Bihar Board New Update – दोस्तों बिहार एग्जामिनेशन बोर्ड ने एक बार फिर से 12th एग्जाम के लिए ड्रेस कोड में संसोधन कर दिया है, बिहार बोर्ड का ड्रेस कोड को लेकर यह तीसरा अपडेट है। पहले अपडेट में बिहार बोर्ड ने जूता मोजा पहन कर आने से रोक लगा दी थी , उसके बाद दूसरे अपडेट में ठंठ को देखते हुए 5 तारीख तक जूते मोज़े पहनने की छूट दी थी, लेकिन अब 4 तारीख के रात में बिहार बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल के द्वारा नया अपडेट दिया है जिसमे फिर से जूते मोज़े को प्रतिबंधित कर दिया है।
6 फरवरी से एग्जाम में जूते मोज़े पहनने पर लगाई रोक।
बिहार एग्जामिनेशन बोर्ड ने जब पिछली बार मौसम को देखते हुए 1 से 5 फरवरी तक जूते मोज़े पहनने की आज़ादी दी थी उस दिशानिर्देश में यह भी कहा गया था के ठंठ को देखते हुए 5 तारीख के बाद का दिशा निर्देश दिया जायेगा जो की अब नया अपडेट आ चूका है।
नया गाइडलाइंस में लिखा है के –
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले क्षात्र /क्षात्राओं , उनके अभिभावक परीक्षा केन्द्रो के केंद्राधीक्षक, जिलों में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी ,सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( माध्यमिक शिक्षा ) जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी के लिए आवश्यक सुचना।
विज्ञप्ति संख्या पी ,आर 30 / 2025 के द्वारा सभी सम्बंधित को सूचित किया जाता है की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के दिनांक 01 /02 /2025 से 05 / 02 / 2025 तक आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों का जूता मोजा पहन कर परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी गयी थी, तथा दिनांक 5 / 02 / 2025 के पश्च्यात इस सम्बन्ध में पुनः समीक्षा कर आवस्यकता अनुसार निर्णय लिया जाना था
2 . एतद द्वारा सूचित किया जाता है की मौसम में सुधार को देखते हुए इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के दिनांक 6 / 02 / 2025 से 15 / 02 / 2025 तक आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता मोजा पहन कर आना सर्वाधा वर्जित रहेगा , अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/CqcYfewwzk
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) February 4, 2025
ये भी पढ़े – Bihar Board 12th Exam 2025: BSEB ने 12th परीक्षा में जूते मोजे पहनने पर फिर प्रतिबंध लगा दिया है।