Mohammad Siraj Net Worth : कभी थे ऑटो चालक के बेटे आज हैं, करोड़ों के संपत्ति के मालिक

Mohammad Siraj Net Worth – मोहम्मद सिराज का एक ऑटो ड्राइवर के बेटे से एक सफल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर बनने तक का सफर किसी मूवी के क्लाइमैक्स सीन से कम नहीं है। बचपन तो गुजरा गरीबी में लेकिन जवानी में जो उन्होंने मुकाम हासिल किया है उससे आगे आने वाली 7 पुश्तों तक अमीरी की ज़िन्दगी जीने वाली है। आज मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के एक सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाजों में से एक हैं। और करोड़ों के संपत्ति के मालिक बने बैठे हैं।

Mohammad Siraj Net Worth

हैदराबाद के साधारण से परिवार में पले बढ़े सिराज सफलताओं की उन ऊंचाई को छू लिया है जहां पहुंचना लाखों लोगों का सपना होता है। उन्होंने अपने शानदार करियर से दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। आज के इस आर्टिकल हम Mohammad Siraj Net Worth के बारे में जानेंगे। जिसमें हम उनकी आय, वेतन, ब्रांड एंडोर्समेंट, ब्रांड अम्बेसडर, उनका आलीशान बंग्ला और लग्ज़री गाड़ियों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे, तो चलिए जानते हैं मोहम्मद सिराज के बारे में पूरी जानकारी।

Mohammad Siraj Biography :

मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 (आयु – 31 वर्ष) को हैदराबाद के एक छोटे से मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके पिता ‘ मिर्ज़ा मोहम्मद गौस ‘ एक ऑटो को चलाने का काम करते थे और माता शबाना बेगम एक गृहणी (हाउसवाइफ) हैं। सिराज 16 साल की उम्र से टेनिस बॉल से प्रैक्टिस करने लगे थे। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने काफी देर से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। जब उनके बड़े भाई ‘ मोहम्मद इस्माईल ‘ एक इंजीनियर बने तब उन्होंने अपने छोटे भाई मोहम्मद सिराज की मदद की और उन्हें अपने कैरियर में आगे बढ़ने का अवसर मिला। उन्होंने पैसे की दिक्कत की वजह से कोई भी प्रोफेशनल क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन नहीं की और ही कोई कोच से ट्रेनिंग ली जिससे वो प्रोफेशनल क्रिकेट का प्रशिक्षण ले सके।

लेकिन वो कहते हैं न कि ” किसी चीज को अगर शिद्दत से चाहो तो पूरी दुनिया मिलके तुम्हे उससे मिलती है ” उन्होंने खुद से खूब मेहनत कर ‘ हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ‘ में अपनी जगह बना लिया। और जब उन्होंने 19 साल की उम्र में अपने क्लब के लिए पहला मैच खेला तो उसमें उन्होंने अविस्मरणीय और अविश्वसनीय रूप से 9 विकेटों को चटकाया। और सभी को ये संकेत दिया कि वो भारतीय टीम के लिए एक परफेक्ट बॉलर बनाने वाले हैं।

और मुकद्दर में जो लिखा था वही हुआ, उन्होंने 4 नवंबर 2017 को न्यू ज़ीलैंड के खिलाफ T20 डेब्यू किया। इसके बाद 15 जनवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI डेब्यू और 26 दिसंबर 2020 को टेस्ट डेब्यू किया। वर्तमान में वो भारतीय टीम के दिग्गज़ और प्रभावशाली खिलाड़ी हैं। साथ ही वो घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए और आईपीएल में पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए और इस सीजन से गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं। आइए अब Mohammad Siraj Net Worth के बारे में भी जानते हैं।

  • पूरा नाम – मिर्ज़ा मोहम्मद सिराज
  • उपनाम – मियां, DSP सिराज
  • जन्म – 13 मार्च 1994
  • जन्म स्थान – हैदराबाद, तेलंगाना
  • पिता – मिर्ज़ा मोहम्मद गौस
  • माता – शबाना बेगम
  • शिक्षा – इंटरमीडिएट (12वीं) सैफ जूनियर कॉलेज, हैदराबाद
  • बोलिंग – राइट आर्म फास्ट बॉलर
  • बैटिंग – दाएं हाथ
  • रोल – फास्ट बॉलर
  • जर्सी नंबर – 73 (पूर्व में 13)
  • आईपीएल टीम – गुजरात टाइटंस

Mohammad Siraj Net Worth :

अगर बात किया जाए मोहम्मद सिराज के पास कितने रुपए की संपत्ति है तो मीडिया से प्राप्त जानकारी के आधार सिराज ₹57 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। ये सारी संपत्ति उन्होंने क्रिकेट में कैरियर बनाने के बाद कमाए है। क्रिकेट के अलावा BCCI के अनुबंध, IPL सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट, विज्ञापन और अन्य श्रोतों से करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं। विश्व भर में प्रसिद्धि मिलने के बाद उन्हें कई ब्रांड्स का एंडोर्समेंट मिला और कई ब्रांड के अम्बेसडर भी बने हैं जिनके लिए उन्होंने करोड़ों रुपए फीस चार्ज किया है। जिससे Mohammad Siraj Net Worth में हताश वृद्धि हुई है। आइए उनके कमाई के जरियों को भी जान लेते हैं।

Mohammad Siraj Net Worth

BCCI से मिलता है इतने करोड़ :

