Maruti Brezza : स्टाइल, रिलाईबलिटी और फीचर्स से भरपूर इस SUV में मिलेगा बेहतर माइलेज

Maruti Brezza – मारुति सुजुकी एक ऐसी कंपनी जो भारत के मिडल क्लास लोगों की आवश्यकताओं और उनके बजट के अनुसार ऐसी टिकाऊ, पैसा वसूल, स्टाइलिश, दमदार और फीचर्स से भरपूर गाड़ियां बनती है। उन्हीं में से एक गाड़ी है Maruti Brezza. ये SUV देखने में काफी जबरदस्त लुक देता है। Maruti Brezza का नाम पहले Maruti Vitara Brezza था, जिसे कंपनी ने 7-8 साल पहले भारतीय बाजारों में उतरा था। तब से लेकर अबतक ये SUV एक सक्सेसफुल और लोकप्रिय SUV रही है। इसका दमदार इंजन, स्टाइलिश एक्सटीरियर डिज़ाइन, प्रीमियम इंटीरियर और स्मार्ट फीचर्स इसको आम लोगों की लग्ज़री गाड़ी बनाती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Maruti Brezza के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

Maruti Brezza

इंजन और परफॉर्मेंस :

बात करें इसके इंजन की तो इसमें 1462 cc का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 101.64bhp का पावर और 136.8nm का टॉर्क जेनरेट करता है। साथ में आपको CNG वेरिएंट का ऑप्शन भी उपलब्ध है। लेकिन डीज़ल इंजन का ऑप्शन जो पहले इसमें आता था अब उसे रिमूव कर दिया गया है। साथ में इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जिसके साथ इसमें ड्राइविंग और आसान और स्मूद हो जाता है साथ ही ये अपने सेगमेंट में बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।

माइलेज और फ्यूल :

कंपनी ने इसे काफी अच्छा और फ्यूल एफिशिएंट SUV बनाया है। क्योंकि ARAI के मुताबिक इसका पेट्रोल इंजन 19.8 kmpl का बेहतरीन माइलेज प्रदान करता है। इस माइलेज के साथ आपके जेब पर कम दबाव पड़ेगा। वहीं हाइवे पर 20.5kmpl का माइलेज इसे दूर के सफ़र के लिए एक परफेक्ट कार बनाती है। साथ ही इस पेट्रोल इंजन के साथ ये 48 लीटर का फ्यूल टैंक और 159 km की टॉप स्पीड तक आराम से दौड़ सकती है।
अगर बात करें इसके CNG वेरिएंट की तो ARAI के अनुसार 28.51 km/kg का सीएनजी माइलेज मिलता है। वहीं 55 लीटर का CNG फ्यूल टैंक और 165 km की टॉप स्पीड देखने को मिला है।

बाहर से दिखता है काफी स्टाइलिश :

Maruti Brezza का फेसलिफ्ट से पहले का वर्ज़न भी काफी सुंदर और मॉडर्न लगता था, लेकिन इसका फेसलिफ्ट का नया वर्जन आते ही इसने मार्केट में अपनी पकड़ और मज़बूत कर लिया। क्योंकि कंपनी ने इसका एक्सटीरियर का लुक ही चेंज कर दिया। जो पहले से काफी खुबसूरत, स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिखता है। Precision Cut Alloy wheels, Chrome Accentuated Front Grill, Wheel Arch Cladding, LED DRLs, हैडलैंप, टेलाइट्स, फोग लैंप्स, और इसका ब्लैक और रेड कलर कॉम्बिनेशन इसके लुक में चार चांद लगा दिया है। साथ ही इसके एक्सटीरियर में सनरूफ, रियर विंडो वाइपर/वॉशर/डिफॉगर, रियर स्पॉइलर, इंटीग्रेटेड एंटीना, क्रोम ग्रील, प्रोजेक्टर हैडलैंप, रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Brezza

प्रीमियम इंटीरियर :

जब कम्पनी ने Maruti Brezza का फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया तब उन्होंने इसके पुराने इंटीरियर को काफी ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम लुक प्रदान कर दिया है। इसका Dual Tone Interior Color Them, Chrome Plated Inside Door Handles, Door Armrest with Fabric, और Multi Color Ambient light इसको काफी ख़ूबसूरत और आपको लग्ज़री महसूस करवाता है। साथ में इंटीरियर के अंदर 9 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, टेकोमीटर, लैदर रैपड स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल ओडोमीटर, और अन्य कई फीचर्स दिए गए हैं अब बात करते हैं इसके कंफर्ट के बारे में।

कंफर्टेबल फीचर्स जो दे आपको राहत :

