Travis Scott India Tour : भारत में करेंगे पहली बार परफॉर्म, कब, कहाँ और कितनी होगी Ticket Price ?

Travis Scott India Tour : ग्लोबल रैप आइकन Travis Scott भारत में अपने पहले परफॉर्मेंस के करने का ऐलान कर चुके हैं। ग्लोबल सिंगर और रैपर ट्रैविस स्कॉट अपने सर्कस मैक्सिमम वर्ल्ड टूर के एक हिस्से के रूप में दिल्ली शहर में भारत में अपना पहला कंसर्ट प्रदर्शीत करेंगे । भारत में उनके कंसर्ट की खबर से फैंस के अंदर ये जानने का बेसब्री से इंतजार है कि आखिर ये कंसर्ट कब और कहां होगा ? और साथ ही फैंस के बीच कंसर्ट के टिकट प्राइस जानने की भी आशा है। आइए इस आर्टिकल में आपको ट्रैविस स्कॉट के कंसर्ट से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान करते हैं ।

Travis Scott India Tour

कब और कहां होगी कंसर्ट ?

मल्टी नेशनल मेगा रैपर और सिंगर ट्रैविस स्कॉट अपने सर्कस मैक्सिमम वर्ल्ड टूर के तौर पर भारत में भी अपना कंसर्ट परफॉर्म करेंगे । Travis Scott India Tour के तहत वो राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 18 अक्टूबर 2025 को भारत में अपना पहला कंसर्ट प्रदर्शीत करेंगे।

Travis Scott India Tour
Travis Scott यहीं होगा कॉन्सर्ट

भारत में अपने भव्य डेब्यू के साथ वो इस कंसर्ट में वो अपने सबसे फेमस और वायरल सॉन्ग्स और रैप्स जैसे सिको मोड, गूज़बंप्स, हाइएस्ट इन थे रूम और सबसे सनसनी वायरल फि!एन को अपने फैंस के आगे परोसेंगे। वो अपने हाई-एनर्जी परफॉरमेंस, मोश-पिट एंथम और इमर्सिव स्टेज प्रोडक्शंस के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। यह डेब्यू हिप-हॉप लवर प्रशंसकों के लिए एक ऐतिहासिक रात बन जाएगी।

Travic Scott Concert Ticket Price : इतनी होगी टिकट की कीमत

ट्रैविस स्कॉट मई के महीने में कतर की राजधानी दोहा में अपना परफॉर्मेंस दिखाने के लिए तैयार हैं। इसी के साथ इंडिया टूर के खबर से फैंस जल्द से जल्द टिकट बुक करने की सोच रहे हैं । तो आपको बता दें कि उनके कंसर्ट की के टिकट की कीमत बुक माई शो पर 3,500 रुपए से 30,000 रूपए तक है । जिन्हें कंसर्ट में हिस्सा लेना है वो जल्द ही टिकट बुक कर लें क्योंकि टिकट की प्राइस भी काफी बढ़ सकती है ।

Travis Scott India Tour
Travis Scott – Ticket Price

Travis Scott India Tour कंसर्ट की अन्य जानकारी :

कॉन्सर्ट से सम्बंधित आवशयक जानकारियां जो आपको जाननी बहुत जरुरी है

  • ये कंसर्ट 18 से 19 अक्टूबर यानि शनिवार और रविवार की रात को परफॉर्म किया जाएगा ।
  • जिसमें ट्रैविस स्कॉट सारे सॉन्ग्स को इंग्लिश में गायेंगे।
  • इस कंसर्ट में 10 साल के अधिक उम्र के बच्चे ही एलाऊ किया गया है। उससे कम उम्र के बच्चे को लाना सख़्त मनाही है । क्योंकि इस कंसर्ट में काफ़ी भीड़ भाड़ होगी और बहुत हल्ला मचेगा और फैंस उनके गाने पर पागल होकर नाचते गाते हैं ।
  • ये कंसर्ट लगभग 5 घंटे से ज्यादा समय तक प्रदर्शित होगी। हिप हॉप लवर्स के बीच अभी से ही इस कंसर्ट को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है।

टिकट प्राइस बाई सिटिंग पोजिशन :

Travis Scott India Tour कंसर्ट के टिकट की बात करें तो बैठने के पोजीशन के आधार पर टिकट की कीमत 3500 रुपए से 30000 रुपए तक रखी गई है । आइए जानते है टिकट प्राइस बाई सिटिंग पोजिशन के बारे में –

स्टेडियम को 3 भागों में बांटा गया है 1. Ground Standing 2. Stadium Seating ( Lounge ) 3. Stadium Seating

Ground Standing :

  • खुले मैदान (स्टेडियम ग्राउंड) में दो कैटेगरी है। पहला गोल्ड और दूसरा सिल्वर।
  • गोल्ड स्टेज के दोनों साइड पर है लेफ्ट और राइट गोल्ड और दोनों के टिकट का प्राइस 15,000 रुपया है ।
  • सिल्वर बाकी बचा ग्राउंड है, जिसके टिकट की कीमत 6,500 रुपए है ।

नोट :- 16 साल से कम उम्र के बच्चों को ग्राउंड में आना सख़्त माना है ।

Stadium Seating :

  • स्टेडियम सिटिंग को A और B कैटेगरी में डिवाइड किया गया है ।
  • स्टैंड A, A3 से शुरू होकर A29 तक है
  • A4 से A10 और A22 से A28 तक का प्राइस 8,000 रुपए है।
  • A3 और A29 तक 7,000 रुपए है ।
  • स्टैंड B, B4 से लेकर B41 तक है ।
  • B4, B5 और B40, B41 तक का प्राइस सबसे कम 3,500 रुपए है।
  • B6 से B16 और B29 से B39 तक 4,500 रुपए टिकट की प्राइस है ।
  • वहीं B17 से B28 तक 4,000 रुपए है।

Stadium Seating (Lounge)

  • इसमें A12 से A20 तक सबसे महंगे टिकट प्राइस रखे गए हैं ।
  • इस लाउंज एरिया में एक टिकट की कीमत 30,000 रुपए है ।
  • इसमें कई सारी सुविधाएं है –
  1. स्टैंड A के first floor में स्टेडियम की सीटिंग
  2. मंच का बेहतरीन मनोरम दृश्य
  3. खाने के लिए असीमित स्वादिष्ट भोजन और पीने के लिए अल्कोहल-कोल्ड ड्रिंक्स शामिल हैं
  4. कंसर्ट के लिए समर्पित प्रवेश लेन
  5. समर्पित प्री-फंक्शन क्षेत्र जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएगी

निष्कर्ष – दोस्तों आपने इस आर्टिकल में Travis Scott India Tour के बारे में सबकुछ जानकारी प्राप्त कर ली है। जिसमे आपने ये जाना की वो भारत में अपना पहला कॉन्सर्ट, कब और कहाँ करेंगे साथ ही कितनी होगी Ticket Price ? इस सवाल के जवाब को भी विस्तार से जाना है। अगर आपको यह जानकारी पसद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ये भी पढ़े –
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top