मार्च 2023 में हुए BCCI के वार्षिक खिलाड़ी रिटेनरशिप की घोषणा में मोहम्मद सिराज को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड B में सूचीबद्ध किया गया था। जिसके तहत उनको 3 करोड़ रुपए सालाना वेतन के तौर पर दिए गए। फिर लगातार अच्छे प्रदर्शन और प्रभाव होने से उनको ग्रेड B से ग्रेड A में शामिल किया गया और उनकी सैलरी ₹3 करोड़ से बढ़कर ₹5 करोड़ सालाना हो गई। फिर इसी साल 2025 में उन्हें अब BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत ग्रेड A+ में डाल दिया जिससे उनकी वार्षिक वेतन ₹7 करोड़ हो गई है। जो Mohammad Siraj Net Worth को भविष्य में काफी ज्यादा बढ़ने वाली है। इसके अलावा उनको BCCI की तरफ से प्रति टेस्ट मैच का ₹15 लाख, प्रति ODI मैच का ₹6 लाख और प्रति T20 मैच का ₹3 लाख रुपए दिए जाते हैं।

IPL से कमाई :

Mohammad Siraj Net Worth में सबसे बड़ा योगदान उनके आईपीएल में खेलने से रहा है। जिसमें उनको IPL फ्रेंचाइज ने करोड़ों रुपए देकर अपने टीम में शामिल किया। साल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ₹7 करोड़ रुपए की बड़ी रकम देकर मोहम्मद सिराज को साइन किया। अगले साल 2024 में भी उसी कीमत पर रिटेन हुए और फिर इस साल IPL 2025 के मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने उनको ₹12.25 करोड़ की भारी भरकम धनराशि देकर अपने टीम में शामिल कर लिया। उन्होंने 2017 से अबतक आईपीएल से कुल ₹27 करोड़ रुपए कमाए हैं। जो Mohammad Siraj Net Worth में सबसे बड़ा हिस्सा है।

ब्रांड एंडोर्समेंट से सिराज की कमाई :

सिराज के कमाई में कई सारे ब्रांड्स के एंडोर्समेंट का भी बड़ा योगदान है। उन्हें कई सारी ब्रांड्स का एंडोर्समेंट मिला है जिसके लिए उन्होंने करोड़ों रुपए चार्ज किए हैं। जो Mohammad Siraj Net Worth में शामिल है। हालांकि निश्चित रूप से कितना फीस लिए हैं इसकी जानकारी मीडिया में उपलब्ध नहीं है। उन्होंने निम्नलिखित ब्रांड्स का विज्ञापन किया है –>

  • My11Circle
  • Be O man
  • CoinSwitchKuber
  • Cash on the Run
  • My fitness
  • SG Cricket Kit
  • Thums Up

सुर्ख़ियों में रहते हैं सिराज, है तगड़ी फैन फॉलोइंग :

जिस तरह Mohammad Siraj Net Worth करोड़ की है उसी तरह उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस और कम रन देकर ज्यादा विकेट टेकिंग स्किल्स से वो भारत समेत पूरी दुनिया में मशहूर हो चुके हैं। जब भी किसी मैच में वो शानदार प्रदर्शन करते हैं तो, भारत की जनता उनके प्रदर्शन को “Miyan Magic” कहकर प्रोत्साहित करती है और सोशल मीडिया पर ये हैशटैग ट्रेंड बन जाता है। इसी के चलते सिराज की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है।

साथ ही तेलंगाना सरकार ने उनको सम्मानित करने के लिए उन्हें हैदराबाद पुलिस में DSP (डिप्टी सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस ) का पद ऑफर की जिसे सीरज ने खुशी खुशी स्वीकार कर लिया। इसके बाद उनको लेकर मीडिया और इंटरनेट पर खूब चर्चा हुई और सूरज सुर्खियों में बने रहे। और कई लाखों मीम और कॉमेडी बनाई है और सिराज को और भी पॉपुलैरिटी मिली। वहीं सिराज लगातार ऐसे ही सुर्खियों में बने रहते हैं कभी अपने प्रदर्शन पर, कभी DSP बनने पर तो कभी Big Boss से फेमस हुई ‘ महिरा शर्मा ‘ से रिलेशनशिप पर, निरंतर उनका नाम मीडिया की हेडलाइन्स में दिखता रहता है।

Mohammad Siraj Net Worth

लग्ज़री बंग्ला और करोड़ों की गाड़ियां :

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिराज के पास हैदराबाद के फिल्म नगर में जुबली हिल्स में एक 600² फूट का बड़ा और शानदार बंगला है। जिसकी कुल कीमत कथित तौर ₹13 करोड़ रुपए हैं। इस बंग्ले में शानदार लीविंगरूम, स्वीमिंगपूल, बड़ी बालकनी और लैविश स्टाइल रूम्स जैसे कई सारे सुविधाओं से लैस है। साथ ही उनके गैराज में करोड़ों रुपए की लागत वाली लग्जरी गाड़ियां खड़ी रहती हैं। उनके कार कलेक्शन में Mercedes-Benz S Class (₹1.77 करोड़), BMW 5-Series (₹72.90 लाख) , Range Rover Vogue (₹2.36 करोड़) और उनकी ड्रीम कार Land Rover शामिल है। इन सभी गाड़ियों की कीमत को Mohammad Siraj Net Worth में जोड़ा गया है।

निष्कर्ष – दोस्तों अपने इस आर्टिकल में Mohammad Siraj Net Worth के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही उनके कमाई के श्रोत, घर, गाड़ियों एवं उनसे जुड़े अन्य तथ्यों को विस्तार से जाना है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये जरूर पढ़ें –
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top