BSEB Board Exam 2025: नक़ल रोकने के लिए शख्त हुवा बिहार बोर्ड, जूते मोज़े पहनने वाले को नहीं मिलेगी एंट्री। परीक्षा से पहले जान ले नया नियम।

BSEB Board Exam 2025

BSEB Board Exam 2025 –  बिहार बोर्ड का परीक्षा 1 फ़रवरी से शुरू हो रही है जोकि पहले 12 वी की परीक्षा उसके बाद 10वी का परीक्षा शुरू होने वाला है। ऐसे में बिहार बोर्ड ने कुछ नया नियम परीक्षार्थियों के लिए लागु किया है।

खबर विस्तार से –

बिहार बोर्ड 12 परीक्षा जो की 1 फरवरी से होने वाली ह, और ये 15 फरवरी तक चलेगा उसके बाद 17 तारीख से 10 बोर्ड का परीक्षा होने वाली है। ऐसे में बिहार बोर्ड ने पहले अपडेट दिया था के अगर कोई परीक्षार्थी जूते मोज़े पहन कर आते है तो उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा, क्युकी पहले भी यह हो चूका है के परीक्षार्थी जूते मोज़े में नक़ल सामग्री छुपा कर लाते है। ऐसे में बिहार बोर्ड सख्त हो गया है। यह नियम नक़ल रोकने और परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए लिया गया है।  निर्देश में साफ कहा गया है के परीक्षार्थी केवल हवाई चप्पल या सैंडल पहन कर ही परीक्षा सेंटर पर आये ,

आपको बता दे की इस साल BSEB के लगभग 12.90 लाख छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे। बिहार में 1,500 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। समय की पाबंदी और अनुशासन बहुत जरूरी है।

परीक्षा सेंटर पर इन चीजों की मनाही होगी –

परीक्षा सेंटर पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे , मोबाइल , ब्लूटूथ , स्मार्ट वाच और कोई भी संदिग्द चीज जिससे नक़ल होने की सम्भावनाएं हो वो गैजेट्स वर्जित किया गया है।

बिहार बोर्ड ने जूते मोज़े पर बदला अपना फैसला –

BSEB Board Exam 2025-  बिहार बोर्ड ने ड्रेस कोड पर अपना फैसला बदल दिया है , पुराने नियम के अनुसार कैंडिडेट्स को जूते मोज़े पहन कर परीक्षा केंद्र पर आने को मनाही था , जैसा की आपने ऊपर न्यूज़ पढ़ चुके है, लेकिन अब बिहार बोर्ड ने अब नया गाइडलाइन जारी किया है।

BSEB कक्षा 12वीं छात्रों को मिली जूते-मोजे पहनने की अनुमति।

बिहार बोर्ड ( BSEB ) ने ठंड को देखते हुए एवं किसी भी क्षात्र को कोई ठंड से परेशानी न हो इसी लिए कुछ दिन के लिए अपना दिशा निर्देश में बदलाव कर दिया है। अब परीक्षार्थी 1 से लेकर 5 फरवरी तक जूते मोज़े पहन कर परक्षा केंद्र पर आ सकते है। उसके बाद ठंड को देखते हुए 5 तारीख के बाद का दिशा निर्देश जारी किया जायेगा। 

ये भी पढ़े – Bihar DElEd 2025 Registration बढ़ाई गयी आवेदन की तिथि, अब इस तारीख तक भर सकते है फॉर्म

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top