BYD Seal – जब कभी हम किसी इलेक्ट्रिक वाहन की बात करते हैं तो हमारी कल्पना ये ज़रूर होती है कि उस गाड़ी में अच्छा कंफर्ट मिले, एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस हो, डिज़ाइन में बेमिसाल हो, और इंटिरियर में प्रीमियमनेस और लग्ज़री का अहसास हो। अगर आप भी कोई ऐसी ही इलेक्ट्रिक सेडान की तलाश में है तो BYD मोटर वाहन निर्माता कंपनी के तरफ पेश है आपके लिए BYD Seal.

कम्पनी ने इसे पिछले साल 5 मार्च 2024 भारत में लॉन्च किया था। यह कार उनलोगों के लिए एक परफेक्ट फ़ैमिली सेडान और अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार होने वाला है, जो एक प्रीमियम, लग्ज़री, कंफर्टेबल और एडवांस फीचर्स से भरपूर फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन वाली सेडान की खोज में है। आइए इस अपने सेगमेंट की बेहद खूबसूरत और आकर्षक इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानते हैं सबकुछ।
पॉवरफुल बैटरी जो दे उम्दाह रेंज :
BYD Seal एक इलेक्ट्रिक कार होने के खातिर इसमें एक पावरफुल बैटरी होना तो लाज़मी है। इसके अंदर आप आपको दो बैटरी वेरिएंट ऑप्शन देखने को मिलते है। इसका पहला वेरिएंट Seal Dynamic 61.44kWh का दमदार बैटरी के साथ आता है। जो 201.15bhp का पावर और 310nm का टॉर्क जेनरेट करता है जिससे इसमें आपको 510 km का जबरदस्त रेंज मिलता है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट BYD Seal Premium के अंदर ,82.56kWh का बेहतरीन और ताकतवर बैटरी दिया गया है, जो 308.43bhp का पावर और 360nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जो आपको 650 km का जबरदस्त रेंज देता है।
वहीं इसका सबसे टॉप वेरिएंट BYD Seal Performance भी 82.56kWh का बैटरी के साथ आता है। जो 523bhp का पावर के साथ 670nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जो 580 km दूर तक रेंज देने की क्षमता रखती है। हालांकि ये दूसरे वेरिएंट से थोड़ा कम रेंज है लेकिन इसमें पावर और टॉर्क बहुत ज्यादा मिलता है। वहीं बात करें इसके चार्जर की तो 150kW की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जो केवल 37 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है। जिससे आप किसी लॉन्ग ट्रिप कहीं दूर के सफ़र पर जा रहे हो तो ये आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकती है। बस कोई फास्ट चार्जिंग प्वाइंट मिल जाना चाहिए फिर जबतक आप चाय पानी या नाश्ता करोगे आपका ये सेडान चार्ज होके फाई से दौड़ने के लिए तैयार हो जाएगी।
खुबसूरत और स्टाइलिश एक्सटीरियर डिज़ाइन :
BYD मोटर ने इसके बहरी डिज़ाइन को बेहतर से बेहतरीन बनाया है। इस मिड साइज़ वेह्किल का फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन काफ़ी मॉडर्न, लाज़वाब और स्टाइलिश दिखता है। उन्होंने कार को ‘Ocean Aesthetics Them’ पर बेस्ड डिज़ाइन बनाया है। जो आपको हर एंगल से खूबसूरती बिखेरती हुई नज़र आएगी। इसका हिडेन डोर हैंडल, डोर मिरर ऑटो टिल्ट, फ्रेमेल्स वाइपर्स, मेटल फिनिश डोर सील प्रोजेक्ट्स, कनेक्डर रियर LED इस कार के लुक में चार चांद लगा देते हैं। इसके अलावा इसके एक्सटीरियर में पैनोरमिक सनरूफ, एडजेस्टेबल हैडलैंप, रैन सेंसिंग वाइपर, रियर विंडो वाइपर, डिफॉगर, इंटीग्रेटेड एंटीना,LED Headlights, Taillights और fog lamps जैसे फीचर्स शामिल हैं।

लग्जरियस और प्रीमियम इंटीरियर :
