BMW XM – हर किसी का सपना होता है कि उसके पास अपना खुद का एक कार हो, जो न सिर्फ सफ़र करने का एक जरिया हो बल्कि हर मोड़ पर एक रॉयल्टी और बेहतरीन एक्सपीरियंस दे। साथ ही उसमें ऐसे कंफर्टेबल फीचर्स और प्रीमियम इंटीरियर हो जो आपको और आपके फैमिली को एक अच्छा और आरामदायक सफर का मज़ा दे सके तो पेश है आपके लिए BMW की X Series सेगमेंट की BMW XM.

एक लग्ज़री SUV होने के नाते इसमें आपकी वो सभी रिक्वायरमेंट फिट बैठते हैं जो आपको चाहिए। चाहे वो पावरफुल इंजन, प्रीमियम इंटीरियर, स्मार्ट्स सेफ्टी फीचर्स, एडवांस कंफर्टेबल फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन हो सभी BMW XM के अंदर देखने को मिलेगा। BMW की इस फ्लैगशिप SUV को देखने से किसी स्पोर्ट्स कार की तरह लगता है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको BMW XM के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं।
पावरफुल इंजन के साथ हवा जैसी रफ़्तार :
BMW XM में भी कंपनी ने अपने बाकी गाड़ियों की तरह ही काफी पावरफुल इंजन दिया है। इसमें 4395 cc का 4.4 लीटर S68 ट्विन टर्बो V8 8 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये काफी मजबूत और पावरफुल इंजन 643.69bhp का पावर और 800nm का टॉर्क जेनरेट करता है। और ये SUV 4×4 है, जिससे ये शहर की चिकनी सड़क हो या पहाड़ी इलाकों का पथरीला रास्ता सभी पर दमदार परफोर्मेंस देता है। साथ ही इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है, जिससे इसकी ड्राइविंग क्वालिटी, एक्सपीरियंस और परफोर्मेंस और भी एन्हांस हो जाता है।
इस पावरफुल इंजन की बदौलत ये गाड़ी महज़ 4.3 सेकंड्स में 0-100 की रफ्तार पकड़ लेता है। और करीब 270 km की धांसू टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है। साथ ही BMW XM 25.7 किलोवाट का बैटरी पैक इसको एक हाइब्रिड कार बनाती है। और इस बैटरी पावर से आप इसे पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोड में चला सकते हैं। और इलेक्ट्रिक मोड में ये SUV 140 kmph की स्पीड तक जा सकती है। और 3 ड्राइव मोड मिलता है। जिससे अपनी परिस्थिति के हिसाब से मोड सिलेक्ट करके चला सकते हैं। जिससे शहरों और हाइवे में चलाने में चलने के लिए एकदम परफेक्ट है।
फ्यूल और माइलेज भी अच्छा :
यह SUV न सिर्फ लग्ज़री और पावरफुल है बल्कि इसका पावरफुल इंजन काफी बेहतरीन माइलेज देता है। जो किसी भी लग्जरी गाड़ी के लिहाज़ से सबसे ज्यादा है। ये गाड़ी 61.9 kmpl का जबरदस्त माइलेज देता है। BMW XM एक हाइब्रिड कार होने के चलते ही ये इतना अच्छा माइलेज प्रोवाइड कर रहा है। जिससे ये गाड़ी चलाने वाले के जेब पर कम दबाव पड़ेगा और कहीं इसका फ्यूल खत्म भी हो गया तो इलेक्ट्रिक मोड ऑन करके आराम से सफर किया जा सकता है।

