Rachin Ravindra Net Worth 2025: जाने कितने करोड़ के मालिक है रचिन रविंद्र।

Rachin Ravindra Net Worth 2025

Rachin Ravindra Net Worth 2025: पचीस साल रचिन रविंद्र नूज़ीलैण्ड के खिलाडी है दरअसल रचिन रविंद्र भारतीय मूल के है, उनकी नेटवर्थ अनुमानित  2 मिलियन डॉलर है। आइये जानते हैं रचिन रविंद्र के बारे ।

Rachin Ravindra कौन है?

रचिन रविंद्र नूज़ीलैण्ड के एक खिलाडी है, जिनका जनम नूज़ीलैण्ड के वेलिंग्टन शहर में हुआ वैसे तो ये भारतीय मूल के है , उनके माता पिता बंगलुरु के रहने वाले है और नूज़ीलैण्ड जा कर बस गए थे। 18 नवम्बर 1999 को रचिन रविंद्र का जन्म हुआ। उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति पेशे से एक सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट हैं।

रचिन रविंद्र ने 5 साल के उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था , रचिन ने 2021 में टेस्ट, और 2023 में वनडे में डेब्यू किया था, और अपना शानदार प्रदर्शन से बहोत ही कम समय में बहोत अच्छी पहचान बनाने में कामयाब रहे।

Rachin Ravindra Net Worth 2025

जहा तक उनकी नेटवर्थ की बात की जाये तो उनका नेटवर्थ कई रिपोर्ट के अनुसार 2 मिलियन डॉलर ( रुपयों में करीब 16 करोड़) के आस पास , उनका कमाई का जरिया अभी तो सिर्फ क्रिकेट ही है , अभी वो क्रिकेट की दुनिया में नए नए है बाद में उनके नेटवर्थ में इज़ाफ़ा देखने को मिल सकता है।

उनकी मैच फीस की बार करे तो उन्हें हर टेस्ट मैच के लिए लगभग 8 लाख  और वनडे के लिए 3 लाख  और हर टी 20 के लिए लगभग 2 लाख रूपए मिलता है। ऐसे कर के वो सालाना लगभग 1 करोड़ से ज्यादा सिर्फ मैच फीस से कमाते है। और फ़िलहाल कुछ इनकम उनके सोशल मीडिया के द्वारा ब्रांड इंडोरमेन्ट्स से हो जाती है।

ये भी पढ़े – Virat Kohli Net Worth, जानिए कितनी है विराट कोहली की कुल संपत्ति।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top