Maruti Suzuki ने इसमें की सारे कंफर्टेबल फीचर्स को इंस्टॉल किया है। जो आपको गाड़ी के अंदर बैठने पर काफी कंफर्ट और आराम महसूस कराता है। ये सारे फीचर्स इस सेगमेंट में मिलने वाले अन्य गाड़ियों से बेहतर फीचर्स है। इसमें आपको वेंटिलेटेड सीट्स, टेकोमीटर, पॉवर स्टीयरिंग, फ्रंट और रियर AC वेंट्स, हीटर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एयर क्वालिटी कंट्रोल, कूल्ड ग्लवबॉक्स, लगेज हुक एंड नेट, वैनिटी मिरर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूस कंट्रोल, रियर रीडिंग लैंप, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, फ्रंट USB चार्जिंग पोर्ट, कूल्ड ग्लोब बॉक्स, ऑटोमेटिक हैडलैंप, वॉयस कमांड्स, जैसे आरामदायक फीचर्स शामिल है।

एंटरटेनमेंट –

साथ ही मनोरंजन के लिए रेडियो, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, इंटीग्रेटेड 2DIN Audio, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले स्पोर्ट, 4 साउंड स्पीकर विद 2 ट्विटर, एप्पल कार प्ले/एंड्रॉयड ऑटो, USB पोर्ट और 9 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जिसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर यूट्यूब, Netflix, अमेजॉन प्राइम, वीडियो गेम्स और किसी भी मूवी/वेब सीरीज जैसे मनोरंजन आदि कर सकते हैं।

एडवांस इंटरनेट फीचर्स –

आज कल के लगभग सभी गाड़ियों में एडवांस इंटरनेट फीचर्स तो मिलेंगे ही मिलेंगे आपको इसीलिए Maruti Brezza में रिमोट इमोबिलाइजर, वायरलेस चार्जिंग, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले स्पोर्ट, नेविगेशन विद लाइव ट्रैफिक, रिमोट बूट ओपनिंग, Google / Alexa कनेक्टिविटी, ओवर स्पीडिंग अलर्ट, रिमोट AC On/Off, SOS/Emergency Assistant, Geo Fence Alert, Valet Mode Over the Air (OTA) Updates Tow Way Alert, आदि जैसे एडवांस इंटरनेट फीचर्स दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स की कमी नहीं :

किसी भी व्यक्ति के लिए ये आवश्यक है कि वो कोई भी वाहन खरीदे तो उसमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स के बारे में जरूर जान लें। क्योंकि सेफ्टी फीचर्स उसी तरह इंपॉर्टेंट है जैसे गाड़ियों के लिए फ्यूल। Maruti Brezza में कंपनी ने निम्नलिखित सेफ्टी फीचर्स दिए हैं –>

  • 4/5 स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग
  • 360 ⁰ कैमरा
  • ABS (Anti-locking Breaking System)
  • EBD (Electronic Breakforce rhe)
  • सीट बेल्ट वार्निंग
  • रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट
  • ब्रेक एसिस्ट
  • चाइल्ड सेफ्टी लॉक
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  • TPMS (Tyre Pressure Monitoring System)
  • 6 एयरबैग्स (ड्राइवर, पैसेंजर, साईड)
  • कर्टन एयरबैग
  • इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD)
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • डोर अज़ार वार्निंग
  • इंजन इमोबिलाइजर
  • रियर कैमरा विद गाइडलाइंस
  • स्पीड अलर्ट
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
  • हिल एसिस्ट
  • ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट
  • Heads Up Display (HUD)
  • हिल एसिस्ट
Maruti Brezza

डायमेंशन और कैपेसिटी :

Maruti Brezza एक 5 सीटर SUV है जो आपको एक अच्छा खासा रोड प्रेजेंस देता है। इसकी लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1790mm और ऊंचाई 1685mm है। साथ में 328 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है जिसमें आप अपने सामान रख के फैमिली के साथ किसी ट्रिप पर जा सकते हैं। साथ ही 2500mm का व्हीलबेस और 198mm का ग्राउंड क्लियरेंस इसको एक दमदार स्टैंडिंग और रोड प्रेजेंस देता है।

क़ीमत और वेरिएंट :

Maruti Brezza को दो इंजन ऑप्शन पेट्रोल और सीएनजी में मार्केट में उपलब्ध है। बात करें इसके पेट्रोल वेरिएंट की तो इसका बेस मॉडल (Maruti Brezza Lxi) की (एक्स शोरूम) कीमत ₹8.69 लाख वहीं इसके टॉप मॉडल (Maruti Brezza Zxi Plus AT DT) की (एक्स शोरूम) कीमत ₹14.14 लाख रुपए है। वहीं इसका CNG वेरिएंट के बेस मॉडल (Maruti Brezza Lxi CNG) की (एक्स शोरूम) कीमत ₹9.64 लाख से शुरू होकर इसके टॉप मॉडल (Maruti Brezza Zxi CNG DT) की (एक्स शोरूम) कीमत ₹12.37 लाख तक है।

निष्कर्ष – दोस्तों अपने इस लेख में Maruti Brezza के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसमें आपने इंजन, वेरिएंट, कीमत, परफॉर्मेंस, माइलेज, और कार से जुड़े अन्य तथ्यों को विस्तार से जाना है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी देखें –
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top