अमेठी में एक युवक ने फर्जी दरोगा बनकर दहेज़ में लिया 10 लाख रूपए और ब्रेज़ा कार। मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पर वर्दी पहन कर वसूली करने निकला मौके पर पुलिस ने किया गिरफ्तार। पूछताछ के दौरान पता चला की नकली वर्दी और नकली आईकार्ड इस्तेमाल करके लोगो और गांव वालो को बेवकूफ बना रहा था।
उत्तरप्रदेश के अमेठी में एक युवक ने नकली वर्दी पहनकर ससुराल वालो से लुटे लाखो रूपए और ब्रेज़ा कार इतना ही नहीं बल्कि मुशाफिरखाना थाना छेत्र के रेलवे स्टेशन पर जाकर वर्दी का रौब दिखाते हुए पकड़ा गया। पर पुलिस के हिरासत में आ गया। असली रूप पूछताछ के बाद सामने आयी।
भद्दौर कुदेली गाओं का रहने वाला युवक जिसका नाम प्रमोद कुमार पांडेय है जिसने नवम्बर 2024 में फर्जी दरोगा बनकर दादरा गांव की एक लड़की से शादी की। लड़की के परिवार वालो को पुलिस का दरोगा बताकर दहेज़ में लूट लिया 10 लाख कैश और ब्रेज़ा कार। परिवार को इस धोखे का अंदाजा तब मालूम हुआ जब युवक का फर्जी दरोगा होने की सच्चाई सामने आयी।