स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक :
BMW XM का एक्सटीरियर डिज़ाइन ऐसा है कि हर किसी का पहली नजर में ही दिल जीत ले और अगर आप एक रियल कार लवर हैं तो इसका डिज़ाइन भी आपको काफी पसंद आया होगा। इसका गोल्ड ऑन ग्रीन फिनिश, शार्प कट्स, स्पोर्टी और मस्क्युलर लुक इसको एक जबरदस्त रोड प्रेजेंस और अन्य गाड़ियों से अलग बनाती है। जिससे जब भी इसको लेकर आप रोड निकलेंगे तो लोग मुड़ मुड़ कर आपको देखेंगे। साथ ही इसके एक्सटीरियर में 23 इंच एयरो व्हील, 4 क्वाड एग्जॉस्ट सिस्टम, टिंटेड ग्लास, एडजेस्टेबल हैडलैंप, रियर स्पॉइलर, इंटीग्रेटेड एंटीना, क्रोम ग्रील, पैनारोमिक सनरूफ, LED DRLs, हैडलैंप, टेलाइट्स जैसे कई सारे फीचर्स हैं।
इंटीरियर में लग्ज़री और प्रीमियम का अहसास :
इस लग्ज़री SUV का जैसे बाहरी लुक काफी आकर्षक है वैसे ही इसके अंदर बैठने पर लग्जरी और प्रीमियमनेस का जो अहसास होता है, वो काफी सुकून भरी और आरामदायक होता है। कार्बन फाइबर और सॉफ्ट लैदर टच, वेंटिलेटेड क्वीलटेड लैदर सीट्स, 100 LED ambient light और कर्व्ड कनेक्टेड टचस्क्रीन आपको एक रॉयल और रईसी का अहसास देगा। BMW XM इसके X Series सेगमेंट का सबसे लेटेस्ट और लग्जरियस SUV है।
कंफर्टेबल और एडवांस फीचर्स :
इसके इंटीरियर में लोगों के कंफर्ट के लिए ऐसे ऐसे एडवांस फीचर्स का उपयोग किया गया है जो इसको एक परफेक्ट लग्जरी फ़ैमिली कार बनाती है। BMW XM के इंटीरियर में 14.9 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, टेकोमीटर, पॉवर स्टीयरिंग, फ्रंट और रियर AC वेंट्स, हीटर, नेविगेशन सिस्टम, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, 4 ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूस कंट्रोल, रियर रीडिंग लैंप, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, फ्रंट USB चार्जिंग पोर्ट, कूल्ड ग्लोब बॉक्स, ऑटोमेटिक हैडलैंप, वॉयस कमांड्स, पैडल शिफ्टर, बैटरी सेवर जैसे लग्ज़री फीचर्स शामिल है। ये सभी फीचर्स काफी काफ़ी यूजफुल और लाभदायक है जो आपको बहुत कंफर्ट फील देती है।
एंटरटेनमेंट –
साथ ही मनोरंजन के लिए रेडियो, वायरलेस चार्जिंग, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, 20 स्पीकर With 3D Audio Sound System, एप्पल कार प्ले/एंड्रॉयड ऑटो और 14.9 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जिसमें आप यूट्यूब, Netflix, अमेजॉन प्राइम, वीडियो गेम्स और किसी भी मूवी/वेब सीरीज का आनंद उठा सकते हैं।

सेफ्टी में भी है नंबर 1:
BMW XM न सिर्फ स्टाइलिश, पावरफुल, हाइस्पीड, फीचर्स और लग्ज़री ही नहीं है बल्कि BMW ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है। और इसमें कई सारे एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी को इंस्टॉल किया गया है जो हर सफर में आपको एक सुरक्षित यात्रा प्रदान करता है। इसके सारे सेफ्टी फीचर्स को आप नीचे देख सकते हैं –
- 360 ⁰ कैमरा
- ABS (Anti-locking Breaking System)
- ब्रेक एसिस्ट
- सेंट्रल लॉकिंग
- चाइल्ड सेफ्टी लॉक
- सीट बेल्ट वार्निंग
- ट्रेक्शन कंट्रोल
- TPMS (Tyre Pressure Monitoring System)
- 6 एयरबैग्स (ड्राइवर, पैसेंजर, साईड)
- कर्टन एयरबैग
- इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
- डोर अज़ार वार्निंग
- इंजन इमोबिलाइजर
- स्पीड अलर्ट
- स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
- एंटी पिंच पावर विंडो
- स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
- Head Up Display (HUD)
डायमेंशन और कैपेसिटी :
ऑटोमोबाइल कंपनी BMW ने इस SUV को काफी बड़े साइज़ में बनाया है। 23 इंच के एलॉय व्हील इसको बहुत सारा ग्राउंड क्लियरेंस देता है। और इसका स्टैंड स्टाइल को भी बेहतर बनाता है। इस 7 सीटर SUV की लंबाई 5155mm, चौड़ाई 2000mm और 1745mm की ऊंचाई के साथ इसका रोड प्रेजेंस को और ज्यादा अच्छा हो जाता है। 7 लोगों की बैठने वाले इस गाड़ी की कुल कर्ब वजन 2785 kg है।
क़ीमत ऐसी, जो लग्ज़री का लेवल बताए :
BMW XM की भारतीय बाजारों में आधुनिक तकनीकों, दमदार इंजन, प्रीमियम इंटीरियर, स्टाइलिश एक्सटीरियर और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसीलिए इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹2.60 करोड़ रुपए रखी गई है। जिससे इसकी लग्ज़री का लेवल का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। इसका केवल एक ही वेरिएंट BMW XM xDrive मार्केट में उपलब्ध है। इसके ऑन रोड प्राइस को नीचे देख सकते हैं।
निष्कर्ष – दोस्तों अपने इस लेख में BMW XM के बारे में जानकारी प्राप्त की जिसमें आपने इंजन, वेरिएंट, कीमत, परफॉर्मेंस, माइलेज, और कार से जुड़े अन्य तथ्यों को विस्तार से जाना है। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।