Bank Account New Rules – बजट 2025 में आज से बैंक अकाउंट और यूपीआई से लेन देन करने वालो के लिए नया नियम जारी कर दिया है जानिए विस्तार से।
अगर आपके पास बैंक अकाउंट है और आप भी यूपीआई और एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके लिए है। सरकार ने आज की बजट में अब मिनिमम बैलेंस और एटीएम से पैसा निकालना महंगा कर दिया है।
ATM शुल्क बढ़ाई गयी। Bank Account New Rules
आज यानि 1 फरवरी से अब आपके एटीएम से पैसा निकालना महंगा कर दिया गया है। नए नियम के मुताबित अब केवल तीन बार ही एटीएम से मुफ्त में पैसा निकाल सकते है। अगर आप उससे ज्यादा बार पैसा निकालते है तो आपसे 25 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा जो पहले 20 रुपये हुवा करती थी लेकिन अब आपको 25 रूपए देना पड़ेगा। साथ ही अगर आप अपने बैंक के एटीएम के अलावा किसी दूसरे बैंक का एटीएम का इस्तेमाल करते है तो इसके लिए आपको 30 रुपये हर बार देना होगा जब जब आप पैसा निकालेंगे। साथ ही अब एक दिन में केवल पचास हजार तक ही निकाल सकते है।
UPI नियम भी बदला गया
NPCI ( नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ) UPI लेन देन के नियम में भी बदलाव किया गया है। NPCI ने डिजिटल भुगतान सुरक्षा को देखते हुए ये बदलाव किया है जिसमे अब स्पेशल कैरक्टर्स जैसे ( @,#,$ ) ( Abcd@1234 ) आदि से बने UPI ID स्वीकार नहीं किया जायेगा ,अब आपको अलफनंबरीक कैरेक्टर्स का इस्तेमाल कर UPI ID बनाना होगा। जैसे ( Abcd1234 ) सिर्फ अल्फाबेट और नंबर का इस्तेमाल करना होगा।
मिनिमम बैलेंस में भी बदलाव।
आपके पास बैंक अकाउंट है तो आपको मिनिमम बैलेंस के बारे में पता ही होगा , इसका मतलब है के आपके बैंक द्वारा एक अमाउंट तये की जाती है जिसमे आपको अपने अकाउंट में उतना पैसा रखना होता है। आज से उसमे भी बढ़ोतरी की गयी है। पहले SBI अकाउंट वालो को 3000 रखना होता था जोकि बढ़ा कर 5000 कर दिया गया है। पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए जो पहले 1000 था अब वह 3500 कर दिया गया है और केनरा बैंक वालो को अब 2500 लगने वाली है जो पहले 1000 था।