BYD Seal का केबिन का इस सेगमेंट के सभी सेडान गाड़ियों की तुलना में सबसे खूबसूरत है। BYD कंपनी ने इतना लाज़वाब और स्टाइलिश इंटिरियर बनाया है कि पहली नज़र में ही आपके दिल को जीत लेगा। इस शानदार इलेक्ट्रिक कार में फ्यूचरिस्टिक और टेक्नोलॉजिकल अनुभव का बेहतरीन इस्तेमान किया गया है। इसमें आपको 15.6 इंच का रोटेटेबल (घूमने) वाला इन्फोटेनमेंट टच स्क्रीन दिया गया है। जो अभी तक किसी गाड़ी में देखने को नहीं मिलता। वहीं इसमें लेदरेट रैपिड स्टीयरिंग व्हील, ग्लवबॉक्स, डिजिटल ओडोमीटर, फ़ुटवेल लैंप, रीडिंग लैंप, बूट लैंप, लेदरेट सीट्स, और RGB Dynamic Mood lights with rhythm Function जैसे फीचर्स होने के वजह से इसका प्रीमियमनेस का अनुभव होता है और लग्ज़री का अहसास मिलता है।
कंफर्टेबल फीचर्स जो आपको सुकून दे :
किसी भी गाड़ी मालिक से आप पूछोगे की उन्हें अपनी गाड़ी में सबसे ज्यादा क्या पसन्द है या अच्छा लगता है वो बोलेंगे कि कंफर्ट और आराम। क्योंकि आप अपनी गाड़ी के अंदर बैठकर सफर करेंगे। और ये सफर कभी लंबा या दूर तक का हो सकता है। तो कंफर्ट होना एक मेंडेटरी हो गया है। BYD Seal भी जैसे बाहर से खूबसूरत है उसी तरह अंदर से प्रीमियम के साथ कंफर्टेबल भी है। इसके अंदर ऐसे ऐसे कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं जो आपको काफी आराम महसूस कराता है। BYD Seal के इंटीरियर में 15.6 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच LCD इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, टेकोमीटर, पॉवर स्टीयरिंग, फ्रंट और रियर AC वेंट्स, हीटर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, एयर क्वालिटी कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूस कंट्रोल, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, फ्रंट USB चार्जिंग पोर्ट, ग्लोब बॉक्स, ऑटोमेटिक हैडलैंप, वॉयस कमांड्स, रियर AC वेंट्स, जैसे आरामदायक फीचर्स शामिल है।
एंटरटेनमेंट –
साथ ही मनोरंजन के लिए रेडियो, 2 वायरलेस चार्जिंग पोर्ट, ब्ल्यूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी, 12 DYNAUDIO साउंड स्पीकर, एप्पल कार प्ले/एंड्रॉयड ऑटो, USB पोर्ट और 15.6 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जिसमें आप यूट्यूब, Netflix, अमेजॉन प्राइम, वीडियो गेम्स और किसी भी मूवी/वेब सीरीज का आनंद उठा सकते हैं।
एडवांस इंटरनेट फीचर्स –
वर्तमान के लगभग सभी गाड़ियों में एडवांस इंटरनेट फीचर्स तो मिलेंगे ही मिलेंगे आपको इसीलिए BYD Seal में रिमोट इमोबिलाइजर, ट्रैफिक, रिमोट बूट ओपनिंग, Google / Alexa कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले स्पोर्ट, नेविगेशन विद लाइव जैसे एडवांस इंटरनेट फीचर्स को इंस्टॉल किया हुआ है।
सेफ्टी टेक्नोलॉजी जो आपको रखे सुरक्षित :
सेफ्टी फीचर्स किसी भी गाड़ी के लिए वैसे ही इंपॉर्टेंट है जैसे इंसान के ऑक्सीज़न। साथ ही ग्राह्कों की सुरक्षा का ख्याल रखना इन मोटर वाहन कम्पनीज़ का दायित्व है। अगर आप इस प्राइस सेगमेंट में कोई गाड़ी खरीद रहे हो जो 45-50 लाख रूपए तक महंगी हो तो, आप उसमें एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी और फीचर्स होने की कल्पना आराम से कर सकते हैं। BYD Seal स्टाइलिश डिज़ाइन, पावरफुल बैटरी, जबरदस्त रेंज, लग्ज़री इंटीरियर और स्मार्ट फीचर्स के साथ काफी सेफ और सुरक्षित सेडान में से एक है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट और चाइल्ड सेफ्टी दोनों में BYD Seal ने 5 स्टार रेटिंग स्कोर किया है। इसके अंदर एयरबैग्स, 360⁰ कैमरा, ABS, EBD, और लेवल 2 ADAS Technology जैसे सभी प्रकार के स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। जिसको आप नीचे देख सकते हैं –>
