Range Rover : केवल 6 सेकंड में पकड़ती है 100 km/h की रफ्तार, मस्क्युलर बॉडी, एडवांस टेक्नोलोजी और स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स लैस आती है ये लग्ज़री SUV

Range Rover – एक ऐसी SUV जो अपने लग्ज़री, कंफर्ट, हाइ परफॉर्मेंस ड्राइविंग एक्सपीरियंस और पावरफुल इंजन के लिए जानी जाती है। आज के दौर के सबसे लोकप्रिय लग्ज़री SUV में से एक है। इसका डिज़ाइन, कंफर्ट, दमदार इंजन, एडवांस फीचर्स, प्रीमियम इंटीरियर और मस्क्युलर बॉडी शेप कार लवर्स को काफी पसंद है।

भारतीय बाज़ार में भी इसकी जबरदस्त डिमांड है। तो इस आर्टिकल में हम रेंजरोवर की स्पेसिफिकेशन से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे, जिसमें गाड़ी के फीचर्स, इंजन, माइलेज, स्पेस, कीमत, वेरियंट्स आदि सभी चीजें शामिल हैं तो आइए जानते हैं –

पावरफुल इंजन जो दे शानदार परफॉर्मेंस :

Range Rover को पावरफुल इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया है। जिससे यह SUV कच्ची सड़कों, हाइवे, पहाड़ी रास्तों और बारिश के मौसम में कीचड़ भरे रास्तों में भी चलने के लिए एक दम तैयार रहती है। इसमें कुछ मुख्य इंजन ऑप्शन दिए गए हैं – 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन, जो 394bhp का पावर और 550nm टॉर्क जेनरेट करता है।

3.0 लीटर डीजल इंजन, जो 346bhp का पावर और 700nm का टॉक जेनरेट करता है। 4.4 लीटर V8 इंजन, 523bhp और 750nm का टॉक जेनरेट करता है। और ये सारे इंजन ट्विन टर्बो 6 सिलेंडर इंजन है। जिससे ये केवल 6.1 सेकंड्स में 100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है।

गाड़ी को और स्मूद और पावरफुल बनाने के लिए इन सभी इंजनों में 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है और ये सारे इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में उपलब्ध है। जिससे किसी भी इंजन ऑप्शन में ये SUV काफी स्मूद और पावरफुल ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है।

फ्यूल टैंक और माइलेज :

Range Rover एक लग्ज़री SUV है, और इसका इंजन भी काफी पावरफुल दिया गया है। तो ज़ाहिर सी बात है कि अधिक पावरफुल इंजन अधिक तेल खपत करेगी। लेकिन इसमें भी आपको निराश नहीं होना है। इसके डीज़ल वेरिएंट में आपको 12-14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है वहीं, पेट्रोल वेरिएंट में 8-10 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। इसके अलावा इसका प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) मॉडल में 50-60 KM का इलेक्ट्रिक-ओनली रेंज देखने को मिलता है। जिससे Range Rover और भी ईको फ्रेंडली और फ्यूल एफिशिएंट बन जाती है।

प्रीमियम इंटीरियर और डवांस फीचर्स :

Range Rover
Range Rover Interior

किसी भी लग्ज़री कार के फीचर्स और इंजन ही उसे बाकी अन्य कारों से अलग बनाती है। इंजन की बात हो गई अब आइए इसके इंटीरियर और फीचर्स के बारे में जानते हैं। Range Rover को लग्ज़री टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स का परफेक्ट कॉम्बिनेश माना जाता है। इसके फीचर्स कुछ ये है –

