसफुल गाड़ियों में से एक है। कंपनी ने इस SUV को साल 2015 में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया, लॉन्च में समय से अबतक ये काफी सफल गाड़ियों में से एक रह है।

Hyundai Creta 2025

और हर साल इस कार में कोई न कोई अपडेट आता रहा है। वहीं इस साल 2025 में Creta का फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया गया था। जिसमें फ्रंट ग्रील, साइड प्रोफाइल, और बैक में कनेक्टेड LED lights जैसे बड़े चेंजेस किए गए थे। ये SUV एक स्टाइलिश डिज़ाइन, पावरफूल इंजन, स्मार्ट फीचर्स और कंफर्ट के वजह से इतना सफल कार साबित हुआ। आइए इस आर्टिकल में हम Hyundai Creta का 2025 में हुए फेसलिफ्ट वर्जन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

दमदार इंजन के साथ अच्छा माइलेज :

Hyundai ने इस 5 सीटर SUV को 2 इंजन ऑप्शन डीज़ल और पेट्रोल वेरिएंट दिया है –

डीज़ल इंजन :

  • बात करें इसके डीज़ल वेरिएंट की तो इसमें 1.5 लीटर U2 CRDi का 1493 cc 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है। जो 114bhp का पावर और 250nm टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है। जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भी स्मूद और आसान बनाता है। और बात करें इसके माइलेज की ARAI के अनुसार Creta का डीज़ल वेरिएंट 19.1 kmpl का बेहतरीन माइलेज प्रदान करता है। और इसमें 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

पेट्रोल इंजन :

  • वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट के ऊपर नज़र डाले तो इसमें 1.5 लीटर T-GDi का 1482 cc 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 157.57bhp का पावर और 253nm टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आपको 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है और दोनों ही इंजन ऑप्शन में फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) दिया गया है। और बात करें इसके माइलेज की तो Hyundai Creta के पेट्रोल वेरिएंट में ARAI के मुताबिक 18.4 kmpl का अच्छा खासा माइलेज देखने को मिलता है। और 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है जिसे एक बार भरने पर बार बार रिफिल करने वाली टेंशन ही खत्म हो जाती है।

स्टाइलिश एक्सटीरियर डिज़ाइन जो लगती है काफी खूबसूरत :

अगर बात किया जाए इसके एक्सटीरियर की तो Hyundai Creta शुरुआत से ही काफी स्टाइलिश SUV रही है। इस साल के फेसलिफ्ट वर्जन में फ्रंट एंड रियर स्लाइड प्लेट,लाइटिंग आर्च C पिलर, Body Colour Outside Door Mirrors, Side Sill Garnish, Quad Beam LED Headlamp, Black Chrome Parametric Radiator Grille, और 17 इंच Diamond Cut Alloy Wheels काफ़ी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। इसके अलावा एडजेस्टेबल हैडलैंप, रियर विंडो वाइपर, रियर स्पॉइलर, इंटीग्रेटेड एंटीना, शार्क फिन एंटीना, कॉर्निंग हैडलैंप्स, पैनोरमिक सनरूफ, LED DRLs, हैडलैंप और टेललाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

शानदार इंटीरियर और स्मार्ट फीचर्स :

Hyundai Creta के अंदर इंटीरियर को प्रीमियम बनाया गया है। और केबिन में काफी कंफर्टेबल फीचर्स को इंस्टॉल किया गया है। डुअल टोन ग्रे इंटीरियर पहली नजर में ही दिल छू जाती है। साथ ही 2 स्टेप रियर रिक्लिनिंग सीट्स, D-Cut स्टीयरिंग व्हील, इनसाइड डोर हैंडल मेटल फिनिश, रियर पार्सल ट्रे, लेदरेट स्टीयरिंग व्हील, लेदरेट आर्म रेस्ट और इसके साथ सूदिंग एंबिएंट लाइट से ओवरऑल इंटीरियर काफी खूबसूरत लगने लगता है। इसके इसी खूबसूरती और प्रीमियमनेस की वजह से आज 5 सीटर SUV सेगमेंट में Creta को बादशाह माना जाता है।

Hyundai Creta 2025

कंफर्टेबल फीचर्स :

कंपनी ने Creta के इंटिरियर में काफी सारे कंफर्टेबल फीचर्स लगाए हैं जिससे आप इस SUV के अंदर बैठते तो आपको काफी आराम और कंफर्ट फील होता है। Hyundai Creta के इंटीरियर में 10.25 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, टेकोमीटर, पॉवर स्टीयरिंग, फ्रंट और रियर AC वेंट्स, हीटर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, एयर क्वालिटी कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूस कंट्रोल, रियर रीडिंग लैंप, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, फ्रंट USB चार्जिंग पोर्ट, कूल्ड ग्लोब बॉक्स, ऑटोमेटिक हैडलैंप, वॉयस कमांड्स, रियर AC वेंट्स, जैसे आरामदायक फीचर्स शामिल है।