- 5 स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग
- 5 स्टार ग्लोबल NCAP चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग
- 360 ⁰ कैमरा
- ABS (Anti-locking Breaking System)
- EBD (Electronic Breakforce rhe)
- सीट बेल्ट वार्निंग
- रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट
- ब्रेक एसिस्ट
- चाइल्ड सेफ्टी लॉक
- ट्रेक्शन कंट्रोल
- 9 एयरबैग्स (ड्राइवर, पैसेंजर, साईड)
- कर्टन एयरबैग
- इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
- Heads Up Display (HUD)
- डोर अज़ार वार्निंग
- इंजन इमोबिलाइजर
- रियर कैमरा विद गाइडलाइंस
- स्पीड अलर्ट
- स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
- हिल एसिस्ट
- ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट
ADAS Feature –
आज के मॉडर्न जमाने में जो भी नई गाड़ी आती है उसमें ADAS होना अनिवार्य सा हो गया है। BYD Seal में भी कंपनी के तरफ से Level 2 ADAS Technology इंस्टॉल किया गया है। जिसमें फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकॉगनेशन, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप एसिस्ट, एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम और एडॉप्टिव हाइ बीम एसिस्ट जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। जो गाड़ी की सेफ्टी को और भी ज्यादा मजबूत बना देती है।

क़ीमत और वेरिएंट :
कंपनी की तरफ से ऑफिशियली 3 वेरियंट्स को भारत में लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत अलग अलग फीचर्स और बैटरी क्षमता के अनुसार अलग अलग रखी गई है। इसके सभी वेरिएंट्स और उनके एक्स शोरूम एक ऑन रोड प्राइस को नीचे देख सकते हैं –>
BYD Seal Dynamic Range
VARIANTS – BYD Seal Dynamic Range | PRICE |
Ex-Showroom | Rs. 41,00,000 |
RTO | Rs. 21,000 |
Insurance | Rs. 1,57,533 |
Others | Rs. 41,000 |
On Road Price (Kolkata) | Rs. 43,19,533/- |
BYD Seal Premium Range
VARIANTS – BYD Seal Premium Range | PRICE |
Ex-Showroom | Rs. 45,70,000 |
RTO | Rs. 21,000 |
Insurance | Rs. 1,96,131 |
Others | Rs. 45,700 |
On Road Price (Kolkata) | Rs. 48,32,831/- |
BYD Seal Performance
VARIANTS – BYD Seal Performance | PRICE |
Ex-Showroom | Rs. 53,15,000 |
RTO | Rs. 21,000 |
Insurance | Rs. 2,24,050 |
Others | Rs. 53,150 |
On Road Price (Kolkata) | Rs. 56,13,200/- |
निष्कर्ष – दोस्तों अपने इस लेख में BYD Seal के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसमें आपने बैटरी, वेरिएंट, कीमत, एक्सटीरियर डिज़ाइन, रेंज, और कार से जुड़े अन्य तथ्यों को विस्तार से जाना है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये जरूर देखें –
- Mercedes-Maybach GLS 600 : लग्ज़री का ऐसा एहसास जिसको पाने की तमन्ना है करोड़ों लोगों को
- BMW XM : पॉवरफुल इंजन, बेहतरीन परफॉर्मेंस, एडवांस फीचर्स और लग्ज़री का ऐसा कॉम्बिनेशन शायद कहीं नहीं मिलेगी
- Mahindra XEV 9e : धांसू लुक, एडवांस फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 656 km दूर तक।