  • इसमें 13.1 इंच का कर्व्ड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, जिसमें एप्पल कार प्ले एंड एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ साथ म्यूजिक، यूट्यूब, netflix, Amazon prime जैसे कई सारे प्लेटफॉर्म को देख मनोरंजन कर सकते हैं।
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जिसमें आप स्पीड, नेविगेशन, गूगल मैप, और ड्राइविंग मोड जैसी जानकारियां देख सकते हैं।
  • मर्सिडीज़ स्टाइल 34 स्पीकर मेरेडियन साउंड सिस्टम, जिसका म्यूजिक एक्सपीरियंस काफी शानदार है।
  • एडवांस एलॉय व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम, जो SUV ड्राइविंग को और ज्यादा अच्छा और हर प्रकार के सड़कों पर चलने योग्य बनती है।
  • एयर सस्पेंशन टेक्नोलॉजी, जिससे राइडिंग क्वालिटी और कंफर्ट और भी बढ़ जाता है
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, जिससे केबिन का तापमान अपने आप ही सेट हो जाता है।

इसके अलावा पावर स्टीयरिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूस कंट्रोल، रियर AC वेंट्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, कीलेस एंट्री, फ्रंट और रियर USB चार्जिंग पोर्ट, लेन चेंज इंडिकेटर इत्यादि कई और ढेर सारे लग्ज़री और एडवांस फीचर्स से लैस है इसका प्रीमियम इंटीरियर ।

एक्सटीरियर में है मस्क्युलर लुक :

Range Rover
Range Rover Exterior

बात किया जाए रेंज रोवर के एक्सटीरियर डिज़ाइन की तो Land Rovar कंपनी ने इसे एक दमदार और पावरफुल SUV बनाने के लिए इसके ओवरऑल बॉडी को मस्क्युलर लुक दिया है। जिससे इसका रोड प्रेजेंस काफी जबरदस्त है। इसके एक्सटीरियर में पैनोरमिक सनरूफ, LED DRLs, हैडलैंप, टेललाइट्स, फॉगलैंप्स, हैंडफ्री इलेक्ट्रिक बूट ओपनिंग, प्रोजेक्टर हैडलैंप, क्रोम ग्रील, 18 इंच एलॉय व्हील, रियर विंडो वॉशर और डिफॉगर जैसे अन्य कई सारे फीचर्स शामिल हैं।

स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स, सुरक्षा से कोई समझौता नहीं :

Jaguar Land Rovar कार कंपनी अपने मज़बूत और सुरक्षित गाड़ियों के लिए जानी जाती है। और उन्होंने रेंज रोवर में भी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया है। इसके एडवांस सेफ्टी फीचर्स ही इसे सुरक्षित कारों में से एक बनती है। इसमें ABS (एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम), ब्रेक एसिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, 6 एयरबैग्स, डे एंड नाइट व्यू मिरर, कर्टन एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अज़ार वार्निंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर कैमरा विद गाइडलाइंस, एंटी थेफ्ट डिवाइस, स्पीड अलर्ट, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर विंडो, ब्लाइंड स्पॉट कैमरा, हिल एसिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और 360⁰ कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी फीचर्स मिलता है।

कीमत और वेरिएंट :

इस लग्ज़री SUV की कीमत इसके लग्जरीयस एक्सपीरियंस, एडवांस फीचर्स, प्रीमियम इंटीरियर, स्मार्ट्स सेफ्टी के ऊपर तय होती है। इसके कुल 3 वेरियंट्स बाज़ार में उपलब्ध है, जिसमें इसके पहले वेरिएंट (Land Rover Range Rover 3.0i Diesel LWB HSE) की कीमत (एक्स शोरूम) 2.40 करोड़ रुपए है वहीं इसके दूसरे वेरिएंट (Land Rover Range Rover 3.0 I LWB Autobiography) की कीमत (एक्स शोरूम) 2.70 करोड़ रुपए है। और इसका तीसरा सबसे महंगा वेरिएंट (Land Rover Range Rover SV Ranthambore Edition) (एक्स शोरूम) 4.98 करोड़ रुपए तक है।

निष्कर्ष – दोस्तों आपने इस आर्टिकल में शुरू से लेकर अंत तक Range Rover के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की है। जिसमें आपने फीचर्स, प्रीमियम इंटीरियर, स्मार्ट्स सेफ्टी फीचर्स, एक्सटीरियर डिज़ाइ, कीमत और वेरिएंट के बारे में विस्तार से जाना है। अगर आपको यह इंफॉर्मेशन पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी पढ़े –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top