Jeep Wrangler : स्टाइल, ताकत, परफोर्मेंस और टेक्नोलॉजी का बेजोड़ संगम

Jeep Wrangler – भारत के ऑटोमोबाइल बाजार और युवाओं के बीच आज कल SUV और 4×4 गाड़ियों का बहुत क्रेज़ है। सोशल मीडिया पर और रियल लाइफ में भी लोग SUV को इसलिए खरीदना चाहते हैं ताकि वो अपना रोला और दबदबा बना सके। इसके लिए वो लोग या तो महिंद्रा Thar खरीदते हैं या टोयोटा फॉरच्यूनर। जिससे जब वो सड़क पर गाड़ी लेके चले तो लोग उनको देखते ही रहे।

Jeep Wrangler

महिंद्रा थार और टोयोटा फॉरच्यूनर की मार्केट गिराने भारत में आई है Jeep Wrangler जो कि विदेशों में एक ऑफ रोडिंग का बादशाह माना जाता है। जो काफ़ी ताकतवर इंजन, बेहतर से बेहतर परफोर्मेंस, धांसू लुक, 4×4 और फीचर्स से लैस है। अगर आप भी ऐसी गाड़ी ढूंढ रहे हैं जो शहर की चिकनी सड़क और पहाड़ी इलाकों का पथरीला रास्ता सभी पर बड़े आराम से चले। आइए इस आर्टिकल में हम Jeep Wrangler के बारे में सभी जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

धांसू लुक और दमदार रोड प्रेजेंस :

Jeep Wrangler में की बोल्ड डिज़ाइन और स्टाइलिश एक्सटीरियर इसको और भी पावरफुल और दमदार लुक प्रोवाइड करता है। कई लोगों को पहली नज़र तो ये महिंद्रा Thar Roxx लगने लगता है। क्योंकि महिंद्रा थार का डिजाइन भी इससे ही इंस्पायर्ड है। जीप की सभी गाड़ियों के फ्रंट ग्रील में ऐसा ही डिजाइन देखने को मिलता है। इसका रफ और मस्क्युलर बॉडी शेप रोड पर हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। वहीं इस SUV को ऑफ रोडिंग के लिए ही बनाया गया है।

इसकी सबसे ख़ास बातों में से एक ये है कि इसका दरवाज़े और रूफ को हटाया जा सकता है। जिससे और भी खुलापन जाहिर होता है और पहाड़ों की वादियों और घाटियों में एडवेंचर का मज़ा और भी एन्हांस हो जाता है। और ब्लैक सिल्वर ग्रील, ग्रे ग्रील, यूनिक फ्रंट और रियर बंपर्स, और 18 इंच के एलॉय व्हील इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। इसके अलावा इसके इंटीरियर में एडजेस्टेबल हैडलैंप, रियर विंडो वाइपर, वॉशर, डिफॉगर, इंटीग्रेटेड एंटीना, रूफ रेल्स, फ्रंट और रियर फोग लाइट्स, मैनुअल बूट ओपनिंग, LED DRLs, हैडलाइट, टेलाइट्स, फोग लैंप्स जैसे कई फीचर दिए गए हैं।

टेक्नोलॉजी जो एडवेंचर के लिए बनाए गए :

Jeep ऑटोमोटिव कंपनी ने इस जबरदस्त SUV को एडवेंचर लवर्स के लिए ही बनाया है। इसलिए ये केवल लुक्स तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें एडवेंचर और ऑफ रोडिंग टेक्नोलॉजी को भी इंस्टॉल किया गया है। जिसकी मदद से ये जबरदस्त ऑफ रोडिंग परफोर्मेंस देता है। जिससे ये कठिन रास्तों जैसे पथरीला, खीचड़, या पानी भरा रास्ता सभी पर बड़े आराम और सहजता से दौड़ने के काबिल हो जाता है। इसमें Rock-Trac 4×4 सिस्टम, TRULOC डिफरेंशियल और इलेक्ट्रॉनिक स्वे बार डिस्कनेक्ट टेक्नोलॉजी इसके ऑफ रोडिंग को अलग लेवल तक ले जाती है। वहीं इसमें 237mm का बड़ा ग्राउंड क्लियरेंस और Dana 44HD एक्सेल को दिया गया है।

