Hyundai Alcazar – जब लोग अपने परिवार के लिए एक परफेक्ट फ़ैमिली कार का चयन करते हैं तो वो किसी भी SUV की तरफ अपना लगाव रखते हैं और वो उस कार में पावरफुल इंजन, माइलेज, बेहतर परफॉर्मेंस, कंफर्ट और फीचर्स को देखते हैं। अगर आप भी कोई ऐसी ही गाड़ी ढूंढ रहे हैं जो आपकी फ़ैमिली के लिए एक परफेक्ट फ़ैमिली कार बन सके तो Hyundai Alcazar आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

6 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ आने वाली ये SUV आपके सभी क्राइटेरिया को पार कर देगा। इसका स्टाइलिश एक्सटीरियर और प्रीमियम इंटीरियर के साथ स्मार्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स आपको इस गाड़ी के प्रति में अलग ही लगाव पैदा कर देगा। और हाल ही में ह्युंडई ने अल्काज़ार का नया फेसलिफ्ट वर्जन को भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है। जिसका डिजाइन कार लवर्स को काफी आकर्षित कर रही है। आइए Hyundai Alcazar के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इंजन क्षमता और परफॉर्मेंस :
1 Hyundai Alcazar Diesel Engine – इसमें कंपनी के तरफ 1.5 लीटर U2 CRDi का 1493 cc डीजल इंजन दिया गया है। जो 114bhp का पावर और 250nm का टॉक जेनरेट करता है। साथ ही इंजन में 4 सिलेंडर ऑप्शन दिया गया है।
2 Hyundai Alcazar Petrol Engine – वहीं बात करें इसके पेट्रोल वेरिएंट की तो इसमें 1.5 लीटर T-GDi 1482 cc पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 158bhp का पावर और 253nm का टॉक जेनरेट करता है। साथ ही इस इंजन में 4 सिलेंडर मिलता है।
गाड़ी की परफोर्मेंस बढ़ाने और डाइविंग एक्सपीरियंस को और एडवांस करने के लिए इसके डीजल वेरिएंट में 6 स्पीड और पेट्रोल वेरिएंट में 7 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। जिससे ड्राइविंग और भी आसान और स्मूद हो जाती है।
फ्यूल और माइलेज :
दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai ने अपने SUV को डीजल और पेट्रोल दोनों ही वेरियंट्स में मार्केट में उतरा है। ग्राहक अपने पसंद के अनुसार कोई भी वेरियंट्स खरीद सकते हैं। वहीं बात किया जाए Hyundai Alcazar की माइलेज की तो ARAI के अनुसार इसके डीजल वेरिएंट 18.1 kmpl का बेहतरीन माइलेज देता है, जबकि इसके पेट्रोल वेरिएंट में 18 kmpl का माइलेज देता है जो डीजल वेरिएंट के लगभग बराबर है। साथ ही दोनों ही वेरियंट्स में DHOC फ्यूल सप्लाई सिस्टम दिया गया है।

प्रीमियम इंटीरियर और स्मार्ट फीचर्स :
कंपनी ने इसके इंटीरियर को ऐसा प्रीमियम डिजाइन दिया है जिसको देख सब इसके दीवाने बने बैठे हैं। और इसका इंटीरियर को ऐसे कई स्मार्ट फीचर्स से लैस किया गया जिससे कार में बैठने वाले लोगों काफी कंफर्ट और आराम मिलता है। Hyundai Alcazar के इंटीरियर में 10.25 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, टेकोमीटर, पॉवर स्टीयरिंग, फ्रंट और रियर AC वेंट्स, हीटर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूस कंट्रोल, वैनिटी मिरर, रियर रीडिंग लैंप, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, फ्रंट और रियर USB चार्जिंग पोर्ट, कूल्ड ग्लोब बॉक्स, ऑटोमेटिक हैडलैंप, वॉयस कमांड्स और 2nd रो में कैप्टन सीट टंबल फोल्ड, पैडल शिफ्टर, रियर विंडो सनब्लिंड फीचर्स शामिल है।
एडवांस इंटरनेट फीचर्स –
साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले स्पोर्ट, रिमोट इमोबिलाइजर, रिमोट व्हेकिल स्टेटस चेक, डिजिटल कार की, Google / Alexa कनेक्टिविटी, जैसे स्मार्ट टेक्नोलॉजी से भी लैस किया है।
एंटरटेनमेंट –
साथ ही मनोरंजन के लिए रेडियो, 5 स्पीकर्स, 1 सबवूफर, 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जिसमें आप यूट्यूब, Netflix, अमेजॉन प्राइम, वीडियो गेम्स और किसी भी मूवी/वेब सीरीज का आनंद उठा सकते हैं। और 2nd रो में वायरलेस चार्जर इसका एक खास फीचर है।
स्टाइलिश एक्सटीरियर डिज़ाइन :
हालिया समय में ह्युंडई ने अपने क्रेटा और उसके 7 सीटर वर्जन Hyundai Alcazar के फेसलिफ्ट वर्जन को मार्केट में लॉन्च किया है। और पिछला मॉडल की तुलना में यह मॉडल काफी ज्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव है। बात करें इसके एक्सटीरियर फीचर्स की तो इसके अंदर एडजेस्टेबल हैडलैंप, रैन सेंसिंग वाइपर, रियर विंडो वाइपर, 18 इंच एलॉय व्हील, रियर स्पॉइलर, रूफ रेल्स, ऑटोमेटिक हैडलैंप, शार्क फिन एंटीना, इलेक्ट्रिक बूट ओपनिंग, LED DRLs, हैडलैंप और टेललाइट्स जैसे कई सारी सुविधाएं दिए गया हैं।

