यात्रियों से भरा विमान से टकराया अमेरिकी सेना का हेलीकॉप्टर, टक्कर के बाद नदी में गिरा, 18 शव मिले रेस्क़ुए जारी।

AMERICA PLANE CRASH

AMERICA PLANE CRASH – अमेरिका वाशिंटन में एक विमान और सेना के हेलीकाप्टर के बिच टक्कर हो गयी बताया जा रह है के उस विमान में 60 लोग सवार थे और हेलीकाप्टर में 3 लोग, रेस्क्यू ओप्रशन में 18 लोगों की शव मिले है, ये संख्या और बढ़ने की संभावना है।

खबर विस्तार से –

अमेरिका की राजधानी वाशिंटन डीसी में रीगल नेशनल एयरपोर्ट के पास एक अमेरिकी विमान से अमेरिकी सेना का हेलीकाप्टर टकरा गया टक्कर के बाद हेलीकाप्टर और विमान दोनों पोटोमैक नदी में जा गिरा। ये हादसा तब हुवा जब विमान लेंडिंग के लिए उतर रहा था ,

रेस्कयू ओप्रशन जारी है , खबर लिखने तक मरने वालो की संख्या 18 बताई जा रही है जो की अभी बढ़ने की संभावना है। आपको बता दे के ये हादसा व्हाइट हाउस से मात्रा पांच किलोमीटर दूर हुवा है।

उड़ाने बंद –

आपको बता दे की यह कनाडा एयर का विमान था जो की  वाशिंटन आ रहा था और कंसास सिटी से उड़ान भरा था और जिससे हलोकॉप्टर से टक्कर हुई वो अमेरिकी सेना का हेलीकॉप्टर ब्लैकहॉक (H-60) था। फ़िलहाल सभी उड़ाने रोक दी गयी है ,

अब तक की जानकारी के अनुसार पायलट को एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल से लैंडिंग का इज़ाज़त मिल चूका था और विमान धीरे धीरे निचे की तरफ आ रहा था तभी हेलीकाप्टर से टकरा गया ,

एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल ने हेलीकाप्टर के क्रू मेंबर से भी यह पूछा था की आपको प्लेन दिख रही है इसके ठीक 30 सेकंड के भीतर ही प्लेन और हेलीकाप्टर में टक्कर हो गयी।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा,

कि बुधवार रात रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक यात्री जेट और सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के बीच हुई टक्कर के बारे में उन्हें ‘पूरी जानकारी’ दी गई है। ट्रम्प ने कहा कि वह ‘स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और जैसे-जैसे जानकारी सामने आएगी, वह और जानकारी देंगे।’

टॉल फ्री नंबर जारी ,

अमेरिकन एयरलाइन्स ने हेल्पलाइन नंबर जारी की है जो की 800-679-8215 है , और अमेरिका से बाहर के लोगो को news.aa.com पर जाने को कहा गया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो डाला गया है जिसमे देखा जा सकता है कैसे विमान टकराते ही आग का गोला बन गया।

ये भी पढ़े – MAHAKUMBH में मौनी अमावस्या के शाही स्नान से ठीक पहले मची भगदड़।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top