आरामदायक इंटीरियर :

इस SUV का इंटीरियर ठीक किसी लग्जरी गाड़ी के जैसा दिखता है। और काफी आरामदायक इंटीरियर होने की वजह से जब लोग इसके अंदर केबिन में बैठते हैं तो उनको काफी कंफर्टेबल और आराम फिल होता है। नप्पा लैदर सीट्स, लेटगरेट सॉफ्ट टच, लैदर फिनिश डैशबोर्ड, लैदर रैपड स्टीयरिंग, ग्लोब बॉक्स, लैदर रैपड गैर शिफ्टर जैसे फीचर्स इसमें प्रीमियमनेस को और भी बढ़ा देता है। इसके लिए कई सारे कंफर्टेबल फीचर्स दिए गए हैं।

पावरफुल इंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस :

Jeep Wrangler में कंपनी ने 2.0 लीटर GME T4 1995 cc का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 268.20bhp का पावर और 400nm टॉर्क जेनरेट करता है। जो इसके ऑफ रोडिंग के लिए काफी आवश्यक है। साथ ही 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन इसके ओवरऑल परफोर्मेंस, ड्राइविंग क्वालिटी और एक्सपीरियंस को और भी स्मूद और आसान कर देता है। और 4×4 ड्राइव टाइप से ये SUV और ज्यादा ताकतवर बन जाती है।

Jeep Wrangler

माइलेज भी है काफी अच्छा :

बात करें इसके माइलेज की बात करें तो ARAI के अनुसार Jeep Wrangler 11.4 Kmpl का अच्छा खासा माइलेज देता है। क्योंकि एक ऑफ रोडिंग SUV से इतना माइलेज मिलना आसान नहीं होता। और जीप ये अपने गाड़ी में दे रहा है ये काफी अच्छी बात है। और गाड़ी एक ही पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आता है, जिससे ये माइलेज अच्छा है। और 81 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे जब कहीं ट्रिप या पिकनिक मनाने कहीं वादियों में जा रहे हों तो एक बार फ्यूल टैंक फूल करने पर आराम से सफर किया जा सकता है। और पहाड़ी इलाकों में फ्यूल रिफिल करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।

कंफर्टेबल टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स :

Jeep Wrangler में आपको बाकी गाड़ियों की तरह कई सारे कंफर्टेबल और एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं। जो अंदर बैठने वाले लोगों को काफी कंफर्ट और आराम महसूस कराता है। ये फीचर्स ख़ास तौर से उन जैसे लोगों को काफी पसंद आएगी जो एडवेंचर के साथ SUV में कंफर्टेबल ड्राइव भी करता चाहते हैं। इसके इंटीरियर में 12.3 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, टेकोमीटर, पॉवर स्टीयरिंग, फ्रंट और रियर AC वेंट्स, हीटर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, एयर क्वालिटी कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूस कंट्रोल, रियर रीडिंग लैंप, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, फ्रंट USB चार्जिंग पोर्ट, कूल्ड ग्लोब बॉक्स, ऑटोमेटिक हैडलैंप, वॉयस कमांड्स, रियर AC वेंट्स, जैसे आरामदायक फीचर्स शामिल है।

एंटरटेनमेंट –

साथ ही मनोरंजन के लिए रेडियो, इंटीग्रेटेड 2DIN Audio, ब्ल्यूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी, 8 स्पीकर, एप्पल कार प्ले/एंड्रॉयड ऑटो और 12.3 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जिसमें आप यूट्यूब, Netflix, अमेजॉन प्राइम, वीडियो गेम्स और किसी भी मूवी/वेब सीरीज का आनंद उठा सकते हैं।

