Kia Carens : स्टाइल, पावर और टेक्नोलॉजी के साथ नया फेसलिफ्ट वर्जन, मचाने वाले है तहलका

Kia Carens – दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Kia Motors ने अपनी एक धमाकेदार MPV स्टाइल SUV Kia Carens का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने का ऐलान किया। अगर आप भी कोई ऐसा SUV खरीदना चाहते हैं जो कि काफी स्टाइलिश, पॉवरफुल इंजन, बेहतरीन परफॉर्मेंस, और साथ में आरामदायक इंटीरियर हो और टेक्नोलॉजी, फीचर्स और सेफ्टी में कोई समझौता नहीं करना चाहते तो, आप आंखें बंद करके Kia Carens को अपना परफेक्ट फ़ैमिली कार बना सकते हैं।

Kia Carens

ये MPV अपने लॉन्च होने के बाद से ही भारतीय बाजारों में अपना एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है। और Kia Motors की सभी गाड़ियों में एक खासियत होती है कि वो टेक्नोलॉजी और फीचर्स को भर भर के देते हैं, जिससे उनकी कारें लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बन चुकी हैं। लेकिन आपको अपनी पहली कार चुनने से पहले उसके बारे में विस्तार से जानकारी पता होना चाहिए ताकि आप अपने लिए एक परफेक्ट फ़ैमिली कार चुन सके और आपको उसका एक्सपीरियंस पैसा वसूल लगे। तो चलिए जानते हैं Kia Carens के बारे में विस्तार से सबकुछ।

इंजन और परफॉर्मेंस :

बात करें इसके इंजन की तो कंपनी की तरफ से इसमें डीज़ल और पेट्रोल दोनों ही इंजन ऑप्शन देखने को मिलता है। आइए दोनों इंजनो के बारे में जानते हैं।

  1. Kia Motors ने Carens में 1493 cc का 4 सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन दिया है। जो 114.41bhp का पावर और 250nm का टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही CRDi फ्यूल सप्लाई सिस्टम भी दिया है। वहीं इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स देखने को मिलता है।
  2. वहीं बात करें इसके पेट्रोल वेरिएंट की तो कंपनी की तरफ से इसमें 1482 cc का 4 सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। जो कि डीज़ल वेरिएंट में नहीं मिलता है। और GDi फ्यूल सप्लाई सिस्टम इंस्टॉल किया गया है।

फ्यूल और माइलेज :

भारत में जो भी अपनी कोई गाड़ी खरीदने वाले ग्राहक होते हैं वो उस गाड़ी का माइलेज जरूर देखते हैं। इसीलिए Kia Carens में भी आपको एक अच्छा खासा माइलेज देखने को मिलता है। बात करें इसके डीज़ल वेरिएंट की तो यह करीब 21 kmpl का एक बेहतरीन माइलेज देता है। जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है।
वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट में लगभग 15 Kmpl का माइलेज देता है। आप कोई सभी इंजन ऑप्शन वाला Kia Carens खरीद लो इसमें आपके जेब पर कम दबाव पड़ने वाला है।

एक्सटीरियर डिज़ाइन ऐसा की सबको भा जाए :

Kia Motors की खासियतों में से एक ये भी है कि की वो अपने सभी गाड़ियों, चाहे हो कोई भी सेगमेंट की हो, सभी को एक स्टाइलिश लुक दिया है। चाहे वो Seltos, Sonet, Syros, या EV6 हो सभी के एक्सटीरियर में स्टाइलिश डिज़ाइन प्रोवाइड किया है। जिससे Kia की कोई भी गाड़ी अपना एक अलग ही रोड प्रेजेंस कायम कर लेती है। Kia Carens का एक्सटीरियर लुक भी ऐसा है कि किसी का दिल जीत ले।

फ्रंट और रियर बंपर्स, kia Signature tiger Nose, Chrome Garnish With Diamond Knurling Pattern, और Ice Cube LED Fog lams, के साथ Dual Tone Crystal Cut 16 Inches Alloys इसके लुक में चार चांद लगते हैं। वहीं आने वाले मई के महीने में इसका एक फेसलिफ्ट वर्जन Kia Carens 2025 मॉडल भी लॉन्च होने वाला है। जो इससे भी अधिक आकर्षक डिज़ाइन के साथ लॉन्च होगा।

प्रीमियम इंटीरियर जो दे लग्ज़री का अहसास :

Kia Carens का इंटीरियर भी किसी लग्ज़री कार से कम नहीं है। इसका डुअल टोन Triton Navy And Beige colour Interior का लोगो की पसंदीदा कार इंटीरियर में से एक है। D Cut स्टीयरिंग व्हील, लेदरेट डोर ट्रिंस, सिल्वर मैटेलिक फिनिश डोर हैंडल एक लग्जरी अहसास देता है। और डिफरेंट कलर एंबिएंट लाइट ऑन होने पर एक अलग ही वाइब क्रिएट कर देता है। जो उसमें बैठने वाले लोगों को काफी अच्छा फील देता है। वहीं इसके इंटीरियर में काफी सारे कंफर्टेबल फीचर्स भी दिए गए हैं। जो उसमें बैठने वाले लोगों को आराम और कंफर्ट प्रदान करता है।