एंटरटेनमेंट –

साथ ही मनोरंजन के लिए रेडियो, इंटीग्रेटेड 2DIN Audio, 2 ट्विटर, 1 सब वूफ, ब्ल्यूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी, Bose प्रीमियम 5 साउंड स्पीकर, एप्पल कार प्ले/एंड्रॉयड ऑटो, USB पोर्ट और 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जिसे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर आप यूट्यूब, Netflix, अमेजॉन प्राइम, वीडियो गेम्स और किसी भी मूवी/वेब सीरीज का आनंद उठा सकते हैं।

एडवांस इंटरनेट फीचर्स –

आज कल के लगभग सभी गाड़ियों में एडवांस इंटरनेट फीचर्स तो मिलेंगे ही मिलेंगे आपको इसीलिए Hyundai Creta में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले स्पोर्ट, लाइव लोकेशन, RSA, SOS बटन, Google / Alexa कनेक्टिविटी, जैसे एडवांस इंटरनेट फीचर्स से भी लैस किया है। जो आपको ड्राइविंग के दौरान काफी लाभदायक फीचर्स साबित हुए हैं।

सेफ्टी में भी है आगे :

अगर बात किया जाए सुरक्षा की तो Hyundai Creta को काफी सारे स्मार्ट सेफ्टी टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। जो हर सफर में आपको सुरक्षित रूप से सफर करने में मदद करता है। Creta को सेफ्टी के मामले में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार्ट सेफ्टी रेटिंग दी है, ये बताता है कंपनी ने आपके सुरक्षा को लेकर काफी सावधानी बरती है। इसके सभी सेफ्टी फीचर्स नीचे देखिए –

  • 5 ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग
  • 360 ⁰ कैमरा
  • ABS (Anti-locking Breaking System)
  • EBD (Electronic Breakforce rhe)
  • सीट बेल्ट वार्निंग
  • रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट
  • ब्रेक एसिस्ट
  • चाइल्ड सेफ्टी लॉक
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  • TPMS (Tyre Pressure Monitoring System)
  • 6 एयरबैग्स (ड्राइवर, पैसेंजर, साईड)
  • कर्टन एयरबैग
  • इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • डोर अज़ार वार्निंग
  • इंजन इमोबिलाइजर
  • रियर कैमरा विद गाइडलाइंस
  • स्पीड अलर्ट
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
  • हिल एसिस्ट
  • ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट

ADAS Feature –

आज के मॉडर्न जमाने में जो भी नई गाड़ी आती है उसमें ADAS होना अनिवार्य सा हो गया है। जो लोग भी नई गाड़ी खरीदतें हैं, वो सेफ्टी फीचर्स में ADAS को जरूर देखना चाहते हैं। Hyundai Creta में भी कंपनी के तरफ से Level 2 ADAS Technology इंस्टॉल किया गया है। जिसमें फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकॉगनेशन, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप एसिस्ट, एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम और एडॉप्टिव हाइ बीम एसिस्ट जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। जो गाड़ी की सेफ्टी को और भी ज्यादा मजबूत बना देती है।

क़ीमत और वेरिएंट :

भारत में Hyundai Creta की टोटल 54 वेरिएंट्स उपलब्ध है, जिसमें से 23 मॉडल डीज़ल वेरिएंट और 31 मॉडल पेट्रोल वेरिएंट का है। इन वेरियंट्स की कीमत ₹11.11 – 20.50 लाख रूपये तक है।

  1. जिसमें से पेट्रोल के बेस वेरिएंट (Hyundai Creta E) की एक्स शोरूम कीमत ₹11.11 लाख है। और डीज़ल के बेस वेरिएंट (Hyundai Creta E Diesel) की एक्स शोरूम कीमत ₹12.69 लाख है।
  2. वहीं पेट्रोल के टॉप वेरिएंट (Hyundai SX (O) Turbo DCT DT) की एक्स शोरूम कीमत ₹20.34 लाख तक है। और डीज़ल के टॉप वेरिएंट (Hyundai SX (O ) Knight Diesel AT DT) की एक्स शोरूम कीमत ₹20.50 लाख तक है।
Hyundai Creta 2025

Hyundai Creta और उसके राइवल्स (प्रतिद्वंद्वी) :

Creta के भारतीय मार्केट में काफी मजबूत राइवल्स हैं जिससे इसका हमेशा तगड़ा मुकाबला चलता रहता है।

निष्कर्ष – दोस्तों आपने इस लेख में Hyundai Creta के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसमें आपने इंजन, वेरिएंट, कीमत, परफॉर्मेंस, माइलेज, और कार से जुड़े अन्य तथ्यों को विस्तार से जाना है। किंतु ये लेख उपलब्ध जानकारी के अनुसार लिखी गई है तो कृपया खरीदारी करते समय Hyundai की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत डीलर से संपर्क करें। क्योंकि समय के साथ गाड़ियों फीचर्स की कमी और बढ़ोतरी होती रहती है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी देखें –
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top