सेफ्टी में कोई कमी नहीं :

Jeep Wrangler न केवल स्टाइलिश, पावरफुल, स्मार्ट फीचर्स और एडवेंचर के लिए बनाया गया SUV है बल्कि इसके अंदर काफी सारे स्मार्ट सेफ्टी टेक्नोलॉजी भी दिए गया है जो कि शहरों और रोड्स पर चलने के समय आपको सुरक्षित रखता है। चाहे वो Level 2 ADAS Technology हो, 360⁰ कैमरा हो, 6 एयरबैग्स हो या एंटी थेफ्ट अलार्म सभी प्रकार के सेफ्टी फीचर्स को Jeep Wrangler में लगाया गया है। जो निम्नलिखित है –

  • 360 ⁰ कैमरा
  • ABS (Anti-locking Breaking System)
  • ब्रेक एसिस्ट
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • चाइल्ड सेफ्टी लॉक
  • सीट बेल्ट वार्निंग
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  • TPMS (Tyre Pressure Monitoring System)
  • 6 एयरबैग्स (ड्राइवर, पैसेंजर, साईड)
  • कर्टन एयरबैग
  • इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD)
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • डोर अज़ार वार्निंग
  • इंजन इमोबिलाइजर
  • स्पीड अलर्ट
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
  • एंटी पिंच पावर विंडो
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
  • हिल एसिस्ट
  • हिल डिसेंट कंट्रोल

ADAS Technology –

आज के मॉडर्न जमाने में जो भी नई गाड़ी आती है उसमें ADAS होना अनिवार्य सा हो गया है। जो लोग भी नई गाड़ी खरीदतें हैं वो उसके सेफ्टी में ADAS Technology को जरूर खोजते हैं। Jeep Wrangler में भी कंपनी ने Level 2 ADAS फीचर को दिया है। जिसमें फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, एडॉप्टिव क्रूस कंट्रोल और एडॉप्टिव हाइट बीम एसिस्ट जैसे फीचर शामिल है। जिससे ड्राइविंग को बेहतर और सुरक्षित बनाए रखने में मदद करता है।

Jeep Wrangler

डायमेंशन और कैपेसिटी :

Jeep Wrangler की लंबाई 4867mm, चौड़ाई 1894mm और ऊंचाई 1853mm है। 5 सीटर इस SUV में आपको 5 दरवाज़े देखने को मिल जाते हैं। साथ ही इस बड़े से बॉडी से इसका रोड प्रेजेंस काफी जबरदस्त हो जाता है। वहीं, 223mm ग्राउंड क्लियरेंस और 3007mm व्हील बेस है, जिससे गाड़ी का खड़ी रहती है तो इसका स्टैंड लुक काफी मस्क्युलर और दमदार लगता है। साथ ही इसमें 192 लीटर का बूट स्पेस और 81 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

क़ीमत और वेरिएंट :

जीप कम्पनी के तरफ से भारत में केवल Jeep Wrangler के पेट्रोल इंजन ऑप्शन को ही लॉन्च किया गया है। जिसमें केवल 2 वेरियंट्स को दिया गया है। जिसको नीचे देख सकते हैं।

VARIANTS – Jeep Wrangler UnlimitedPRICE
Ex-Showroom Price Rs. 67,65,000
RTORs. 6,76,500
InsuranceRs. 2,90,097
OthersRs. 67,650
On Road Price in KolkataRs. 77,99,247*
VARIANTS – Jeep Wrangler RubiconPRICE
Ex-Showroom Price Rs. 71,65,000
RTORs. 7,16,500
InsuranceRs. 3,05,522
OthersRs. 71,650
On Road Price in KolkataRs. 82,58,672*

निष्कर्ष – दोस्तों अपने इस लेख में Jeep Wrangler के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसमें आपने इंजन, वेरिएंट, कीमत, परफॉर्मेंस, माइलेज, और कार से जुड़े अन्य तथ्यों को विस्तार से जाना है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी देखें –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top