Kia Carens

कंफर्टेबल फीचर्स जो काफी आराम महसूस कराए :

Kia अपने सभी गाड़ियों को कस्टमर के कंफर्ट के हिसाब से बनती है। Carens में भी उन्होंने छोटे छोटे डिटेल्स पर काफी ध्यान दिया है। किसी भी प्रकार कोई भी आपको अनकंफर्टेबल फील नहीं होगा। और इतने सारे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं जो आपको बहुत आरामदायक और कंफर्टेबल फील करवाता है। इसके सभी रो में इतना स्पेस है कि 6 फीट का लंबा व्यक्ति भी आराम से किसी भी रो में बैठ सकता है। और अगर आप कहीं भी अपने फ़ैमिली के साथ कोई ट्रिप पर जा रहे हैं तो Kia Carens आपके लिए ही बनी है।

इसके अंदर इंटीरियर में 10.25 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, टेकोमीटर, पॉवर स्टीयरिंग, हीटर, वैनिटी मिरर, एडजेस्टेबल हेडरेस्ट, टोटल 10 बॉटल होल्डर, रियर फोन एंड टैब/लैपटॉप होल्डर, रियर विंडो सनब्लाइंड, 2nd रो सीट रिक्लाइन इलेक्ट्रिक, एयर क्वालिटी कंट्रोल, 4 ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूस कंट्रोल, रियर रीडिंग लैंप, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, फ्रंट USB चार्जिंग पोर्ट, कूल्ड ग्लोब बॉक्स, ऑटोमेटिक हैडलैंप, वॉयस कमांड्स, डैशकेम विद दड्यूल कैमरा, 2nd/3rd रो रूफ AC वेंट्स, जैसे लग्ज़री फीचर्स शामिल है। ये सभी फीचर्स काफी काफ़ी यूजफुल और लाभदायक है जो आपको बहुत कंफर्ट फील देती है।

एडवांस इंटरनेट फीचर्स –

Kia Carens में कंपनी ने कई एडवांस इंटरनेट फीचर्स भी दिया है, जिसमें वायरलेस चार्जिंग, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले स्पोर्ट, लाइव लोकेशन, नेविगेशन विद लाइव ट्रैफिक, SOS बटन, लाइव वैदर, ओवर स्पीडिंग अलर्ट स्मार्टवॉच ऐप, हिंदी/इंग्लिश वॉयस कमांड्स, रिमोट व्हेकिल स्टेटस चेक, डिजिटल कार की, Google / Alexa कनेक्टिविटी, Geo Fence अलार्म, E-Call i-Call और ओवर स्पीडिंग अलर्ट जैसे स्मार्ट टेक्नोलॉजी से भी लैस किया है। साथ ही एक कमाल का फीचर ये भी की अगर आप कहीं भी जाओगे तो इसका एडवांस इंटरनेट फीचर वहां का रूट और जगह को सेव कर लेगा। जिससे आप दुबारा उस रस्ते पर या उस जगह जाओगे तो ये आपको कमांड करेगा।

एंटरटेनमेंट –

एंटरटेनमेंट किसको नहीं पसन्द, आप कहीं जा रहे हो और साथ में एक प्यारा सा कोई सॉन्ग चला रहे हो तो आपके सफर का मज़ा और बढ़ जाता है। इसके लिए रेडियो, इंटीग्रेटेड 2DIN Audio, वायरलेस चार्जिंग, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, 8 बोस प्रीमियम स्पीकर, एप्पल कार प्ले/एंड्रॉयड ऑटो और 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जिसमें आप यूट्यूब, Netflix, अमेजॉन प्राइम, वीडियो गेम्स और किसी भी मूवी/वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं।

सेफ्टी में कोई समझौता नहीं :

आप Kia Carens का कोई भी वेरियंट्स खरीद लो आपको जो सेफ्टी फीचर्स टॉप मॉडल में मिलेगी वहीं सेफ्टी फीचर्स बेस मॉडल में भी मिलेगी। क्योंकि सेफ्टी सबके लिए जरूरी है। इसीलिए Kia Motors ने Carens को सेफ्टी फीचर्स से लोडेड रखा है। इसके अंदर सभी तरह के सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाता है। चाहे वो एयरबैग्स, 360⁰ कैमरा, ABS, EBD या ADAS Technology ही क्यों न हो Kia हमे किसी भी सेफ्टी फीचर्स से वंचित नहीं किया है। इसके सारे सेफ्टी फीचर्स नीचे दिए गए हैं –>