सेफ्टी फीचर्स की कोई कमी नहीं :
कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा का पूरा पूरा ख्याल रखा है। इसीलिए Hyundai Alcazar में कई सारे सेफ्टी फीचर्स इंस्टॉल किया गया है। जिसकी पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं –
- 5 स्टार भारत NCAP सेफ्टी रेटिंग
- 360 ⁰ कैमरा
- ABS (Anti-locking Breaking System)
- EBD (Electronic Breakforce rhe)
- सीट बेल्ट वार्निंग
- ब्रेक एसिस्ट
- सेंट्रल लॉकिंग
- चाइल्ड सेफ्टी लॉक
- ट्रेक्शन कंट्रोल
- TPMS (Tyre Pressure Monitoring System)
- 6 एयरबैग्स (ड्राइवर, पैसेंजर, साईड)
- कर्टन एयरबैग
- इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
- डोर अज़ार वार्निंग
- इंजन इमोबिलाइजर
- रियर कैमरा विद गाइडलाइंस
- स्पीड अलर्ट
- स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
- हिल एसिस्ट
- हिल डिसेंट कंट्रोल
- इंपैक्ट सेंसिंग ऑटो
- स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
- ब्लाइंड स्पॉट कैमरा
ADAS Feature –
इसमें फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकॉगनेशन, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप एसिस्ट, एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और एडॉप्टिव हाइ बीम एसिस्ट जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। जो गाड़ी की सेफ्टी को और भी ज्यादा मजबूत बना देती है।
डायमेंशन और कैपेसिटी :
इस SUV (Sports Utility Vehicle) की ऊंचाई 1710mm, चौड़ाई 1800mm, और लंबाई 4560mm है जिससे इसका रोड प्रेजेंस काफी जबरदस्त होता है। और आपकी फ़ैमिली के लिए एकदम परफेक्ट और सिक्योर कर साबित हो सकती है। वहीं इसमें आपको 6 और 7 सीटर ऑप्शन मिलता है, 6 सीटर के 2nd रो में कैप्टन सीट देखने को मिलता है। वहीं इसका बूट स्पेस 180 लीटर का है। और फ्यूल टैंक में भी 50 लीटर की कैपेसिटी है। चलिए अब कीमत भी जान लेते हैं।
क़ीमत और वेरिएंट :
Hyundai Alcazar को कंपनी ने टोटल 28 वेरियंट्स में मार्केट में उपलब्ध है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत ₹14.99-21.70 लाख तक देखने को मिलता है। साथ ही आपको डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन मिलता है। सभी वेरिएंट्स और कीमत को इस लिंक पर क्लीक करके देख सकते हैं – Hyundai Alcazar Variants
निष्कर्ष – दोस्तों अपने इस लेख में Hyundai Alcazar के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसमें आपने इंजन, वेरिएंट, कीमत, परफॉर्मेंस, माइलेज, और कार से जुड़े अन्य तथ्यों को विस्तार से जाना है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी देखें –
- Mahindra Scorpio N Price: दमदार इंजन और शानदार परफॉरमेंस के साथ आती है ये Best SUV
- Honda Elevate : आराम, स्टाइल और परफॉरमेंस से भरपूर, इस SUV में मिलते हैं कई एडवांस फीचर्स।
- Mahindra Thar Roxx : पावरफुल इंजन, एडवांस फीचर्स, बेहतरीन कंफर्ट और दमदार परफोर्मेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन