Budget 2025: में बिहार को क्या क्या मिला ?

Budget 2025: में अभी तक बिहार को क्या क्या मिला ?

Bihar Ko Budget 2025 Me Kya Mila –  संसद में निर्मला सीतारमण Budget 2025 पेश कर रही है। अभी तक बहोत कुछ पेश हो चूका है आइये इस बार बिहार मो क्या क्या मिलने वाला है।

Budget 2025: में अभी तक बिहार को क्या क्या मिला ?

Bihar Ko Budget 2025 Me Kya Mila

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण में अपने भासन में बिहार के लिए कहा के ”

  • पटना एयरपोर्ट का होगा विस्तार, देश के 88 एयरपोर्ट से छोटे शहरों को जोड़ा जाएगा” उन्होंने बिहार में नए एयरपोर्ट बनाने की घोसना की है।
  •  वित्त मंत्री ने कहा कि देश के 5 आईआईटी की शिक्षा बेहतर की जाएगी और IIT पटना को वित्त पोषित किया जाएगा।
  • वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि सरकार मखाना बोर्ड का गठन करेगी। इससे बिहार के किसानों का लाभ होगा।
  • मिथिलांचल के लिए पश्चिमी कोशी नहर परियोजना के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इसके अलावा फ़ूड टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट का स्थापना की जाएगी

आगे की अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहे. ……….

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top