  • 360 ⁰ कैमरा
  • ABS (Anti-locking Breaking System)
  • ब्रेक एसिस्ट
  • फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • चाइल्ड सेफ्टी लॉक
  • सीट बेल्ट वार्निंग
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  • TPMS (Tyre Pressure Monitoring System)
  • 6 एयरबैग्स (ड्राइवर, पैसेंजर, साईड)
  • कर्टन एयरबैग
  • इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD)
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • डोर अज़ार वार्निंग
  • इंजन इमोबिलाइजर
  • रियर कैमरा विथ गाइडलाइंस
  • स्पीड अलर्ट
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
  • एंटी पिंच पावर विंडो
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
  • हिल एसिस्ट
  • हिल डिसेंट कंट्रोल
  • IOSFIX चाइल्ड सीट माउंट्स

Level-2 ADAS Technology –

आज के मॉडर्न जमाने में जो भी नई गाड़ी आती है उसमें ADAS होना अनिवार्य सा हो गया है। इसीलिए Kia Carens के अपकमिंग 2025 फेसलिफ्ट वर्जन में पैनोरमिक सनरूफ के साथ लेवल 2 ADAS Technology को भी दिया गया है। क्योंकि लोग जब गाड़ी खरीदने जाते हैं तो ADAS फीचर के बारे में जरूर पूछते हैं। ADAS Technology ड्राइविंग को बेहतर और सुरक्षित बनाए रखने में मदद करता है। आने वाले carens में ये सारे ADAS फीचर्स होंगे –>

  1. एडॉप्टिव क्रूस कंट्रोल – यह कार को एक निर्धारित स्पीड में बनाए रखता है।
  2. ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग – कोई दुर्घटना होने की स्थिति में कार को ऑटोमैटिक रूप से रोक देता है।
  3. कीप लेन एसिस्ट – इसकी मदद से गाड़ी अपने लेन के भीतर ही रहता है, और लेन से बाहर निकलने पर ड्राइवरको अलर्ट कर देता है।
  4. फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग – ये सिस्टम ड्राइवर को तब अलर्ट करता है जब गाड़ी तेजी में हो और किसी ऑब्जेक्ट या वाहन से टक्कर होने की संभावना हो।

साथ ही लेन चेंज इंडिकेटर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ट्रैफिक जैम एसिस्ट, हाइट बीम एसिस्ट जैसे अन्य ADAS फीट्स है। इन सभी फीचर्स को पढ़कर आप ये जरूर समझ गए हो कि ये MUV सेफ्टी के मामले में भी काफी अच्छा है।

Kia Carens

डायमेंशन और कैपेसिटी :

Kia Carens की लंबाई 4540mm, चौड़ाई 1800mm, और ऊंचाई 1708mm है। और 2780mm का लंबा व्हील बेस भी मिल जाता है। जिससे ये कार अच्छा खासा रोड प्रेजेंस गेन कर लेता है। साथ ही ये 6 और 7 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है। 6 सीटर के 2nd रो में आपको कैप्टन सीट देखने को मिलता है। और 210 लीटर का बूट स्पेस एवं 45 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है। जो एक बात भरने पर आपकी फ्यूल रिफिल करने का टेंशन खत्म हो जाता है। और आप बेफिक्र होकर अपने सफर और ट्रिप का आनंद ले सकते हैं।

क़ीमत और वेरिएंट :

कंपनी ने Kia Carens के कुल 19 वेरिएंट्स को उपलब्ध कराया है। जो आपको अलग अलग फीचर्स और अलग अलग प्राइस सेगमेंट में देखे को मिलेगा। इसकी कीमत ₹10.60-19.70 लाख तक है। जिसमें से 7 वेरियंट्स डीज़ल और 12 वेरियंट्स पेट्रोल इंजन के है। डीजल इंजन के सबसे बेस मॉडल (Kia Carens Premium Diesel) की एक्स शोरूम कीमत ₹12.73 लाख है वहीं इसके टॉप मॉडल (Kia Carens Luxury Plus Diesel) की एक्स शोरूम कीमत ₹19 लाख है।

बात करें इसके पेट्रोल वेरिएंट के बेस मॉडल की तो (Kia Carens Premium Petrol) की एक्स शोरूम कीमत ₹10.60 लाख और टॉप मॉडल (Kia Carens X-Line DCT) की एक्स शोरूम कीमत ₹19.70 लाख रुपए है। वहीं Kia Carens 2025 मॉडल की लॉन्च डेट की बात करें तो ये अगले महीने 8 मई को भारतीय मार्केट में एंट्री मारने वाली है।

निष्कर्ष – दोस्तों अपने इस लेख में Kia Carens के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसमें आपने इंजन, वेरिएंट, कीमत, परफॉर्मेंस, माइलेज, और कार से जुड़े अन्य तथ्यों को विस्तार से जाना है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी देखें –
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top